Categories: राजनिति

UP Chunav के तीसरे चरण में भी दागियों का बोलबाला… करोड़पतियों की लंबी लिस्ट

Published by
UP Chunav

UP Chunav : अगर भारतीय राजनीति से यह अपेक्षा की जाये कि वह राजनीति को दागियों से मुक्त रखे तो यह महज एक स्वप्न होगा क्योंकि राजनीति स्वयं दागियों के हाथ मे है,और आपने एक बात तो सुनी ही होगी कि,चोर-चोर मौसेरे भाई.. ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के चुनाव में हो रहा है जहाँ सब कुछ बदल रहा है पर दागी प्रत्याशियों का स्थान नहीं बदल रहा,आज बताते हैं कि तीसरे चरण में कितने दागियों को जगह मिली है।

प्रतिशत हैं दागी प्रत्याशी

UP Chunav तीसरे चरण के चुनाव में कुल 623 प्रत्याशी मैदान में हैं और इनमें से 135 के ऊपर आपराधिक मामलों की घोषणा की है अर्थात लगभग 22 प्रतिशत प्रत्याशी हैं जो दागी हैं और इन्हें प्रत्याशी बनाकर जबरन जनता के सिर पर मढ़ा जा रहा है।

सपा ने दिये सर्वाधिक दागी प्रत्याशियों को टिकट

UP Chunav आपको बता दें कि सुशासन की धुन बजाने वाली और अन्य दलों को लगातार भ्रष्ट बताने वाली समाजवादी पार्टी स्वयं दागियों को टिकट देने में अव्वल है,आपको बता दें कि सपा के उम्मीदवारों में से 52 फीसदी उम्मीदवार दागी हैं।

भाजपा भी दागियों के साथ

UP Chunav उत्तर प्रदेश में वर्तमान में सत्ता भाजपा के हाथ है और भाजपा यह कहती है कि इसने गुंडों और दंगाइयों को खत्म कर दिया है परंतु वास्तविकता कुछ और भी है वह यह कि भाजपा भी औरों की तरह दागियों के साथ है,आपको बता दें की भाजपा के 55 में से 25 प्रत्याशी दागी हैं।

बसपा में भी गहरी सेंध

तीसरे चरण में बसपा के 59 प्रत्याशी मैदान में हैं और इनमें भी दागियों ने गहरी सेंध लगा रखी है आपको बता दें की बसपा ने 59 में से 23 दागी प्रत्याशी चुने हैं और उन्हें मैदान में उतारा है।

काँग्रेस ने भी दिया दागियों को सहारा

अब जरा कॉंग्रेस की बात करें तो यह भी कुछ कुछ अन्य दलों की तरह बहरूपिया है ,साधुता का राग अलापने वाली कॉंग्रेस ने इस चरण में 20 दागी प्रत्याशियों को मैदान का घोड़ा बनाया है।

चिल्ला चिल्ला कर बोल रहा ये आदमी भाजपा पेपर में और न्यूज़ में सिर्फ कम कर रही

‘अल्लाह हू अकबर’ का नारा लगाने वाली मुस्कान को बाॅलीवुड अभिनेता देंगे 5 करोड़?, आखिर क्या है सच्चाई

आप मे भी 11 की संख्या में दागी

अब जरा सा गौर करते हैं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों पर तो आपको बता दें कि राजनीति के मापदंडों से आप ने भी समझौता नही किया है उसने भी सबकी तरह दागियों के साथ बैठना पसंद किया है,आपको बता दें की आप के 49 प्रत्याशियों में से 11 प्रत्याशी दागी हैं।
यह थी तृतीय चरण के उम्मीदवारों की रिपोर्ट,जिसने हमेशा की तरह दागियों का बोलबाला है।

Recent Posts