Categories: News

UP Budget 2022 में गोरखपुर को मिली बड़ी सौगात, जानिए किन-किन योजनाओं के लिए सरकार ने खोला खजाना

Published by
UP Budget 2022

UP Budget 2022: यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में राज्य का 6,15,518 करोड़ का बजट 2022-23 पेश किया। ये बजट गोरखपुर के लिए भी बहुत खास रहा है। जबकि गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 113 करोड़ 52 लाख का बजट दिया गया। वहीं पर चिड़ियाघर के विकास के लिए भी 50 करोड रुपए का बजट दिया गया है। इसके अलावा भी गोरखपुर में मेट्रो के पहले फेज की शुरुआत के लिए भी 100 करोड़ रुपए का बजट दिया गया।

UP Budget 2022

UP Budget 2022 आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास राष्ट्रपति ने किया था


बता दे कि गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 113 करोड़ 52 लाख रुपए का बजट दिया गया। सीएम योगी की पहल पर प्रदेश के पहले महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास 28 अगस्त 2021 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था। 1 लाख 99 हजार 980.72 वर्ग मीटर क्षेत्र में बन रहे इस विश्वविद्यालय में प्रशासनिक भवन, अस्पताल, पुस्तकालय, संग्रहालय, मोर्चरी, अकादमी भवन, प्रेक्षागृह, बालक और बालिका छात्रावास के अलावा भी कुलपति तथा अन्य स्टाफ के लिए आवासीय भवन बनाए जाने हैं। आयुष विश्वविद्यालय परिसर में विद्यार्थी के पाठ्येत्तर गतिविधियों के लिए भी तीन स्पोर्ट्स फील्ड बनाए गए हैं।

चिड़ियाघर गोरखपुर



50 करोड़ रुपए का बजट चिड़ियाघर के विकास के लिए भी दिया गया। 27 मार्च 2021 को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा गोरखपुर चिड़ियाघर का उद्घाटन किया गया था। जबकि इस चिड़िया घर का नाम शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान रखा गया है। ये गोरखपुर के नौका बिहार के बगल में स्थित है।

गोरखपुर मेट्रो



वहीं पर गोरखपुर में मेट्रो के पहले पेज की शुरुआत के लिए 100 करोड़ों रुपए का बजट दिया गया। गोरखपुर शहर में अब लाइट मेट्रो की राह और भी आसान हो गई है। परियोजना के पहले चरण में ही केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दूसरे कार्यकाल में गोरखपुर मेट्रो के लिए 100 करोड़ रुपए का बजट दिया है। गोरखपुर सिटी में तीन बोगियों वाली लाइट मेट्रो को बढ़ाने की तैयारी है। राइट्स तथा लखनऊ रेल मेट्रो कॉर्पोरेशन ने डिटेल प्रोजेक्ट की रिपोर्ट का अनुमोदन कर शासन को पिछले साल ही भेज दिया था।

UP Budget 2022

एक रूट पर 14 और दूसरी रूट पर 12 स्टेशन होंगे



डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट यानि की डीपीआर के अनुसार शहर में 4,589 करोड़ रुपए की लागत से तीन बोगियों (कार) वाली मेट्रो दौड़ेगी। इसके लिए भी दो रूट तय किए गए हैं। पहला रूट 15.14 किलोमीटर लंबा होगा। जो श्याम नगर यानी कि बरगदवां के पास से मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विद्यालय तक का होगा। इस पर कुल 14 स्टेशन होंगे। जबकि दूसरा रोड गुलहरिया से शुरू होकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज, असुरन चौक, धर्मशाला, गोलघर, कचहरी चौराहा होते हुए नौसड़ तक जाएगा। ये 12.70 किलोमीटर लंबा रूट है। जिस पर 12 स्टेशन होंगे।

मुख्यमंत्री के शहर का ऐसा गांव जहां आज भी बिज़ली नही, रास्ता नहीं और सभी गवार हैं

सही कहते हैं, माँ से बड़ा नहीं है कोई योद्धा! स्तनपान करा रही महिला ने बचाई हंस की जान

जाम और प्रदूषण से मिलेगी निजात



शहर में लाइट मेट्रो के परिचालन से शहरवासियों को वायु प्रदूषण तथा आए दिन लगने वाले जाम से काफी हद तक राहत मिल सकती है। जानकार यह मानते हैं कि मेट्रो चलने के बाद से मैक्सिमम लोग इससे आवागमन करेंगे। इसके कारण से निजी वाहन सड़कों पर कम उतरेंगे और जब सड़कों पर निजी वाहन काम उतरेंगे तो जाम भी नहीं लगेगा।



Recent Posts