Categories: राजनिति

UP Assembly Election 2022: बीजेपी पेश करेगी संकल्प पत्र यूपी की जनता के लिए, जानिए क्या हो सकता है इसमें खास

Published by
UP Assembly Election 2022

UP Assembly Election 2022 क्या उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में फ्री बिजली का बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है? या फिर दिल्ली की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी फ्री कार्ड खेला जा रहा है? असल में आम आदमी पार्टी तथा सपा के 300 यूनिट फ्री बिजली के ऐलान के बाद से भाजपा भी अपने संकल्प पत्र में इसका जिक्र कर सकती है। बताया यह जा रहा है कि भाजपा अपने संकल्प पत्र में 200 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान भी कर सकती हैं।

आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से चुनावी तारीखों के ऐलान के पहले ही बिजली को लेकर कुछ खास फैसले किए। गांवों, किसान तथा शहरों में रहने वालों को भी कुछ छूट दी गई है। लेकिन चुनावी वादों को लेकर भाजपा भी सतर्क बताई जा रही है।

यह खास बात संकल्प पत्र में हो सकता है.

UP Assembly Election 2022 भाजपा आज प्रदेश की जनता के सामने अपना संकल्प पत्र पेश करेगी। भाजपा ने संकल्प पत्र बनाने के लिए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता मे समिति का गठन किया था। हालांकि बिजली बिल को लेकर बंगाल में 200 यूनिट फ्री बिजली देने के वादे को उत्तर प्रदेश में भी दोहराया जा सकता है। पार्टी के इस संकल्प पत्र के केंद्र में किसान, गरीब तथा महिलाएं होंगी।

बहराइच विधानसभा में किसकी बह रही हवा

Police कर्मी बना शिक्षक, पुलिस स्टेशन में गरीब बच्चों पढा कर बदल रहा उनकी किस्मत

UP Assembly Election 2022 :घोषणा कृषि उत्पादों के निर्यात को लेकर भी हो सकती हैं.

दरअसल इसके अलावा नए रोजगार के सृजन पर भी फोकस होगा। भाजपा खासतौर से कृषि क्षेत्र को मिलने वाली बिजली को भी लेकर कोई महत्वपूर्ण वादा भी कर सकती हैं। हालांकि ख़ासतौर से जैविक खेती तथा जीरो बजट खेती के साथ ही कृषि उत्पादों के निर्यात की दिशा में आगे बढ़ने को को लेकर भी कुछ घोषणाएं हो सकती हैं।




Recent Posts