Categories: राजनीती

UP Assembly Chunav 2022: सपा प्रमुख अखिलेश यादव का सीएम योगी पर हमला, वोदका का प्लांट लगाने की घोषणा सरकार बनने पर

Published by
UP Assembly Chunav 2022 सपा प्रमुख अखिलेश यादव

UP Assembly Chunav 2022 में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान पूरे जोरों शोरों से चल रहा है। वहीं पर सपा पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव इन दिनों जमकर प्रचार कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने रविवार को आगरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगा। इसी दौरान अखिलेश यादव ने यह घोषणा की कि अगर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो वो प्रदेश में आलू प्रोसेसिंग यूनिट (processing unit) लगवाएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने आलू से शराब बनाने के लिए भी वोदका प्लांट लगाने का भी वादा कर दिया। अखिलेश यादव का वोदका प्लांट लगवाने की घोषणा करने का वीडियो भी social media पर काफी वायरल हो रहा है।

UP Assembly Chunav 2022 : जनसभा के दौरान अखिलेश यादव ने यह कहा…

जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने यह कहा कि अब हम दूसरे प्रोफेसर से पूछते हैं कि यह एग्रीकल्चर वाले प्रोफेशन हैं तथा यह जो एग्रीकल्चर वाले प्रोफ़ेसर हैं। इन्हे ही विधायक बनाओ, आलू की processing unit लगानी हो या फिर चाहे हमें वोदका का प्लांट लगाना पड़े, उसको लगाने का काम हम करेंगे। बताओ तो आलू से वोदका, शराब बन सकती है कि नहीं?? भाई हम इन से पूछ लें क्योंकि हमारी पढ़ाई तो हम भूल गए हैं।

लखनऊ हजरतगंज में पब्लिक का किस पे फूटा गुस्सा

Priyanka Gandhi के रोड शो में भाजपा समर्थकों ने लगाए मोदी – योगी के नारे, प्रियंका गांधी ने यूं दिया जवाब



UP Assembly Chunav 2022

100 से 200 करोड़ की सब्सिडी आलू के चिप्स के उद्योग लगाने के लिए दी जाएगी.

UP Assembly Chunav 2022 : अखिलेश यादव ने इस दौरान यह भी कहा कि मुझे यह जानकारी मिली है कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद से उत्तर प्रदेश में वोदका की Demand बढ़ गई है। मैं आपको यह भरोसा देता हूं कि हम चित्र में आलू के चिप्स तथा अन्य स्नैक्स बनाने के लिए खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगाने के लिए 100 से 200 करोड़ रुपए की सब्सिडी जरूर देंगे। हाला की जरूरत पड़ने पर हम इस क्षेत्र के किसानों द्वारा उगाए गए आलू की बर्बादी को रोकने के लिए भी वोदका बनाने का प्लांट भी स्थापित करेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि ये चित्र आलू की फसल के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन सरकार से समर्थन की कमी के कारण ही उपज बर्बाद हो जाती है।



Recent Posts