Categories: News

Unique Love Stories: भारत की अंजली को पाकिस्तान की सूफी से हुआ प्यार, ऐसी है दोनों की लव स्टोरी

Published by
Unique Love Stories

Unique Love Stories: कुछ लवस्टोरी रूप, रंग ,उम्र, जाति,धर्म और देश से परे होती हैं । पर इससे भी ज्यादा कभी कभी ये जेंडर को भी क्रॉस कर जाती हैं । भारत की रहने वाली अंजली और पाकिस्तान की सूफी की ऐसी ही कहानी है । बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद अंजली अकेली थीं और उनकी जिंदगी में सूफी का आना हुआ । दोनो एक दूसरे को इतना पसंद आईं कि फिर साथ रहने का ही फैसला कर लिया। सोशल मीडिया पर मशहूर इन दोनों की लवस्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है । डेट करने से शुरू हुई कहानी आज जमाने की बंदिशें तोड़ आगे निकल गयी है।

कुछ समय तक समाज के डर से छुपकर मिलने वालीं अंजली और सूफी आज न सिर्फ खुलकर मिलती हैं बल्कि साथ ही रहती हैं । बता दें कि दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं । बता दें कि जहां अंजली चक्र भारत की रहने वाली हिन्दू लड़की हैं वहीं सूफी मलिक पाकिस्तान से आती हैं । वह मुस्लिम समुदाय से हैं । अब अंजली और सूफी ने अपनी प्रेमकहानी के बारे में सोशल मीडिया पर खुलासे किए हैं ।

डेटिंग से शुरू हुई कहानी

Unique Love Stories

अंजली बताती हैं कि कुछ समय पहले उनके बॉयफ्रेंड से उनका ब्रेकअप हो गया था जिसके बाद से वह अकेली थीं । अमेरिका में रहने वाली अंजली को सूफी के बारे में पता चला । उन्हें यह भी पता चला कि सूफी बाइसेक्सुअल हैं । वह धीरे धीरे सूफी से बातें करने लगीं । बातों का सिलसिला मुलाकातों तक जा पहुंचा और दोनो एक दूसरे को डेट करने लगीं ।

अंजली पहली बार सूफी से न्यूयॉर्क में मिलीं । अंजली बताती हैं कि पहले वह सूफी से छुपकर और प्राइवेट मिलती थीं लेकिन एक समय बाद जब उन्हें महसूस हुआ कि अब इस रिश्ते को एक नाम देना चाहिए तो वह अपने और सूफी के बीच रिश्ते का खुलकर इजहार करने लगीं ।

सोशल मीडिया में मिलने लगी पॉपुलैरिटी

Unique Love Stories

अंजली बताती हैं कि जैसे ही उन्होंने सोशल मीडिया पर इस रिश्ते का खुलकर इजहार किया और सूफी के साथ फोटोज शेयर की उनके फॉलोवर बढ़ने लगे । धीरे धीरे उनकी पहचान बढ़ने लगी और वह पॉपुलर होने लगीं । सोशल मीडिया पर मशहूर अंजली चक्र के इंस्टाग्राम पर 2 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं जबकि उनकी पार्टनर पाकिस्तान की सूफी मलिक के भी इंस्टाग्राम पर करीब 2 लाख फॉलोवर हैं ।

Unique Love Stories
Unique Love Stories

अंजली कहती हैं कि सेम सेक्स का खुलासा करने के बाद लोग उन्हें अलग नजरिये से देखने लगे जिससे उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ी । उन्होंने बताया कि इस रिलेशनशिप के बारे में जब उन्होंने पहली बार सोशल मीडिया पर फ़ोटो शेयर की थी वह उनके कटे बालों में थी । वह बताती हैं कि इस हेयर कट को वह और सूफी बाइसेक्सुअल बॉब कहते हैं । उन्होंने ऐसा हेयरकट इसलिए चूज किया क्योंकि उन्होंने अपनी कम्युनिटी के लोगों को ऐसे ही हेयरकट में देखा था इसलिए उन्हें लगा कि उन्हें भी अपनी पहचान जाहिर करने के लिए ऐसा हेयरकट रखना चाहिए ।

अंजली “गे लुक” में दिखना चाहती थीं

Unique Love Stories

अंजली अपने बारे में आगे बताती हैं कि वह चाहती थीं कि वह और सूफी LGBTQ समुदाय की लगें जिसके लिए उन्होंने इस तरह का हेयरकट लिया। वह बताती हैं कि सूफी के साथ इस रिश्ते के बाद इसी समुदाय का होने के नाते वह चाहती थीं कि गे लुक में दिखें । हालांकि बाद में उन्हें महसूस हुआ कि इस समुदाय के लिए किसी तरह की कोई पहचान निर्धारित नहीं है । वह आगे बताती हैं कि वह अपने लुक को लेकर कुछ न कुछ करते रहना चाहती हैं ।

अंजली ने सूफी को किया था प्रपोज

Unique Love Stories

देखिए कैसे एक लड़का जमीन के नीचे गुफा बनाकर, उसके अंदर रियाज करता हैं क्योंकि मकान नहीं है

पायलट और को-पायलट को नहीं दिया जाता एक जैसा खाना, ये है वजह..

अंजली पहली बार सूफी से न्यूयॉर्क शहर में मिली थीं जबकि सूफी कैलिफोर्निया की रहने वाली थीं। उन्होंने एक वीडियो साझा किया है जिसमे वह अपनी पहली मुलाकात और प्यार के बारे में बताती नजर आ रही हैं । वीडियो में वह बताती हैं कि डेटिंग शुरू होने के बाद अंजली ने सूफी को अपने घर बुलाया। खुलासा करते हुए उन्होंने आगे बताया कि गेट टुगेदर के दौरान सूफी ने उन्हें किस कर लिया था ।

इसके बाद दोनों का रिश्ता गहराने लगा और मुलाकातें बढ़ गईं । तब सूफी न्यूयॉर्क में जबकि अंजली कैलिफोर्निया में रहती थीं । इंस्टाग्राम के जरिये अंजली को सूफी के बाइसेक्सुअल होने के बारे में मालूम हुआ था जिसके बाद अंजली सूफी को फॉलो करने लगीं ।

Unique Love Stories

दोनो एक दूसरे को पसन्द करने के बाद एक फोटोशूट भी करवाया था जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हुआ । अब दोनो कैलिफोर्निया में रहती हैं ।

Recent Posts