ENGWE X26 इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में 100km चलने वाली हुई लॉन्च, जानिए कीमत और सबकुछ

ENGWE X26 में 1000W की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में 50km/h की टॉप स्पीड भी दी गई है जिसमें 3 स्पीड ऑप्शन दिए गए हैं- नॉर्मल, एसिस्ट और स्पोर्ट।

हाइलाइट्स

  • ENGWE X26 एक ऑल टेर्रेन बाइक है
  • यह आती है फोल्डेबल डिजाइन के साथ
  • फुल कलर एलसीडी स्क्रीन भी ई-बाइक में लगाई गई है

ENGWE X26 की रिटेल कीमत 2,699 डॉलर यानी लगभग 2 लाख 15 हजार रुपये है।

ENGWE ने इलेक्ट्रिक बाइसाइकिल X26 को Indiegogo क्राउडफंडिंग कैम्पेन के तहत ही लॉन्च किया है। यह ऑल टेर्रेन बाइक है मतलब कि इसे हर तरह के एरिया और परिस्थितियों में चलाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक बाइक में 50km/h की टॉप स्पीड दी गई है और 100km तक की रेंज भी दी गई है। कम्पनी का कहना है कि यह मार्केट में सबसे ज्यादा लम्बी रेंज देने वाली ई-बाइक है।

ENGWE X26 price

ENGWE X26 की रिटेल कीमत 2,699 डॉलर यानी लगभग 2 लाख 15 हजार रुपये है। मगर Indiegogo कैम्पेन में शपथ लेने के बाद इसे 1,599 डॉलर यानी लगभग 1 लाख 27 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके लिए डिलीवरी अक्टूबर साल 2022 में शुरू हो जाएंगीं। ई-बाईक को कम्पनी की अधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट भी किया गया है।

ENGWE X26 design, features

ENGWE X26 एक ऑल टेर्रेन बाइक है जिसका वजन सिर्फ 41 किलोग्राम है। इसमें खास बात ये है कि यह फोल्डेबल डिजाइन के साथ आती है और इसी कारण यह पोर्टेबल भी बन जाती है। इसे बहुत ही आसानी से फोल्ड भी किया जा सकता है। इलेक्ट्रिक बाइक में 1,373Wh की डुअल बैटरी भी लगी हुई हैं। इन्हें स्वैप (Swap) भी किया जा सकता है। X26 में 1000W की इलेक्ट्रिक मोटर भी लगी है। जैसा कि पहले ही बताया गया है, इस इलेक्ट्रिक बाइक में 50km/h की टॉप स्पीड (Top Speed) दी गई है जिसमें 3 टाइप के स्पीड ऑप्शन दिए गए हैं- नॉर्मल, एसिस्ट और स्पोर्ट। इसके साथ ही इसमें हाइड्रॉलिक ब्रेक सिस्टम भी मिलता है।

देखिए कैसे एक लड़का जमीन के नीचे गुफा बनाकर, उसके अंदर रियाज करता हैं क्योंकि मकान नहीं है

ISSF World Cup में भारत का बजा डंका, मेहुली और तुषार की जोड़ी ने जीता गोल्ड

ENGWE X26 में ट्रिपल शॉक सस्पेंशन सिस्टम भी है। टायर काफी ज्यादा मोटे हैं जिसके कारण यह एक कम्फर्टेबल राइड देती है। बाइक में फुल कलर एलसीडी स्क्रीन (LCD screen) भी लगाई गई है जिससे कि राइडर को परफॉर्मेंस की भी जानकारी साथ-साथ मिलती रहती है। इसमें 12W की हेड लाइट और ब्रेक लाइट भी लगाई गई है।

कम्पनी का कहना है कि बाइक का प्रोडक्शन अभी जारी है और इसकी डिलीवरी अक्टूबर 2022 में शुरू भी हो जाएगी। Indiegogo कैम्पेन 14 अगस्त तक जारी रहने वाला है। कैम्पेन के तहत ई-बाइक पर कई प्रकार के डिस्काउंट भी मिल रहे हैं। फिलहाल इस बाइक को यूरोप और अमेरिका में खरीदा जा सकता है।

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts