Ukraine Russia: यूक्रेन पर रूस का हमला चौथे दिन भी अभी जारी है। रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव में दाखिल होने की कोशिश भी कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह खबर है कि रूसी सेना कीव से अब महज 30 किलोमीटर दूर ही रह गई है। हालांकि इन सब के बीच एक अच्छी खबर यह सामने आई है। न्यूज़ एजेंसी एएफ़पी ने राष्ट्रपति जलेंस्की के हवाले से बताया है कि यूक्रेन बेलारूस बॉर्डर पर रूस से बातचीत करने के लिए तैयार हो गया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की बेलारूस में तो नहीं, लेकिन इसके बॉर्डर पर मीटिंग करने के लिए राजी हुए हैं।
Ukraine Russia हालांकि इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की रूस के साथ बातचीत से इनकार कर दिया था। उन्होंने यह सवाल उठाया था कि आखिर उस देश में वार्ता कैसे हो सकती है जहां से उन पर हमला किया गया हो??
इस पोस्ट में
Ukraine Russia दरअसल यूक्रेन पर हमलों के बाद से पश्चिमी देशों के साथ ही तनाव बढ़ने की वजह से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश के परमाणु रोधी बलों को अलर्ट रहने का आदेश दे दिया है। आपको बता दें कि शीर्ष अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक में पुतिन ने रविवार को इस पर जोर दिया कि नाटो के प्रमुख सदस्य देशों ने आक्रमण बयान दिए हैं। पश्चिमी देशों ने उनपर और रुस के विरुद्ध कड़े आर्थिक प्रतिबंध भी लगाए हैं। पुतिन ने रूस के रक्षा मंत्री तथा मिलिट्री जनरल स्टाफ के प्रमुख को आदेश दे दिया है कि परमाणु रोधी बलों को युद्ध संबंधी दायित्व के लिए तैयार रखा जाए।
मनोज तिवारी आए थे हेलीकॉप्टर से और भागना पड़ा प्लेटिना गाड़ी से
रेलवे की तर्ज पर अब यूपी रोडवेज में ऑनलाइन होगी सीटों की बुकिंग, जानिए इसके बारे में
आपको बता दें कि इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने यूक्रेन में लड़ाई को खत्म करने के लिए मध्यस्थता की पेशकश की है। यह बात क्रेमलिन ने कही। क्रेमलिन ने यह बताया कि बेनेट ने रविवार को फोन पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यह कहा कि इजराइल मध्यस्थ की भूमिका निभाने को तैयार है। हालांकि उसने यह नहीं बताया है कि रूसी नेता ने उनकी पेशकश स्वीकार की है या फिर नहीं।