Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल एलन मस्क को कौन नहीं जानता । टेस्ला और स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क आज दुनिया के सबसे चर्चित चेहरा बने हुए हैं । हो भी क्यों न आखिर वह सबसे बड़ी कम्पनियों में शामिल इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कम्पनी टेस्ला और स्पेस एक्स जैसी बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के मालिक हैं । हाल ही में एलन मस्क के पिता एरोल मस्क के बारे में एक ऐसी जानकारी सामने आई है जिसे सुनकर हर कोई शॉक्ड है ।
जानकारी में सामने आया है कि एलन मस्क के पिता के अपनी ही सौतेली बेटी से शारीरिक संबंध हैं । यही नहीं उनकी अपनी ही सौतेली बेटी से 2 बच्चे भी हैं जिनमे से एक का अभी 3 साल पहले ही जन्म हुआ है । इस खबर को जानने के बाद जहां हर किसी को हैरानी हो रही है वहीं एलन मस्क का परिवार भी इस खबर को सुनने के बाद शॉक्ड है ।
इस पोस्ट में
76 साल के एरोल मस्क ने 2 शादियां की हैं । जहां उनकी पहली पत्नी से एलन मस्क सहित 3 संतानें थीं वहीं दूसरी शादी से उनकी सौतेली बेटी जाना बेजुइडेनहोऊट सहित कुल 4 बच्चे हैं । बता दें कि साल 1979 में एरोल मस्क ने अपनी पहली पत्नी मेय हल्दमैन मस्क से अलग होने का फैसला किया था । एरोल मस्क की उनकी पहली पत्नी से एलन मस्क सहित कुल 3 बच्चे एलन मस्क, किम्बल मस्क और टोस्का मस्क हैं । वहीं पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद एरोल मस्क ने एक विधवा महिला हीट बेजुइडेनहोऊट से शादी की थी ।
हीड बेजुइडेनहोऊट की पहले से 2 संतानें थीं जिनमे से एक जाना बेजुइडेनहोऊट थीं । जब एरोल मस्क और हीड ने शादी की तब जाना 4 वर्ष की थीं। एरोल मस्क और हेडी के भी 2 बच्चे हैं । वहीं 18 साल तक अपनी दूसरी पत्नी हेडी के साथ रहने के बाद एरोल मस्क ने उनसे भी तलाक ले लिया।
35 वर्षीय जाना बेजुइडेनहोऊट एरोल मस्क की सौतेली बेटी हैं । एरोल मस्क से उनके कई वर्षों से सम्बंध हैं । यही नहीं दोनो के 2 बच्चे भी हैं । इनमें से एक 5 साल का लड़का इलियट रश भी है । बता दें कि एरोल मस्क और उनकी सौतेली बेटी से यह संतान 5 बरस पहले 2017 में पैदा हुई थी जबकि दूसरी संतान एक बेटी के रूप में साल 2019 में पैदा हुई है । वहीं इस खबर को जानने के बाद मस्क परिवार कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है । कुछ समय पहले जब इसकी खबर परिवार को लगी तो सब हैरान रह गए थे और खबर पर विश्वास ही नहीं कर पा रहे थे ।
सूत्रों के अनुसार इसे काफी सीक्रेट रखा गया था। मस्क परिवार को जब पहली बार पता चला था कि जाना बेजुइडेनहोऊट एरोल के बच्चे की मां बनने वाली हैं तो सबको सदमा लगा था । इस बात को जानने के बाद एलन मस्क के अपने पिता से रिश्ते पहले जैसे नहीं रहे थे और दूरी आ गयी थी । बता दें कि एलन मस्क इस खबर को जानने के बाद से अब तक अपने पिता को पसन्द नहीं करते।
13 साल की उम्र में शादी हो रही थी, घर से भाग गईं आज दुनिया की 10 सबसे ताकतवर महिलाओं में शामिल
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार Elon Musk के पिता एरोल मस्क ने कुछ समय पहले ब्रिटिश टेबलॉयड अखबार को एक इंटरव्यू देते हुए इस बात का खुलासा किया था । उन्होंने अपनी बेटी से सम्बंध होने की बात स्वीकारी थी । उन्होंने इंटरव्यू देते हुए कहा था कि हम केवल पृथ्वी पर इसीलिए आते हैं ताकि हम इस धरती पर नए जीवन को ला सकें । एरोल मस्क के इस खुलासे के बाद हर कहीं इसी बात की चर्चा छिड़ी हुई है और नैतिकता की बात की जा रही है ।