Trending News: जब गुजरात राज्य के नवसारी शहर में रहने वाले दिनेश पटेल को उत्तर प्रदेश के एटा में पाया गया तो हर कोई हैरान रह गया।
एक वक्त के जाने-माने बैंक अफसर दिनेश पटेल उत्तर प्रदेश के एटा शहर में भिखारी बनकर घूम रहे थे। उनकी हालत अत्यंत दयनीय थी। पुलिस ने दी जानकारी के मुताबिक दिनेश पटेल मानसिक रूप से बिल्कुल स्वस्थ हो चुके हैं और करीब 4 महीने के पहले अपने शहर नवसारी से लापता हो चुके थे।
इस पोस्ट में
नवसारी के रहने वाले दिनेश पटेल ने गुजरात से उत्तर प्रदेश तक का सफर कैसे तय किया यह उन्हें भी पता नहीं है। किंतु, कई महीनों से वह भिखारी के रूप में ही गलियों गलियों में घूम रहे थे। दिनेश पटेल शहर भर में दिनभर भीख मांगते और फिर रात को बस स्टैंड पर सो जाते। कोई उनसे बात करता तो वह फर्राटेदार इंग्लिश में ही बात करते थे। यह देखकर कई लोगों को उनके बारे में जानने की जिज्ञासा भी होती थी।
जब इस बात की खबर स्थानीय लोगों, पुलिस और मीडियाकर्मियों को हुई तो मिडियाकर्मी फौरन ही उनके पास पहुंचे। मीडिया कर्मियों ने मानसिक रूप से बीमार दिनेश पटेल से उनके परिवार के बारे में मालूमात हासिल करने का प्रयास किया। किंतु, दिनेश पटेल अपने परिवार के बारे में बताने के लिए असमर्थ थे। उन्हें अपने परिवार या अन्य लोगों के बारे में कुछ भी मालूमात नहीं।
इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर दिनेश पटेल को अपने साथ थाने लेकर आई। पुलिस अफसरों ने दिनेश पटेल संग बातचीत की और इंटरनेट पर उन्होंने जानकारी खंगाली तो उनका संपर्क गुजरात के नवसारी जिले के थाना चिखली से संपर्क हुआ।
इस जानकारी में पुलिस कर्मियों को यह मालूम हुआ कि थाने में 2 अप्रैल को दिनेश पटेल के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई गई थी। इस पुलिस थाने से ही दिनेश के परिवार का एड्रेस और कांटेक्ट नंबर भी हासिल हुआ था। फिलहाल एटा पुलिस से जानकारी मिलने के बाद मानसिक रूप से अस्वस्थ दिनेश पटेल के परिवार वाले सुपुर्दगी के लिए गुजरात से निकल चुके हैं।
अपने समय की सबसे हसीन डाकू, आज भी जब घर से निकलती है तो लोगों की हालत पतली हो जाती है
Saharanpur Violence: लॉकअप में पुलिस जिन 8 लोगों को बेरहमी से पीटा, कोर्ट में साबित हुए निर्दोष
Trending News, फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाले और मानसिक रूप से अस्वस्थ दिनेश पटेल गुजरात के जिला नवसारी व थाना चिखली के रानवेरी गांव के रहने वाले हैं। दिनेश भाई पटेल करीब 4 महीने पहले अप्रैल में नवसारी से गुमशुदा हो गए थे। परिवार वालों ने इस बात की सूचना थाने में दी थी। दिनेश पटेल के परिजनों ने फोन पर बताया कि दिनेश पटेल बैंक में मैनेजर और जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत रहकर साल 2009 में रिटायर हो चुके थे।
वैसे दिनेश पटेल को इस बारे में कोई बात याद नहीं है कि वह गुजरात से उत्तर प्रदेश और एटा कैसे पहुंचे। इस बात की कोई जानकारी न तो दिनेश के पास है ना ही उनके परिवार वालों के पास । अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाहा ने दी जानकारी के अनुसार पुलिस को 2 जुलाई को इस बात की खबर मिली कि एक अनजान व्यक्ति बस स्टैंड पर घूम रहा है।
Trending News, इस बात की खबर मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दिनेश पटेल से बातचीत की और काफी प्रयास करने के बाद उनके बारे में पता चला। उस बाद फोन पर दिनेश के परिवार वालों से बात हुई तो उन्होंने फौरन ही अपने परिजन की पहचान करके हुए कहा कि वह उन्हें लेने के लिए आ रहे हैं।