इस पोस्ट में
Azamgarh: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में घर से भागी युवती से बरामद 30 हजार रुपए हज़म करने के मामले में पुलिस प्रशासन ने अपने ही महकमे के कर्मचारियों पर बड़ी कार्यवाही की है। इस समूचे प्रकरण में पूरी पुलिस चौकी पर ही पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों का चाबुक चल गया है। जहां चौकी प्रभारी (सब इंस्पेक्टर) और एक कांस्टेबल को निलंबित किया गया है तो वहीं चौकी पर तैनात 15 अन्य आरक्षियों को भी लाइन हाजिर कर दिया गया।
उत्तर प्रदेश के गंभीरपुर थाना क्षेत्र की निवासी एक युवती 2 जुलाई के दिन अपने घर से तीस हजार रुपए नकद और मोबाइल लेकर भाग गई थी। जिसको निजामाबाद थाना के अंतर्गत मक्खनपट्टी डगरा के पास ही कुछ गांव के लोगों ने पकड़ा तथा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर फरिहां पुलिस चौकी के चौकी प्रभारी एक आरक्षी के साथ पहुंचे एवं उस युवती को लेकर पुलिस चौकी फरिहां आए।
पुलिस ने युवती के पास से तीस हजार रुपए नगद और मोबाइल बरामद किया तथा गंभीरपुर थाने का मामला होने के कारण फरिहां पुलिस ने उसे गंभीरपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। गंभीरपुर पुलिस ने युवती के परिजनों को थाने बुलाकर उसे उनको सुपुर्द कर दिया। युवती ने जब परिजनों को तीस हजार रुपए की बात बताई तब युवती की मां गंभीरपुर पुलिस से पैसों की मांग करने लगी। इस पर गंभीरपुर पुलिस के द्वारा उनको फरिहां पुलिस चौकी भेज दिया गया।
फरिहां चौकी पर बताया गया कि जो भी बरामदगी हुई है उसे गंभीरपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इस प्रकरण को लेकर युवती की मां ने एसपी अनुराग आर्य से गुहार लगाई। एसपी ने जांच के पश्चात त्वरित कार्यवाही करते हुए फरिहां पुलिस चौकी प्रभारी ज्ञानचंद तिवारी व आरक्षी सौरभ पांडेय को निलंबित कर दिया।
13 साल की उम्र में शादी हो रही थी, घर से भाग गईं आज दुनिया की 10 सबसे ताकतवर महिलाओं में शामिल
सभी महिलाओं को पता होनी चाहिए ये 5 बैंकिंग स्कीम, जानिये कई फायदे
कार्यवाही के पश्चात भी उन्होंने मामले को दबाए रखा और किसी को भी इसकी जानकारी नहीं होने दी। वहीं एसपी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए फरिहा पुलिस चौकी पर तैनात अन्य सभी सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया। इस बड़ी कार्यवाही के बाद से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप है।