Trending News
Trending News: अक्सर एक मछली सारे तालाब को गंदा कर देती है । यह कहावत भले ही पुरानी लेकिन आज भी इसके कई नमूने हमे आसपास देखने को मिल जाते हैं । कुछ ऐसा ही उस वक्त हुआ जब लोग फ्लाइट में अपने सफर का मजा ले रहे थे। ईजी जेट की इस फ्लाइट में बैठे तमाम यात्रियों को उस वक्त भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा जब शराब के नशे में एक कपल ने यात्रा को नरक बना दिया । इसी फ्लाइट में बैठे दम्पत्ति शराब के नशे में इतनी उल जलूल हरकतें करने लगे कि यात्रियों का तो सारा मूड खराब हुआ ही साथ मे पायलट को यह फ्लाइट किसी और देश मे उतारनी पड़ गयी ।
इस पोस्ट में
6 जुलाई को घटी इस घटना ने सबको हैरानी में डाल दिया । बता दें कि ईजी जेट की यह फ्लाइट लिवरपूल से टेनरिफ जाने के लिए 6 जुलाई को उड़ान भरी थी । अभी यह फ्लाइट आधे रास्ते मे ही थी कि इसी फ्लाइट में सफर कर रहे कपल ने उल्टी सीधी हरकतें करनी शुरू कर दीं । दरअसल चलती फ्लाइट में मना करने का बावजूद दम्पत्ति ने पहले तो शराब पिया उसके बाद ये टॉयलेट में जाकर सिगरेट पीने लगे जिससे फ्लाइट में सवार यात्रियों की सांसें अटक गईं ।
यही नहीं उत्पाती कपल ने शराब के नशे में गेट पर जोर जोर लातें मारीं । इसी वजह से ईजी जेट की फ्लाइट EZY7169 जो टेनरिफ जाने के लिए उड़ान भरी थी उसे क्रू मेंबर्स ने कपल की बढ़ती हरकतों की वजह से आपात स्थिति में पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में डायवर्ट करना पड़ गया ।
इसी फ्लाइट में तमाम लोग ऐसे थे जो छुट्टियां बिताने जा रहे थे । अब जैसा कि होता है कोई हर रोज तो फ्लाइट से यात्रा करता नहीं है । लोग काफी प्लान करने के बाद ही फ्लाइट में सवार होते हैं । जहां कुछ लोग काम के सिलसिले में लिवरपूल से टेनरीफ जाने वाली इस फ्लाइट में सवार तो कुछ लोग छुट्टियां प्लान करके घर से निकले थे । इसी फ्लाइट में यात्रा कर रहे ब्रिटेन के लंकाशायर निवासी हंस महरला(49) भी छुट्टियां बिताने जा रहे थे । उन्होंने बताया कि कोविड महामारी के बाद वह पहली बार छुट्टियों का प्लान करके घर से निकले थे ।
हंस बताते हैं कि इस शराबी यात्री ने उनका सारा मूड खराब कर दिया । बता दें कि हंस ने एक सेल्फी भी खींची जिसमे पीछे उस शराबी को शराब पीते हुए देखा जा सकता है । हंस ने आगे बताया कि फ्लाइट के क्रू मेंबर्स द्वारा शराब और सिगरेट न पीने की घोषणा के बाद भी यह कपल ड्यूटी फ्री शराब और सिगरेट खुलेआम पी रहा था ।
Trending News, जब उसे ऐसा करने से रोका गया तब भी वह शराब पीता रहा और टॉयलेट में जाकर शराब पीने लगा । ऐसे में 10 मिनट बाद ही पायलट ने ऐलान कर दिया कि इस स्थिति में वह फ्लाइट को गन्तव्य तक नहीं ले जा सकते और उन्होंने फ्लाइट को लिस्बन में उतार दिया ।
आँख पर पट्टी बांधकर भी कैसे चला रही है साइकिल, ये लड़की
‘काली’ पोस्टर विवाद पर पहली बार बोले pm modi; जानिए क्या कहा
Trending News , फ्लाइट को पायलट द्वारा आपात स्थिति में जब लिस्बन एयरपोर्ट पर उतारा गया तब तक सारे यात्रियों का मूड उन कपल की वजह से खराब हो चुका था । फ्लाइट के क्रू मेंबर्स ने कपल को फ्लाइट से नीचे उतारकर पुलिस को सौंप दिया । इसके बाद ही फ्लाइट टेनरीफ के लिए उड़ान भर सकी । बता दें कि यह फ्लाइट उन शराबी कपल की वजह से करीब डेढ़ घण्टे देर से गन्तव्य तक पहुंची ।
टेनरीफ पहुंचने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली और तालियां बजाकर खुशी का इजहार किया। उन कपल की वजह से फ्लाइट में मौजूद तमाम यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा । इसके लिए ईजी जेट का भी बयान सामने आया है । और उन्होंने इसके खेद व्यक्त किया है । उन्होंने कहा कि कभी कभी ऐसी घटनाएं हो जाती हैं ।