देवरिया स्टेशन पर लाखों की कीमत के प्रतिबंधित कछुए हुए बरामद, जांच में जुटी पुलिस।
Deoria: देवरिया रेलवे स्टेशन पर बरामद हुए कछुआ के बाद इसकी सूचना वन विभाग को पहुंचा दी गई है मौके पर पहुंचकर वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया की यह कछुए सुंदरी प्रजाति के हैं इन कछुओं का प्रयोग खाने और औषधि बनाने में किया जाता है।
इस पोस्ट में
यूपी के Deoria से प्रतिबंधित कछुओं की तस्करी का एक मामला सामने आया है। यहां वन विभाग, आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त अभियान के तहत 27 बोरा प्रतिबंधित कछुआ बरामद हुआ है। ये कछुए, देवरिया सदर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 से कई बोरों से बरामद किए गए हैं. इन कछुओं की कीमत 5 लाख रुपये से भी अधिक की बताई जा रही है। हालांकि मौके से अभी तक कोई भी तस्कर या अभियुक्त गिरफ्तार नहीं हुआ है।
जब एक स्कूल में मिल गए संगीत के मास्टर साहेब, क्या आवाज है सुनकर आप मंत्रमुग्ध हो जायेंगे
शराब के शौकीन लोग यह लक्षण दिखते ही समझ लें लिवर हो गया है बिल्कुल डैमेज
दरअसल देवरिया जिले के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 की सीढ़ियों के नीचे 27 बोरों में कुछ सामान पड़ा हुआ था, जिसमें से बहुत ज्यादा बदबू आ रही थी। वहां मौजूद यात्रियों को मामला संदिग्ध लगा। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना जीआरपी और आरपीएफ को दी गई। पुलिस जब मौके पर पहुंच कर जब बोरों को खोलकर देखा तो वो भी हैरान रह गए बोरों में बहुत सारे कछुए भरे हुए थे। पुलिस ने बोरों में बंद 520 जीवित कछुओं को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
देवरिया रेलवे स्टेशन पर प्राप्त कछुओं की बरामदगी के बाद इस घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई जहां वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि यह कछुए सुंदर किस जाति के हैं इन कछुओं का प्रयोग खाने और औषधि बनाने में किया जाता है वन विभाग ने कछुओं को अपने कब्जे में ले लिया और पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर आगे की कार्यवाही करने में जुटी है।