Categories: News

Top 5 Poor Country in the World: ये हैं दुनिया के सबसे गरीब देश, जानिए कैसे गुजर बसर करते हैं यहां के लोग

Published by
Top 5 Poor Country in the World

Top 5 Poor Country in the World: हम सबने अपने जीवन में कभी न कभी गरीबी देखी ही होगी जब हमारे पास जरूरत की भी चीजें मयस्सर नहीं थीं। वहीं हममें से कई लोग मेहनत करके गरीबी कम कर लेते हैं और अपना जीवन आसान बना लेते हैं तो वहीं ऐसा करना सबके लिए आसान नहीं होता खासकर दुनिया के ऐसे देशों के रहने वाले लोगों के लिए जहां गरीबी,कुपोषण,अशिक्षा का बोलबाला है।

भारत जैसे विकासशील देशों में कोई भी व्यक्ति श्रम करके गरीबी मिटा सकता है पर दुनिया के कई ऐसे देश हैं जहां गरीबी पीठ पे चिपका वो स्टीकर है जिसे वहां के बाशिंदे चाह कर भी हटा नहीं पाते। आइए जानते हैं इस दुनिया में कौन से ऐसे देश हैं जहां पैदा होते ही गरीबी मुफ्त में मिलती है–

1– बुरुंडी

Top 5 Poor Country in the World

पूर्वी अफ्रीका के ग्रेट लेक क्षेत्र में स्थित बुरुंडी दुनिया के सबसे गरीब देशों में से अव्वल माना जाता है । इस देश की आबादी करीब 12 मिलियन यानी करीब सवा करोड़ है। यदि इस देश में आजीविका की बात करें तो यहां की रहने वाली करीब 90 % आबादी कृषि कार्यों में लगी हुई है और इसी से उनकी रोजी रोटी चलती है। विकास में फिसड्डी यह देश अपने नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया नहीं करवा पाता है । यहां प्रति व्यक्ति आय 686 डालर यानी करीब 56 हजार 319 रुपए है।

2– सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक

Top 5 Poor Country in the World

किसी देश की गरीबी मापने के कई तरीकों में से एक वहां की प्रति व्यक्ति आय की गणना करना होता है। मध्य अफ्रीकी गणराज्य यानी सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक में प्रति व्यक्ति आय न्यून स्तर पर है । 1960 में फ्रांस से आजाद होने के बाद कई मोर्चों पर संघर्षरत इस देश की आबादी की प्रति व्यक्ति आय 663 डालर है।

3–कांगो

Top 5 Poor Country in the World

बचपन में मां के जेवर लेकर भाग गई, पहाड़ पे चड़ने का सपना पूरा करने के लिए, 16 की उम्र में चढ़ चुकी हैं दुनिया के ऊंचे पहाड़

भारत के बाद ‘आदिपुरूष’ पर नेपाल में भी बवाल, भारतीय फिल्मों पर लगाया बैन

डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो दुनिया के सबसे गरीब देशों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है। गृह युद्ध की बार बार चपेट में आने वाला यह देश प्राकृतिक संसाधनों से लैस है किंतु न तो इस देश के बाशिंदों को और न ही हुक्मरानों को इनका सदुपयोग करना आया। गरीबी और भुखमरी का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस देश के करीब 60 लाख लोग गृहयुद्ध के चलते या तो मारे गए या फिर देश छोड़कर भाग गए।

4– नाइजर

Top 5 Poor Country in the World

सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक की ही तरह नाइजर को भी 1960 में फ्रांस से आजादी मिली थी । पर इस देश में भी गरीबी और संसाधनों का अभाव बना हुआ है । आलम ये है कि देश की 80 फीसदी आबादी ग्रामीण इलाकों में रहती है जहां आजतक बिजली या हॉस्पिटल जैसी सुविधाएं नहीं हैं ।

5– मलावी

Top 5 Poor Country in the World

अफ्रीका महाद्वीप का ये देश दुनिया के टॉप 5 गरीब देशों में शामिल है । मुख्य रूप से कृषि पर निर्भर इस देश की आबादी आज भी मूलभूत संसाधनों के अभाव में जीवन बसर कर रही है । यहां की 70 फीसदी से ज्यादा आबादी रोजाना 170 रुपए से भी कम में जीवन यापन कर रही है ।

6– लाइबेरिया

Top 5 Poor Country in the World

अफ्रीका के पश्चिमी तट पर स्थित लाइबेरिया दुनिया के गरीब देशों के मामले में छठवें नंबर पर है। लाइबेरिया भी गरीबी के साथ साथ गृहयुद्ध की चपेट में रहा है । साल 2003 तक यहां गृहयुद्ध चल रहा था । बता दें कि लाइबेरिया अफ्रीका के सबसे पुराने देशों में से एक है। भ्रष्टाचार में डूबे इस देश में भी गरीबी एक बड़ा मसला है।

ऐसे तय होती है किसी देश की गरीबी

किसी देश की गरीबी मापने के कई आयाम होते हैं । गरीबी अर्थात किसी व्यक्ति या परिवार को सामान्य जीवन जीने के लिए जरूरी संसाधनों का अभाव होना । समाजशास्त्री हेनरी बर्नस्टीन ने किसी देश के व्यक्तियों की गरीबी के 4 आयाम बताए हैं –

  1. जीविका स्ट्रेटजीज का अभाव
  2. उस देश में संसाधनों का अभाव
  3. असुरक्षा को भावना विद्यमान होना
  4. संसाधनों की कमी के चलते सामाजिक संबंध का विकसित न हो पाना।

वहीं इसके अलावा किसी देश के नागरिकों का जीवन स्तर कैसा है इसका अंदाजा वहां की प्रति व्यक्ति आय की गणना करके भी लगाया जा सकता है।

Recent Posts