Categories: सेहत

Heart Attack Symptoms: पांच ऐसे लक्षण जो हार्ट अटैक के पहले नजर आते हैं, रहे सावधान नहीं तो हो सकती है दिल की समस्या!

Published by
Heart Attack Symptoms

Heart Attack Symptoms: हार्ट अटैक के लक्षण: कहीं आपके दिल की हालत बिगड़ ना जाए इसलिए हार्ट फेल होने के कुछ शुरुआती लक्षणों को जानना बहुत जरूरी है । ताकि आप कुछ आदतें बदल कर अपने  हार्ट की बीमारी को रोक सकते हैं। और हार्ट फेल जैसे खतरनाक स्थिति से निजात पा सकते हैं। हम आपको आज बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे लक्षण जो इस बात की सूचना देते हैं कि आपको हार्ट की समस्या बढ़ रही है।

हार्ट से संबंधित कुछ मुख्य बातें

हमारा हार्ट शरीर के जरूरी अंगों के साथ-साथ पूरे शरीर में ब्लड को पंप करने का काम करता है।

ह्रदय कमजोर हो जाने के बाद ही हार्ट फेलियर की समस्या आती है

दिल का दौरा पड़ने के संबंधित शुरुआती लक्षणों को जानना बेहद जरूरी है

Heart Attack Symptoms

दिल के दौरा के लक्षणों से रहे सावधान

हमारा हृदय हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। अगर हृदय ठीक से काम नहीं कर रहा है तो शरीर के सारे अंग धीरे-धीरे निष्क्रिय और कमजोर पड़ते जाते हैं । या यूं कहें तो हमारा हार्ट हमारे शरीर का मालिक है। अगर हम अपने दिल का ख्याल ठीक से नहीं रखते हैं हमारा दिल कमजोर हो जाता है तो हार्ट अटैक की संभावना बढ़ जाती है। हमारा हृदय पूरे शरीर को ब्लड पंप करने का काम करता है । अगर वह इस कार्य को करने में विफल है तो ब्लड हमारे शरीर में सुचारू रूप से नहीं पहुंचेगी और शरीर हमारा कई बीमारियों के चपेट में आ सकता है।

शरीर में ब्लड पंप करने का काम करता है ह्रदय

Heart Attack Symptoms

हार्ट अटैक के दौरान एक या एक से अधिक रक्त वाहिकाएं पूरी तरह से अवरुद्ध हो जाती हैं और हृदय की मांसपेशियों को रक्त की आपूर्ति करने में असफल हो जाती हैं। इससे हृदय का वह भाग जख्मी टिश्यू के रूप में बदल जाता है जिससे हृदय की कार्य करने की क्षमता काफी कम हो जाती है।

वैसे हार्ट अटैक आने के कुछ समय पहले से ही शरीर में कुछ लक्षण दिखाई देने लगते हैं जिसे अगर हम थोड़ा ध्यान से देखें और उसके प्रति सावधान रहे तो हम एक बड़ी बीमारी  हार्ट अटैक की संभावना से बच सकते हैं उनके कुछ लक्षण हम नीचे दे रहे हैं:

1. फेफड़ों में जकड़न

Heart Attack Symptoms

दिल का दौरा के कारणों में फेफड़ों में जकड़न शामिल है इससे हमारे फेफड़ों में तरल पदार्थ के निर्माण का वजह बन सकती है इससे व्यक्ति को घरघराहट, खांसी और सांस लेने में समस्या आ सकती है।

2. एडिमा या टखने मैं सूजन की समस्या

जब हमारा हार्ट ब्लड को पंप करने की क्षमता खो देता है तो शरीर के निचले हिस्सों से उपयोग किए गए ब्लड को वापस लाने में वह विफल रहता है। जिससे पैरों के टखनों पेट और जांघों में तरल पदार्थ जमा हो जाता है और उन में सूजन आ जाती है।

3. सांस लेने में कठिनाई होना

Heart Attack Symptoms

फेफड़ों में तरल पदार्थ का निर्माण होने से कार्बन डाइऑक्साइड युक्त ब्लड को ऑक्सीजन में परिवर्तित करने की क्षमता खत्म हो जाती है ।और सांस की तकलीफ पड़ जाती है जब गुरुत्वाकर्षण के कारण फेफड़ों के नीचे से धड़क तक फ्लूट लिक्विड फॉर्म में होता है।

पैर क्या टूटा ससुराल और मायके वाले घर से निकाल दिए, जब हमारी टीम पहुंची तो हो गई बहस

Ratan Tata के यंग मैनेजर ने 18 घण्टे काम करने पर दिया ऐसा जवाब कि लोग हो गए मुरीद

4. किसी भी एक्टिविटी को करने में परेशानी

सांस की तकलीफ बढ़ जाने के कारण शरीर में थकावट उत्पन्न होती है जिसका असर हमारे शारीरिक गतिविधियों को करने पर पड़ता है और यह दिन प्रतिदिन कम होता जाता है।

5.ज्यादा थकान होने की समस्या

Heart Attack Symptoms, Heart Attack Symptoms

हार्ट संबंधित समस्या के पहले थकान की समस्या का भी लक्षण सामने आ सकता है । हार्ट फेलियर व्यक्ति की शरीर की ऊर्जा को  पूरा करने के लिए ऑक्सीजन युक्त ब्लड को पंप करने में ह्रदय की अक्षमता के कारण होता है।

ऊपर दिए गए कोई भी हार्ट से संबंधित समस्या केवल सामान्य जानकारी को ही प्रसारित करती है। यह किसी भी तरीके से चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है । अगर आपके पास ऐसी कोई समस्या है तो उसे अपने चिकित्सक परामर्श के द्वारा जरूर जांच कराएं। ऊपर दिए गए किसी भी जानकारी का हम दावा नहीं करते हैं। जानकारी देने का उद्देश्य आपकी सेहत और हमारी शुभ चिंता है।

Recent Posts