Top 10 Viral Videos: साल 2022 अब समाप्त होने की ओर है। ऐसे में सोशल मीडिया पर इस साल हम सबने बहुत से वीडियो देखे होंगे जबकि बहुत से ऐसे भी फनी वीडियो होंगे जो वायरल तो खूब हुए पर हम उन्हें देख नहीं पाए । तो फिर देर किस बात की चलिए हम आपको इस साल वायरल हुए वीडिओज़ की झलक दिखाते हैं जो इतने फनी हैं कि आप पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे ।
इस पोस्ट में
इस साल सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की भैंस को पानी पिला रही है उसी बीच लड़की को न जाने क्या सूझता है कि वह भैंस के आगे बीन बजाने टाइप का डांस करने लगती है और उसे न्योता देती है कि आ भैंस मुझे मार… फिर आगे क्या हुआ खुद ही देख लीजिये वीडियो में-
इस साल इंटरनेट पर यह वीडियो बहुत वायरल हुआ है । इस वीडियो में अधेड़ उम्र का एक शख्स सड़क पर तेजी से बाइक भगाता नजर आ रहा है जबकि पीछे उसकी बेगम बच्चे को लिये बैठी है । एक तो शख्स द्वारा बुढ़ापे में इतनी तेज बाइक चलाने से लोग हैरत में आ गए उस पर उसका बाइक चलाने का अंदाज भी लोगों को आश्चर्यचकित कर गया । इतना ही नहीं यह शख्स चलती बाइक पर स्टंट भी करता दिखा जब पीछे बैठी मोहतरमा ने किस किया तो शख्स ने भी चलती बाइक में ही पलटकर किस कर लिया । वीडियो जब वायरल हुआ तो यह शख्स ‘बुजुर्गों का इमरान हाशमी’ के रूप में फेमस हो गया ।
इस साल सोशल मीडिया में चलती ट्रेन का एक वीडियो खूब वायरल हुआ । शुरू में इस वीडियो को देखने पर कुछ खास नहीं है और ट्रेन चलती नजर आ रही है पर हैरत तब होती है जब ट्रेन गुजर जाती है और पटरी पर नीचे एक लड़की लेटी हुई नजर आती है। अपने ऊपर से ट्रेन गुजर जाने का उसपर कोई खास असर नहीं दिखता । हैरत तब और होती है जब वह फोन पर बात करती हुई नजर आती है यानी ट्रेन ऊपर से भले ही गुजर जाए पर फोन पर बात नहीं रुकनी चाहिए ।
हाल ही में एक पाकिस्तानी गर्ल का मेरा दिल ये पुकारे आजा… सांग इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ है । बहुत लोगों ने इस सांग को देखा और शेयर किया है। अब इसी गाने पर मिस्टर बीन का परफॉर्मेंस भी वायरल हो गया है । आपने देखा क्या?
सोशल मीडिया पर आए दिन किसी न किसी लड़की का वीडियो वायरल होता रहता है। कभी स्कूटी चलाते हुए ब्रेक की जगह पैर से रोकने की कोशिश तो कभी किसी छोटे मोटे एक्सीडेंट की वजह से लोग तुरंत लड़की को पापा की परी नाम दे देते हैं । पर सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से इस साल वायरल हुआ जिसमें लड़के से बाइक नहीं सम्भली। फिर क्या था यूज़र्स ने तुरंत लड़के को पापा का परा नाम दे दिया। आप भी देख लीजिए –
भारत के इस कोने में रुपया नहीं चलता, चलती है इस देश की मुद्रा ?
जब बात इस साल जमकर वायरल हुए वीडिओज़ की हो ही रही है तो भला ये वीडियो क्यों पीछे रहे । सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुए इस वीडियो में कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे हैं । अब ये क्रिकेट ऐसा है कि एक छोटा बच्चा इसमें बाल बना हुआ है । खैर खेल शुरू होता है और गेंद बैट्समैन को फेंकी जाती है ,बैट्समैन बीट होता है और ‘ गेंद’ सीधा पैर पर लगती है ।
एलबीडबल्यू की अपील की जाती है और अंपायर उंगली उठा देता है । वीडियो मजेदार इसलिए है क्योंकि इसमें डीआरएस लिया जाता है और गेंद बना बच्चा बार बार रिप्ले के रूप में बैट्समैन के पैरों के बीच से गुजरता है । आप भी देखिए-