Air Hostess Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है जिसमें एक एयर होस्टेस और यात्री के बीच कहासुनी हो रही है । इस वीडियो में दिख रहा है कि फ्लाइट की एयर होस्टेस यात्री से बहस कर रही है। वायरल वीडियो में एयर होस्टेस को यात्री से कहते सुना जा सकता है कि मैं कर्मचारी हूं लेकिन आपकी नौकर नहीं हूं । सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो इंडिगो एयरलाइंस का है जिस पर काफी बहस छिड़ी हुई है ।
वहीं इस घटना पर इंडिगो एयरलाइंस का भी बयान आ गया है । इंडिगो ने घटना पर खेद जताते हुए कहा है कि यात्री का व्यवहार सही नहीं था । आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला–
इस पोस्ट में
सोशल मीडिया पर यात्री और फ्लाइट की क्रू मेंबर के बीच जिस घटना का वीडियो वायरल हुआ है वह 16 दिसंबर की बताई जा रही है । वायरल वीडियो इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6e12 का है जिसमे एक यात्री द्वारा खाने की शिकायत की गई थी । फ्लाइट में जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त क्रू मेंबर्स द्वारा यात्रियों को भोजन परोसा जा रहा था। इसी बीच यात्री ने खाने की शिकायत क्रू मेंबर्स से कर दी जिससे दोनों में बहस हो गई । जानकारी के मुताबिक यात्री ने जिस एयर होस्टेस से खाने की शिकायत करते हुए बहस की वह उस फ्लाइट की ग्रुप लीडर थी ।
वायरल हुए इस वीडियो में परोसे गए खाने को लेकर यात्री और क्रू मेंबर के बीच झगड़ा हुआ । वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्री खाने को लेकर एयर होस्टेस से शिकायत करता है जिसपर एयर होस्टेस उससे चिल्ला कर बोलने की बजाय विनम्रता पूर्वक बात करने को कहती है जिसपर यात्री उससे कहता है कि तुम यहां नौकर हो । इस पर एयर होस्टेस जो कि उस फ्लाइट की ग्रुप लीडर भी थी वह चिल्लाते हुए कहती है कि मैं यहां कर्मचारी हूं,नौकरी करती हूं लेकिन तुम्हारी नौकर नहीं हूं ।
हुबहू लता जी के आवाज में गाती है ये लड़की
मालगाड़ी के डिब्बों में ये चक्का क्यों लगा होता है? कारण जानकर हैरान रह जाएंगे
जिस फ्लाइट पर यात्री और क्रू मेंबर के बीच जमकर झगड़ा हुआ उस इंडिगो एयरलाइंस का बयान भी सामने आ गया है । इंडिगो ने इस पूरे मामले की जांच की बात करते हुए कहा है कि हमारे लिए कस्टमर की सहूलियत महत्वपूर्ण है और हम पूरे मामले को देख रहे हैं । इसके अलावा एयरलाइंस ने कहा कि उन्हें मामले के बारे में जानकारी हुई है और फ्लाइट में यात्री का बर्ताव सही नहीं था ।
चूंकि यात्री से जिस क्रू मेंबर की बहस हुई है वह उस फ्लाइट की टीम लीडर थी ऐसे में इंडिगो को भी मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा है । बता दें कि जिस 6e12 फ्लाइट में झगड़ा हुआ है वह इस्तांबुल से नई दिल्ली आ रही थी ।
वहीं यात्री एवम क्रू मेंबर्स के बीच चलती फ्लाइट में हुई बहस को लेकर सोशल मीडिया बंटा हुआ नजर आ रहा है । जहां कुछ लोग यात्री द्वारा खाने की शिकायत करने को सही ठहरा रहे हैं और इंडिगो में तमाम प्रबंधन संबंधी खामियों को उजागर कर रहे हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो क्रू मेंबर का पक्ष ले रहे हैं । लोगों का कहना है कि एयर होस्टेस यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए जरूर होती हैं परंतु वो भी एक इंसान हैं और उन्हें नौकर कहना ठीक नहीं है । इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर जमकर बहस चल रही है ।