Categories: News

इंटरनेट पर वायरल हुआ Titanic Food Menu, 111 साल पहले यात्रियों को परोसा जाता था यह खाना

Published by

Titanic Food Menu: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इंस्टाग्राम पर tasteatlas युजर ने टाइटैनिक पर परोसे जाने वाला विस्तृत मेन्यू शेयर किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इंस्टाग्राम पोस्ट में 6 स्लाइड्स में सालों पहले परोसे जाने वाले टाइटैनिक के पहले, दूसरे और तीसरे दर्जे के यात्रियों के लिए मेन्यू कार्ड की तस्वीरें नजर आ रही है।

बड़ा ही लजीज था Titanic Food Menu

Titanic Food Menu

करीब 111 साल से भी अधिक समय से पहले टाइटैनिक जहाज में ट्रैवलिंग करने वाले सभी यात्रियों को काफी शानदार खाना (Passengers Eat On Titanic) परोसा जाता था। इस खाने में स्प्रिंग लैम्ब से लेकर करी चिकन, बेक्ड फिश और मटन और रोस्ट टर्की से लेकर पुडिंग तक, टाइटैनिक ने अपने यात्रियों को कई तरह के लजीज व्यंजन भी पेश किए थे। वही फूड मैन्यू में स्वीट डिश के तौर पर सेकंड क्लास के यात्रियों के लिए बेर का हलवा सबसे फेवरेट था।

टाइटेनिक को लेकर लोगों में कौतूहल

टाइटैनिक जाने की घटना को 111 से भी अधिक साल हो चुके हैं। लेकिन आज भी टाइटैनिक के बारे में जानने को लेकर लोगों में कौतूहल बरकरार है उसको टाइटेनिक को लेकर लोगों के मन में कई सारे सवाल घर किए हुए हैं।

बीते दिनों, टाइटैनिक के डूबने की 111वीं वर्षगांठ के अवसर पर tasteatlas नाम का एक पॉपुलर इंस्टाग्राम पेज ने 15 अप्रैल की बदकिस्मती वाली रात से पहले जहाज के विभिन्न कैटेगरी में परोसे जाने वाले शानदार मेनू (Titanic Food Menu) की तस्वीरें शेयर कीं थी।

टाइटैनिक में खाने के लिए थे शानदार व्यंजन

Titanic Food Menu

स्प्रिंग लैम्ब से लेकर करी चिकन ,बेक्ड फिश से लेकर  मटन और पुडिंग से लेकर रोस्ट टर्की  तक, Titanic ने अपने यात्रियों के दिए अपने फूड मेनू में काफी लज़ीज़ और शानदार व्यंजन को शामिल किया हुआ था। इतना ही नहीं स्वीट डिश के तौर पर दुर्घटनापूर्ण रात से पहले सेकेंड क्लास के यात्रियों के बीच बेर का हलवा परोसा गया था। tasteatlas ने शेयर की हुई पोस्ट में  तीन कैटेगरी के मेनू के बीच अंतर भी नजर आ रहा है।

इस गरीब की लड़की की शादी थी और आग लग गई, बेटी के सारे जेवर जल गए, कुछ नहीं बचा

WTC Final के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, फार्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे की हुई वापसी, इन दो खिलाड़ियों का कट गया पत्ता

हर क्लास के लिए अलग-अलग खाने

Titanic Food Menu Titanic Food Menu

tasteatla के टाइटैनिक पर परोसे जाने मेन्यू पोस्ट में 6 स्लाइड हैं जिनमें टाइटैनिक के पहले, दूसरे और तीसरे दर्जे के यात्रियों के लिए मेन्यू कार्ड की तस्वीरें दिखाई गई हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट की स्लाइड में हम देख सकते हैं कि फर्स्ट क्लास में ट्रावेलिंग करने वाले यात्रियों का मेन्यू किसी शानदार दावत से कम नहीं है। ग्रिल्ड मटन चॉप्स,वेजिटेबल्स, पॉटेड श्रिम्प्स, नॉर्वेजियन एन्कोवीज से लेकर ब्रिल, कॉर्न बीफ, पकौड़ी, कस्टर्ड पुडिंग और पनीर की कई किस्मों के आइटम अवेलेबल थे। वही सेकंड और थर्ड क्लास के पैसेंजर्स के लिए ब्रेकफास्ट और डिनर के तौर पर लिमिटेड फूड शामिल थे।

इस मेन्यू में  ताजी ब्रेड और मक्खन, हैम और अंडे, दलिया और दूध, स्मोक्ड हेरिंग, स्वीडिश ब्रेड,हमैस्ड पोटैटो और मुरब्बा के विकल्प थे। यह बात तो बिल्कुल साफ है कि टाइटैनिक में सफर करने वाले पैसेंजर भले ही किसी भी वर्ग से थे लेकिन टाइटैनिक में सभी को शानदार और लजीज भोजन देने का वादा किया था।

कैमरून की फिल्म से तुलना करने लगे लोग

tasteatla ने अपने कैप्शन में लिखा है, “टाइटैनिक को नॉर्थ अटलांटिक में 15 अप्रैल, 1912 को अपनी पहली सफर के दौरान डूबे हुए करीब 111 साल हो चुके हैं। इतिहास गवाह है कि टाइटैनिक सबसे शानदार जहाज था और वहां का खाना लाइनर की अपील का सबसे बड़ा हिस्सा था।”

इस वायरल पोस्ट को देखकर यूजर से इस पोस्ट की तुलना जेम्स कैमरन की 1997 की फिल्म के दृश्यों से करने लगे, जिसमें प्रसिद्ध अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो और रोज के तौर पर अभिनेत्री केट विंसलेट ने जहाज पर यात्रा कर रहे दो यात्रियों की भूमिका निभाई थी।

Recent Posts