Categories: News

E-Aircraft: बिजली से चलने वाले पहले हेलीकॉप्टर ने भरी सफल उड़ान, आने वाले वक्त के लिए जगी उम्मीदें

Published by
E-Aircraft

E-Helicopter: दुनियाभर में अब हर क्षेत्र में नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है । ई बाइक्स हों या फिर इलेक्ट्रिक कारें अब वाहन क्षेत्र में भी परम्परागत ईंधनों पर निर्भरता की बजाय नव प्रयोग किये जा रहे हैं जिनमें से एक ईवी क्षेत्र भी है । मौजूदा दौर में लगभग सारी वाहन निर्माता कम्पनियां अपनी तकनीकी को इलेक्ट्रिक रूप में ढाल रही हैं और ई वाहन बाजार में उतारने की कोशिश में लगी हुई हैं । अब इसी से एक कदम आगे बढ़ते हुए ई- विमान भी आ चुके हैं । और तो और बिजली से चलने वाले इलेक्ट्रिक विमान की पहली सफल टेस्टिंग भी हो चुकी है ।

वाशिंगटन के आकाश में ई-विमान ने भरी पहली उड़ान

E-Aircraft

पूरी तरह से बिजली से चलने वाले दुनिया के पहले विमान ने अपनी पहली सफल उड़ान पूरी की । अमेरिका के वाशिंगटन में गुरुवार सुबह बिजली से चलने वाले दुनिया के पहले विमान एलिस ने अपनी पहली उड़ान सफलतापूर्वक पूरी की । ग्रांट कॉउंटी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एलिस ने गुरुवार सुबह स्थानीय समयानुसार 7.10 बजे उड़ान भरी और 3500 फुट की ऊंचाई पर लगभग 8 मिनट तक रहा ।

ई विमान क्षेत्र में जागी उम्मीदें

E-Aircraft

एविएशन एयरक्राफ्ट द्वारा तैयार किया गया दुनिया का पहला ई विमान एलिस भविष्य मे नई दिशा का सूत्रपात करेगा । बता दें कि अमेरिका में तैयार इस ई विमान को उन हवाई अड्डों से उड़ाया जा सकेगा जो फिलहाल वाणिज्यिक उड़ानों के परिचालन की अक्षमता के कारण बन्द पड़े हैं ।

ये है खासियत

E-Aircraft

गांधी जी के आश्रम से देखिए गांधी जी द्वारा उपयोग की गई orignal चीजे, उनका चस्मा, उनका टेबल और बहुत

Muzaffarnagar में आदमी के पेट से निकाले गए 63 स्टील के चम्मच, अभी हालत गंभीर ICU में है भर्ती

दुनिया के पहले इलेक्ट्रिक विमान एलिस ने जैसे ही ग्रांट कॉउंटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आकाश में उड़ान भरी वह ऐसा करने वाला दुनिया का पहला विमान बन गया। बता दें कि इस विमान ने लगभग 8 मिनट तक हवा में रहते हुए 3500 फुट की ऊंचाई तक उड़ान भरी । वहीं यह विमान 260 नॉट्स की रफ्तार से उड़ने में सक्षम है । वाशिंगटन स्थित एविएशन के अध्यक्ष और सीईओ ग्रेगरी डेविस ने कहा कि आज हम पुरानी तकनीकों से आगे बढ़ते हुए हवाई सफर के नये युग की ओर बढ़ चले हैं ।

उन्होंने कहा कि एलिस की पहली उड़ान ने आकाश को सफलतापूर्वक विद्युतीकृत कर दिया है । भविष्य में हम लोगों को सस्ती,स्वच्छ और टिकाऊ उड़ाने उपलब्ध करवा सकेंगे ।

E-Aircraft के तीन मॉडल किये गए पेश

E-Aircraft

दुनिया के पहले विद्युतीकृत विमान एलिस को तीन मॉडलों में पेश किया गया है । इस विमान का पहला मॉडल 9 सीटर यात्री विमान है जबकि दूसरा मॉडल 6 सीटर एक्जीक्यूटिव केबिन है वहीं ई विमान एलिस का तीसरा मॉडल ई कार्गो विमान है । बता दें कि यात्री विमान 1134 किलो तक का वजन वहन कर सकेगा तो ई कार्गो विमान 1179 किलो तक का भार उठाकर उड़ने की क्षमता रखता है । दुनिया के पहले ई विमान की सफल उड़ान ने भविष्य में नई राहें खोली हैं ।

Recent Posts