WTC Final: जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है । भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है । जहां कई धाकड़ खिलाड़ियों का पत्ता कट गया है तो वहीं हाल ही की अपनी फार्म से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टीम में शानदार वापसी की है । करीब 1 साल तक टीम से बाहर रहने वाले रहाणे ने घरेलू क्रिकेट के बाद आईपीएल में भी कहर बरपाती बल्लेबाजी कर रहे हैं जिसका उन्हे इनाम भी मिला है और वह जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलते नजर आएंगे ।
इस पोस्ट में
भारतीय क्रिकेट को संचालित करने वाली संस्था बीसीसीआई ने मंगलवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है । एक बार फिर से टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी तो लंबे समय बाद अजिंक्य रहाणे टीम का मध्यक्रम संभालते नजर आएंगे । वहीं सूर्य कुमार यादव को टीम में जगह नहीं मिली है । खराब फॉर्म से जूझ रहे और सवालों के घेरे में केएल राहुल को सेलेक्टर्स ने एक बार फिर से मौका दिया है वहीं विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन की छुट्टी हो गई है जबकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में औसत प्रदर्शन करने के बावजूद केएस भरत को विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी दी गई है ।
जहां टीम में रोहित शर्मा और शुभमन गिल बतौर ओपनर तो मध्यक्रम की जिम्मेदारी विराट कोहली,चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी । ऑल राउंडर्स की बात करें तो चयनकर्ताओं ने अनुभवी रविचंद्रन अश्विन के अलावा रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल का चयन किया है जो बल्लेबाजी के साथ ही स्पिन विभाग को मजबूती देंगे । वहीं गेंदबाजों की बात करें तो सेलेक्टर्स ने 5 गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबले के लिए चुना है । इसमें मोहम्मद सिराज के अलावा उमेश यादव,शार्दुल ठाकुर,मोहम्मद शमी और जयदेव उनादकट शामिल हैं ।
एक साल पहले तक टेस्ट टीम की उपकप्तानी संभालने वाले अजिंक्य रहाणे काफी समय से टीम से बाहर चल रहे थे । वहीं हाल ही में दलीप ट्रॉफी और उसके बाद रणजी ट्रॉफी में रहाणेने शानदार प्रदर्शन किया था। इतना ही नहीं टाटा आईपीएल के जारी सीजन में भी रहाणे का बल्ला खूब चल रहा है और आमतौर पर धीमी बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले रहाणे करीब 200 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं ।
उन्होंने अबतक 5 मैचों में 2 अर्धशतकों के साथ 209 रन बनाए हैं । इससे पहले उन्होंने घरेलू सीजन में दलीप ट्रॉफी में 3 शतक और रणजी ट्रॉफी में एक दोहरा शतक लगाया था । इन दोनों टूर्नामेंट में रहाणे ने 634 रन बनाकर अपना दावा ठोका था । बता दें कि टीम इंडिया में वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे ने अबतक 82 टेस्ट खेले हैं जिनमें उन्होंने 38.52 की औसत से 4931 रन बनाए हैं। इस बीच उनके नाम 12 शतक और 25 अर्धशतक भी शामिल हैं ।
ICC WTC Final मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा । यह मुकाबला 7–11 जून 2023 को ओवल (लंदन) में खेला जाएगा । बता दें कि भारत लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा है । इससे पहले जून 2021 में हुए पहले WTC फाइनल मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड से 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था । वहीं इस बार टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा । बता दें कि भारत ने हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को 2–1 से हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई किया था ।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल,विराट कोहली,चेतेश्वर पुजारा,अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल,केएस भरत(विकेट कीपर), अक्षर पटेल,रविंद्र जडेजा,रविचंद्रन अश्विन,शार्दुल ठाकुर,उमेश यादव, मो.शमी, मो. सिराज,जयदेव उनादकट।