TATA IPL 2022 CSK VS KKR: आज से आगाज होगा आईपीएल में कांटे की टक्कर वाले मुकाबलों का सिलसिला जानिए दोनो टीमों में है कौन है बेहतर।
Venue Timing Team Squad Players and Stats:
इस पोस्ट में
आईपीएल 2021 की शुरुवात हो गई है जिसमे आज का पहला मैच 2 बेहतरीन टीमों के बीच है।
जिसमे पहली टीम चेन्नई सुपर किंग्स तो दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स है।
यह मैच 26 मार्च शनिवार शाम 7:30pm पर मुंबई में खेला जाना है
Venue: Wankhede Stadium Mumbai
TATA IPL 2022 CSK VS KKR चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने आपस में 26 मुकाबले खेले है जिसमे चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है 26 खेले गए मुकाबलों में चेन्नई ने 17 मैचों में जीत हासिल की है और वही बात करे कोलकाता नाइट राइडर्स की तो उन्होंने सिर्फ 8 मैचों में ही जीत दर्ज कर सकी है और 1 बेनतीजा रही है।
Matches Played: 26
CSK won: 17
KKR won: 8
No Result: 1
TATA IPL 2022 CSK VS KKR बात करे टीमों की तो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में बहुत सारे दिग्गज खिलाड़ी है अब इनमे से कौन होगा प्लेइंग इलेवन में ये देखने वाली बात होगी
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की कमान इस बार रविन्द्र जडेजा को दी गई है जो की इस टीम के कप्तान के रूप में खेलते हुए दिखेंगे जो की इंडिया के एक ऑल राउंडर खिलाड़ी है इस आईपीएल से पहले चेन्नई टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे,
Rituraj Gaikwad : उभरते हुए भारतीय बल्लेबाज है जो आईपीएल2021 पिछले सीजन के हाईएस्ट स्कोरर रह चुके है इन्होंने 16 मैचों में 45.35 की औसत से 635 रन बनाए है सर्वाधिक स्कोर 101*
Matches Played: 16
Runs: 635
Average: 45.35
Ravindra jadeja : हाल ही में आईसीसी की रैंकिंग में नंबर 1 ऑल राउंडर बने है
Ravindra jadeja 2021 ipl stats:
Matches played: 16
Runs: 227
Average: 75.66
Strike Rate: 145.51
Highest Score: 62*
CSK squad: Ravindra Jadeja, MS Dhoni, Ruturaj Gaikwad, Moeen Ali, Robin Uthappa, Ambati Rayudu, Deepak Chahar, KM Asif, Dwayne Bravo, Devon Conway, Subhranshu Senapati, Tushar Deshpande,Simarjeet Singh, Adam Milne, Shivam Dube, Maheesh Theekshana, Rajvardhan Hangargekar, Dwaine Pretorius, Mitchell Santner, Prashant Solanki, C Hari Nishanth, N Jagadeesan, Chris Jordan, K Bhagath Verma, Mukesh Choudhary,
और वही बात करे दूसरी टीम की तो इनकी टीम भी दिग्गज खिलाड़ियों से भरी हुई हैं
इस टीम की कमान श्रेयस आइयर को सौंपी गई है इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से इंडियन बैटमैन श्रेयस आइयर कप्तानी करते हुए नजर आएंगे जिनका फॉर्म बेहतरीन है ये उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच में साबित करके दिखाया है
इन नेत्रहीनों के टैलेंट के आगे तो बड़े बड़े सुपरस्टार फेल हैं
Shreyas Iyer
2021 ipl stats:
Matches Played: 8
Runs: 175
Average: 35.00
Strike Rate: 102.33
Highest Score: 47
Andre Russell
2021 ipl stats:
Matches Played:10
Runs: 183
Average: 26.14
Strike Rate: 152.50
Highest Score: 54
KKR squad: Andre Russell, Varun Chakravarthy, Venkatesh Iyer, Sunil Narine, Shreyas Iyer, Pat Cummins, Nitish Rana, Shivam Mavi, Sheldon Jackson, Ajinkya Rahane, Rinku Singh,Mohammed Nabi, Aman Khan, Umesh Yadav, Anukul Roy, Rasikh Dar, Chamika Karunaratne, Baba Indrajith, Ashok Sharma, Pratham Singh, Abhijeet Tomar, Sam Billings, Alex Hales, Ramesh Kumar.