Baba Ka Bulldozer: योगी के शहर में भी चलने लगा बुलडोजर, अवैध रूप से बन रही 47 दुकानों को जीडीए ने तोड़ा

Published by
Baba Ka Bulldozer

Baba Ka Bulldozer: शपथ ग्रहण से पहले ही योगी जी के बुलडोजर का असर अब दिखने लगा है गोरखपुर शहर के शास्त्री चौक स्थित चर्च के पास पहली मंजिल पर बन रही करीब 47 अनधिकृत दुकानों पर गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) का बुलडोजर चला दिया गया. पहली मंजिल से अवैध निर्माण को तोड़ा जाना था। इसलिए जहां तक बुलडोजर की पहुंच थी वहा तक तोड़ा गया बाकी हिस्से को मजदूरों को लगा कर तोड़ा जा रहा है. शाम सात बजे तक चली कार्रवाई में आधा निर्माण गिरा दिया गया है। यह कार्रवाई पूरा निर्माण ध्वस्त होने तक जारी रहेगी।

शिकायत पर की गई कार्रवाई

Baba Ka Bulldozer

सेंट एंड्रयूज डिग्री कॉलेज से सटे चर्च की जमीन पर 40 से अधिक दुकानें संचालित हो रही थी। कुछ माह पूर्व इन दुकानों के प्रथम तल पर और दुकानें बनाने का काम शुरू किया गया। सेंट एंड्रयूज डिग्री कॉलेज के पास से लेकर सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज के सामने तक करीब 47 दुकानें बनने लगीं.

सामाजिक कार्यकर्ता ने इन दुकानों में अनाधिकृत प्रवेश की शिकायत जीडीए व नगर आयुक्त से की। जीडीए की चेतावनी के बावजूद निर्माण जारी रहा, फिर एक दिन ऊपरी मंजिल पर बन रही सभी दुकानों को सील कर दिया गया. इसके बाद निर्माताओं की ओर से काफी प्रयास किया गया लेकिन सील नहीं खोली जा सकी और मामला बढ़ने पर जीडीए द्वारा दुकान तोड़ने का आदेश दे दिया गया

दुकानों को बहुत पहले सील कर दि गई थी

Baba Ka Bulldozer नियम के मुताबिक यहां नक्शा भी पास नहीं हो पा रहा था। काफी देर तक दुकानें सील रहीं। इस बीच कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए तोड़फोड़ का आदेश भी जारी कर दिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से ठीक एक दिन पहले जीडीए का बुलडोजर शास्त्री चौक पहुंचा और कार्यपालक अभियंता मुकेश अग्रवाल के नेतृत्व में सहायक अभियंता कुंज बिहारी, ऋषभ, यशवंत सिंह व प्रवर्तन दल मौके पर पहुंचकर सुरक्षा के मद्देनजर अपर नगर मजिस्ट्रेट रोहित मौर्य, सीओ कैंट श्यामदेव बिंद, छावनी निरीक्षक शशि भूषण राय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी की मौजूदगी में कार्यवाही शुरू कर दी गई

हाईकोर्ट का स्टे ऑर्डर नहीं दिखा सके

Baba Ka Bulldozer

Baba Ka Bulldozer पहले साइड के खंभों को बुलडोजर से तोड़ा गया। उसके बाद छत पर लगे खंभों और दीवार को तोड़ने का काम 35 मजदूरों द्वारा शुरू कर दिया गया. खंभों को तोड़ने के लिए दो ड्रिल मशीनें भी मंगवाई गईं। कार्रवाई के बीच बिल्डरों का भी विरोध हुआ। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट का स्टे लगा हुआ है लेकिन जीडीए अधिकारियों की मांग पर वे कोई कागज नहीं दिखा सके. दिन भर बिल्डर अधिकारियों के चक्कर लगाते रहे, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ और देखते ही देखते बुल्डोजर ने सारे दुकान को ध्वस्त कर दिया

52 मंत्रियों ने ली शपथ, जानिए कौन हुआ आउट

जहर वाली टॉफी किसने खिलाई थी बच्चों को, 20 साल पहले भी किसी ने खिलाई थी जहर वाली टॉफी

कब तक चलेगा बुल्डोजर

Baba Ka Bulldozer

जीडीए उपाध्यक्ष रंजन सिंह ने बताया कि बिना नक्शा पास किए ही अवैध दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है इसे पहले ही सील कर दिया गया था। इस मामले में तोड़फोड़ का आदेश भी पहले से ही पारित किया जा चुका था। इसी के तहत तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू की गई। यह कार्रवाई तब तक जारी रहेगी जब तक अनाधिकृत निर्माण को सम्पूर्ण रूप से तोड़ा नहीं जाता।

Recent Posts