Categories: Viral News

नंगे पैर फूड डिलीवरी करने आया Swiggy Delivery Boy, मजबूरी सुन रो पड़ा शख्स, किया यह काम

Published by

Swiggy Delivery Boy Working Barefoot: आजकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई ना कोई ऐसी प्रेरणादायक कहानी वायरल हो जाती है जो हमारी आंखों को नम कर देती है। हाल ही में, एक स्विगी डिलीवरी एजेंट (Swiggy Delivery Agent) के रूप में काम करने वाले एक व्यक्ति की ऐसी दिल छू लेने वाली कहानी वायरल हुई है। एक ग्राहक ने उसे नंगे पैर काम करते देखा और लिंक्डइन पर डिलीवरी मैन की प्रेरणादायक कहानी पोस्ट करने का फैसला किया,

जो अब वायरल हो चुकी है। लिंक्डइन यूजर तारिक खान (Tariq Khan LinkedIn post on Swiggy dDelivery Boy) ने एक स्विगी डिलीवरी (Swiggy Delivery) की कहानी साझा की जो नंगे पैर (Swiggy delivery working barefoot) काम कर रहा था।

नंगे पैर ही खाना डिलीवर करने आया शख्स

Delivery Boy

तारिक खान के पूछताछ करने पर डिलीवरी मैन ने बताया कि उस दिन उसका एक्सीडेंट हुआ था और उसका पैर और टखना सूज चुका था। जब तारिक खान ने उसे कहा कि उसे आराम करना चाहिए था। Tariq Khan की बात का जवाब देते हुए उस डिलीवरी मैन ने कहा कि उसे अपने परिवार का पेट पालना है। उस बाद वह मुस्कुराते हुए वापस चला गया। तारिक खान ने उसी शख्स की इस प्रेरक कहानी शेयर करने का फैसला किया।

उन्होंने (Tariq Khan LinkedIn post on swiggy Delivery Boy) लिंक्डइन पर मुस्कुराते हुए डिलीवरी मैन की एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, ‘अभी-अभी मैं एक स्विगी डिलीवरी एजेंट से मिला हूं, जो लिफ्ट में मेरे साथ बिल्कुल नंगे पांव था। मैंने उससे पूछा कि तुमने जूते क्यों नहीं पहने?’

3 में पढ़ने वाला बच्चा स्कूल में 10वीं में पढ़ाता हैमिलिए छोटे Khan sir से

Kanpur MMS कांड में गिरफ्तार हुईं वार्डन और हॉस्टल संचालक को मिली जमानत, पुलिस की कार्यवाही पर उठे सवाल

एक्सीडेंट की वजह से सूज गए पैर

स्विगी डिलीवरी एजेंट (Swiggy delivery working barefoot) ने कहा किउसका आज एक्सीडेंट होने के कारण पैर व टखना सूज गया है।

मैंने जवाब दिया, फिर तो आपको आराम करना चाहिए और काम नहीं करना चाहिए था।


वह सबसे बड़े ही जिंदादिली से मुस्कुराया और कहा कि,


मेरा परिवार है, जिसका पेट भरना है।


दोनों लिफ्ट से बाहर आए तो उसी की डिलीवरी शख्स ने कहा ‘हैव ए गुड इवनिंग सर’।

यह उन जैसे लोग ही हैं जो मुझे कड़ी मेहनत करने और जरूरत पड़ने पर खुद को भी आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। मुझे उम्मीद है कि स्विगी भी इस शख्स की कड़ी मेहनत की सराहना करेगा और मेरी बात को भी समझेगा।’

Tariq ने लोगों से भी की थी मदद की अपील

Delivery Boy

अपनी कहानी शेयर करने के बाद, तारिक खान (Tariq Khan LinkedIn post on swiggy Delivery Boy) ने लोगों से उसी शख्स की हर तरह से आर्थिक मदद करने का भी आग्रह किया। अपनी पोस्ट में, तारिक खान ने एक टिप्पणी पिन करते हुए कहा कि,


‘अगर कोई भी शख्स इस आदमी की मदद करना चाहता है, वह मुझे इनबॉक्स कर सकता है। मैं आपको उसका पेटीएम नंबर दूंगा। उसे मदद की सख्त जरूरत है, और उसने कहा कि जो कोई भी चाहता है उसे अपना नंबर दे दो। प्लिज मदद करिए। खासकर वे लोग जो उनकी प्राइवेसी के बारे में फिक्रमंद थे और मुझसे पूछ रहे थे कि क्या मैंने उनकी परमिशन ली है। साथ ही, जो मुझे उस शख्स को जूते आदि देने की सलाह दे रहे थे, वे सभी आगे आकर उदारता दिखा सकते हैं।’

Recent Posts