Categories: सेहत

Summer Health Care Tips: गर्मी के मौसम में खाएं यह सब्जियां, हमेशा रहेंगे स्वस्थ

Published by

Summer Health Care Tips: आप सभी को पता है, कि मौसम लगातार बदल रहा है। और तापमान बढ़ता जा रहा है। इसकी वजह से तमाम तरीके की बीमारियां फैल रही है। लेकिन यह बीमारियां सिर्फ तापमान की वजह से नहीं होती है। बल्कि हम सभी का गलत आहार भी बीमारियों की वजह बन जाता है। अतः एक ओर जब टेंपरेचर बढ़ रहा है। तो ऐसे में हमारी आपकी जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती है। कि हम अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए अपने आहार पर खास ध्यान दें,

आज हम आपको बताने वाले हैं। कि गर्मी के मौसम में आप सभी को कौन सी सब्जियों को खासतौर पर खाना चाहिए ताकि आपका पाचन दुरुस्त रहें और आप स्वस्थ रह सकें। तथा गर्मी के दुष्प्रभावों से बच सकें।

लौकी का करें, सेवन

Summer Health Care Tips

गर्मी के मौसम में जिन सब्जियों को खाना चाहिए। उनमें से सबसे पहला नाम आता है। लौकी का, आपको पता होगा, कि लौकी में कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है। जो हड्डियों के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। इसके अलावा इसमें पानी की भी मात्रा होती है। और इसका नियमित सेवन ब्लड शुगर को नियंत्रित रखता है। अतः यह आवश्यक है, कि गर्मी के मौसम में आप अपनी डाइट में लौकी को जरूर शामिल करें।

बींस का भी करें, प्रयोग

Summer Health Care Tips

बींस का रसोई घर में कई तरीके से प्रयोग होता है। कोई इसे सब्जी के रूप में प्रयुक्त करता है। तो कुछ लोग इसे सलाद के रूप में भी प्रयोग करते हैं। प्रयोग किसी भी रूप में हो लेकिन गर्मियों के मौसम में आपकी भोजन की थाली में बींस को भी जगह मिलनी चाहिए। इसलिए क्योंकि, बींस में फाइबर और विटामिन k पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं। फाइबर आपके पाचन को दुरुस्त करता है। तथा वजन को घटाने में सहायक होता है। बींस के फायदों को देखते हुए, आपको अपनी डाइट में मेल्स को भी शामिल करना चाहिए।

बैंगन का भी कर सकते हैं, इस्तेमाल

Summer Health Care Tips

बैंगन में भी पर्याप्त मात्रा में फाइबर पाया जाता है। और यह आपके पेट और आँत को दुरुस्त रखता है। इसलिए आपको गर्मी के मौसम में बैंगन की सब्जी भी खा सकते हैं। अब इसे सब्जी के रूप में प्रयोग करना है, या भुर्ता के रूप में, यह आपको डिसाइड करना है।

लाभदायक है, करेला

Summer Health Care Tips

करेला खाने में तो कड़वा होता है। परंतु इसके फायदे बहुत मीठे हैं। आपको बता दें, कि करेले में कैल्शियम पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है। इसके अतिरिक्त विटामिन सी, आयरन और पोटेशियम भी इसमें पर्याप्त मात्रा में होता है। यह दिल और पेट को स्वस्थ रखता है। साथ ही साथ यह शुगर को भी नियंत्रित करता है। अतः गर्मी के मौसम में आपके भोजन में करेले को भी जगह मिलनी ही चाहिए।

ऐसा गांव जहाँ Hinduऔर Muslim आपस में शादी करते है एक परिवार में भाई Hindu तो दूसरा भाई Muslim

खुद से बनाएं ऑनलाइन E-Stamp/Affidavit और प्रिंट करें जाने पूरा तरीका E-Stamp पेपर ऑनलाइन कैसे बनाएं

खीरे को दें, जगह

Summer Health Care Tips

खीरे का भी प्रयोग रसोई में बहुत तरीके से किया जाता है। कुछ लोग इसको सलाद के रूप में प्रयोग करते हैं। तो कुछ लोग इसका रायता बनाते हैं, जबकि कुछ लोग सीधे इसकी सब्जी बनाकर खाते हैं। खीरे का प्रयोग किसी भी तरीके से किया जाए लेकिन खीरे का प्रयोग किया जाना चाहिए। क्योंकि खीरे में पानी पर्याप्त मात्रा में होता है। जो आपके शरीर को हाइड्रेट करता है। शरीर हाइड्रेट की वजह से आज गर्मी में लू से बच जाते हैं। अतः यह बहुत जरूरी है। कि आप के भोजन में खीरे को स्थान मिले।

Summer Health Care Tips

Recent Posts