Success Story Of PC Mustafa: एक कुली का बेटा जिसने इडली-डोसा बेचकर 100 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी..

Published by

Success Story Of PC Mustafa: आपके पास जब लाखों करोड़ों की पूंजी हो, तो उससे कोई भी बिजनेस खड़ा किया जा सकता है। लेकिन जब आपके पास संसाधनों की कमी हो उसके बावजूद भी आपने अच्छा बिजनेस खड़ा कर दिया। तो वह एक सफल बिजनेसमैन होता है। हम बात कर रहे हैं इडली डोसे बेचकर 100 करोड़ की कंपनी खड़ी करने वाले एक कुली के बेटे पीसी मुस्तफा की।

Success Story Of PC Mustafa

मुस्तफा के पास संसाधनों की कमी थी

आज भले ही पीसी मुस्तफा ने इडली डोसा बेचकर 100 करोड़ की कंपनी खड़ी तो कर ली है। लेकिन उन्होंने अपने जीवन में कई कठिनाइयों का सामना किया है। बता दें कि पीसी मुस्तफा के पिता एक कुली का काम किया करते थे। ऐसे में उनके पास हर तरह के संसाधनों की कमी रहती थी। चूंकि पीसी मुस्तफा में एक अच्छी बात यह है कि उन्होंने कई कठिनाइयों एवं परेशानियों के बावजूद हिम्मत नहीं हारी और अपना व्यापार शुरू किया। Ready-to-eat खाने के शौकीनों के लिए ID Fresh कोई नया नाम नहीं है।

Success Story Of PC Mustafa पहले फेल हुए फिर मिली सीख

मुस्तफा का जन्म केरल के वायनाड के एक गांव चेन्नालोडे में हुआ था। इन्होंने बचपन में ही गरीबी देखी है। स्कूल से आने के बाद से मुस्तफा अपने पिता के काम में हाथ बंटाने चले जाते थे। बता दें कि पीसी मुस्तफा के पिता एक काॅफी बागान में कुली का काम किया करते थे। कोई भी पिता यह नहीं चाहेगा कि उसका बच्चा पढ़ाई छोड़ कर काम करें। लेकिन जब पेट की बात हो तो ऐसे में हर कोई मजबूर हो जाता है। मुस्तफा बचपन से ही पढ़ाई में होनहार थे। लेकिन घर की परिस्थितियों के चलते ही उन्हें समय नहीं मिल पाता।

Success Story Of PC Mustafa

आर्थिक परिस्थितियों के वजह से मुस्तफा का ध्यान काम में ज्यादा रहता था

घर की आर्थिक परिस्थितियों के चलते ही मुस्तफा का ध्यान पढ़ाई को छोड़ काम में ज्यादा रहता था। यही एक कारण था कि मुस्तफा छठी क्लास में फेल हो गए। लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत की और दसवीं में प्रथम स्थान पर आए। दसवीं में सफलता पाकर उन्हें यह एहसास हुआ कि जिंदगी में कुछ हासिल करना है। तो उसके लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। अपनी कड़ी मेहनत के दम पर ही मुस्तफा ने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कंप्यूटर साइंस में एडमिशन लिया। उनकी कड़ी मेहनत के कारण से उन्हें अमेरिका के एक भारतीय company में नौकरी मिल गई।

Success Story Of PC Mustafa

कई सालों तक मुस्तफा ने अमेरिका में नौकरी की

मुस्तफा ने कई सालों तक अमेरिका में नौकरी की। चूंकि उन्हें यह रास नहीं आ रहा था। मुस्तफा को कुछ अलग करता था। उन्होंने एक के बाद एक सेक्टर में काम तो किया। लेकिन उन्हे वो काम नहीं मिला जो वह करना चाहते थे। इसके बाद से वह 2003 में भारत लौट आए। उस समय कई लोगों को उनका यह फैसला गलत लगा। हालांकि कुछ नया करने की सोचने पर उनके दिमाग में फ्रेस कंपनी का आईडया आया। सिर्फ 25000 के निवेश के साथ ही उन्होंने वर्ष 2005 में इस कंपनी को जमीन पर उतारा। मुस्तफा की ये कंपनी इडली डोसा बनाने के लिए जरूरी मिश्रण को बेचती थी। इस काम में उन्होंने अपने चचेरे भाई को भी शामिल किया।

शुरू के दिनों में कंपनी अपने प्रोडक्ट का सिर्फ 100 पैकेट ही बेच पाती थी। लेकिन आज यह कंपनी 1 दिन में 50,000 पैकेट से ज्यादा का सेल करती है। इसके साथ ही साथ कंपनी ने 650 लोगों को रोजगार दिया हुआ है। भारत के साथ ही साथ कंपनी अब दुबई में भी पैर जमाने की कोशिश कर रही है।

Success Story Of PC Mustafa

देखिए कैसे एक लड़का जमीन के नीचे गुफा बनाकर, उसके अंदर रियाज करता हैं क्योंकि मकान नहीं है

UP Police की सुरक्षा में यह व्यक्ति बेचता है ठेले पर कपड़े, जानिए क्या है पूरा मामला

कंपनी का टर्नओवर करोड़ का हुआ

Success Story Of PC Mustafa, बता दे कि धीरे-धीरे कंपनी का सालाना टर्नओवर बढ़ता गया और एक के बाद एक कंपनी ने नई ऊंचाइयों को हासिल किया। इस कंपनी की जब शुरुआत हुई तो पहले दिन 5000 किलो चावल से 15000 किलोग्राम इटली का मिश्रण तैयार किया गया था। इसके बाद से मिश्रण को स्कूटर पर लादकर बेचने निकल गए थे। लेकिन आज यह कंपनी तब से 4 गुना से ज्यादा मिश्रण, सैकड़ों स्टोर पर 100 शहरों में बेच रही है।

Success Story Of PC Mustafa कंपनी ने आगे बढ़ने के साथ ही कई ग्रामीणों को रोजगार दिया। ब्रेकफास्ट किंग के नाम से पहचाने जाने वाले मुस्तफा की कंपनी को वर्ष 2015 से 2016 में 100 करोड़ का टर्नओवर हुआ था। वहीं पर 2017-18 में यह बढ़कर 182 करोड़ और 2019-20 में इस कंपनी का सालाना टर्नओवर 350 से 400 करोड़ तक पहुंच गया।

Recent Posts