Jaya Kumari: साउथ फिल्मों की सीनियर एक्ट्रेस जया कुमारी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि जया कुमारी इन दिनों किडनी से जुड़ी बीमारी के चलते चेन्नई के किसी एक सरकारी अस्पताल में एडमिट है। वह 72 साल की है। हालात यह है कि जया कुमारी के पास खुद के इलाज के लिए पैसे भी नहीं है। जिसके चलते उन्होंने लोगों से आर्थिक मदद की मदद मांगी है।
इस पोस्ट में
Jaya Kumari… साल 1960 से 1970 के दशक में तमिल और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी हैं। बता दें, जयाकुमारी की दोनों ही किडनी खराब हो चुकी हैं। इतना ही नहीं उन्हें पैसों की तंगी भी है वहीं सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें भी लगातार वायरल हो रही है। फोटोस में जया कुमारी को अस्पताल के एक बेड पर देखा बैठे देखा जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार कुछ साल पहले जया कुमारी के पति का निधन हो गया था। अब वह अपने बेटे रोशन के साथ रहती हैं। वहीं उड़ती उड़ती ख़बर यह भी सामने आई हैं कि तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमनियन मदद के लिए आगे आए हैं.
जानकारी के मुताबिक, Jaya Kumari के पति का नागपट्टिनम अब्दुल्लाह नाम था. नागपट्टिनम अब्दुल्लाह और Jaya Kumari के तीन बच्चे हैं. एक बेटा और दो बेटियां हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयाकुमारी अपने इलाज के लिए आर्थिक मदद मांग रही हैं. जिसका कारण ये है कि इनके इलाज में लाखों का खर्चा होने वाला है और उनके पास पैसे नहीं हैं. वहीं वह उम्मीद कर रही हैं कि इंडस्ट्री के लोग उनकी मदद करें.
ये छोटी बच्ची गाती है और मम्मी बजाती हैं, गजब की जोड़ी है मां बेटी की
भारत से Starlink हुआ गायब, इसरो ने शुरू कर दी अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सेवा
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, एम सुब्रमनियन जो कि तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री हैं… उन्होने जयाकुमारी की हालत के बारे जानकारी होने के बाद उनसे मिले और हाल चाल जाना. इतना ही नहीं साथ ही उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार मेडिकल बिल का ध्यान रखेगी और उन्हें एक घर में मुहैया करवाएगी. वहीं इस बीच ये भी खबर है कि जयाकुमारी के तीन में से एक भी बच्चे ने अस्पताल आकर उनका हालचाल नहीं लिया.
साल 1966 में जयाकुमारी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.तब वे 16 साल की थी. जयाकुमारी की पहली फिल्म तमिल की थी जिसका नाम नाडोदी था. जयाकुमारी ने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने अलग-अलग किरदारों को पर्दे पर निभाया.