Sonu Sood: कहते हैं मंजिले कितनी भी जिद्दी क्यों न हों यदि आपमें हौसला कायम है, जज्बा और जुनून कायम है तो एक दिन मंजिले कदमों के नीचे होती हैं । यही बात लागू होती है इस लड़की पर । सीमा नाम की इस बच्ची ने अपने जुनून से वो कर दिखाया है जिसे देखकर लोग इस छोटी सी लड़की के हौसले को सलाम कर रहे हैं ।
हादसे में 1 पैर खो देने के बाद भी 10 साल की सीमा ने हार नहीं मानी और एक पैर से ही पैदल स्कूल जाने लगी। सीमा की पढ़ने की चाहत ने करीब 1 किलोमीटर दूर स्कूल जाने की बंदिशों को तोड़ डाला । सीमा एक पैर से पगडंडियों,कच्चे-पक्के रास्तों पर चलकर स्कूल जाती है ।
इस पोस्ट में
बिहार के जमुई के रहने वाले सीमा के पिता ख़िरन मांझी राज्य से बाहर मजदूरी करते हैं । 6 भाई बहनों में दूसरे नम्बर की सीमा को 2 साल पहले एक सड़क हादसे में एक पैर गंवाना पड़ा था । मां बेबी देवी बताती हैं कि सीमा अपने साथ के लड़के- लड़कियों को स्कूल जाता देखकर स्कूल जाने की जिद करने लगी । वह बताती हैं कि सीमा की पढ़ने की तीव्र इच्छा की वजह से हमने उसका एडमिशन गांव के ही सरकारी स्कूल में करवा दिया ।
अब सीमा अपने एक पैर से ही स्कूल जाती है । मां बेबी देवी बताती हैं कि 10 वर्षीय सीमा पढ़ लिखकर टीचर बनना चाहती है । वह अध्यापिका बनकर अपने आसपास के लोगों को शिक्षित करना चाहती है ।
जमुई के खैरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित गांव फतेहपुर की रहने वाली सीमा बड़ी होकर अध्यापिका बनना चाहती है । यह कहना है पूर्व माध्यमिक विद्यालय, फतेहपुर में सीमा के क्लास टीचर शिवकुमार भगत का। शिवकुमार बताते हैं कि सीमा में पढ़ने का जुनून है । एडमिशन होने के बाद वह खुद ही स्कूल आयी और बोली कि मैं पढ़ना चाहती हूं।
सीमा के क्लास टीचर शिवकुमार आगे कहते हैं कि सीमा में पढ़ने की लगन है । हम जितना हो सकेगा उसकी सहायता करेंगे । उसे पढ़ने में किसी चीज की दिक्कत न हो इसका ख्याल रखेंगे। बता दें कि सीमा हर रोज अकेले ही पीठ पर बैग टांगकर एक पैर से ही स्कूल आती है ।
जमुई की इस बेटी के हौसले को देखकर हर कोई मदद करने को तैयार हो रहा है । 10 वर्षीय सीमा का एक पैर से स्कूल जाने का वीडियो वायरल होने के बाद कई हाथ आगे बढ़े हैं । अब इसी क्रम में कोरोना काल से लोगों की मदद करते आ रहे सूद फाउंडेशन के कर्ता धर्ता अभिनेता सोनू सूद भी आगे आ रहे हैं । उन्होंने इस बच्ची के हौसले को सलाम करते हुए मदद का ऐलान किया है ।
5 साल की उम्र तक गूंगी थी दो बहने, फिर जब आवाज आई तो सरस्वती गले में विराजमान हो गई
Love Marriage के बाद पत्नी का टॉर्चर, पति को तवे से पीटती हुई CCTV कैमरे में हुई कैद..
अभिनेता Sonu Sood ने एक न्यूज चैनल पर वायरल वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा,” अब यह अपने एक नहीं दोनो पैरों से कूद कर स्कूल जाएगी। टिकट भेज रहा हूँ,चलिए दोनों पैरों पर चलने का समय आ गया।”
बता दें कि 10 साल की सीमा का वीडियो वायरल होने के बाद लोग उसके हौसले को सलाम तो कर ही रहे हैं बल्कि मदद को भी आगे आ रहे हैं । ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बच्ची का इलाज होगा और वह अपने दोनों पैरों पर चल सकेगी।