Categories: राजनीती

सोनम किन्नर बनी मंत्री, बोली कभी नहीं आएंगे सत्ता में, अखिलेश को दिया श्राप

Published by

किन्नर समाज का एक चर्चित चेहरा कभी राहुल गांधी के खिलाफ पर्चा भरने वाले किन्नर नेता ‘सोनम’ को योगी सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है। किन्नर बोर्ड का गठन उत्तर प्रदेश सरकार ने किया है, जिसमें सोनम किन्नर को उपाध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अध्यक्ष हैं। इस मौके पर सोनम किन्नर ने योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया है। सोनम का यह कहना है कि पार्टी ने मुझे सोच से ज्यादा दिया है। अब यूपी के पांच लाख किन्नर भाजपा की सरकार बनाने के लिए काम करेंगे। इसके साथ ही साथ सोनम ने अखिलेश यादव को श्राप देते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में अब कभी भी अखिलेश यादव की सरकार नहीं बनेगी।

अब पांच लाख किन्नर भाजपा का साथ देंगे

सोनम किन्नर ने बताया कि यूपी में लगभग पांच लाख किन्नर है। हम सभी पांच लाख किन्नर हल्दी व चावल लेकर घर घर जाएंगे। किन्नरों के साथ प्रदेश में अन्याय हो रहा था, लेकिन योगी सरकार ने तो किन्नर बोर्ड का गठन कर ये साबित कर दिया है कि भाजपा जो कहती हैं, वही करती है।

अखिलेश यादव को सोनम किन्नर ने दिया श्राप

लगभग 3 महीने पहले सोनम किन्नर ने समाजवादी पार्टी को छोड़कर भाजपा का दामन पकड़ा था। आज किन्नर बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद सोनम ने अखिलेश यादव को श्राप दे दिया है। सोनम ने कहा कि अब अखिलेश यादव कभी भी सरकार नहीं बना पाएंगे। जहां से वह चुनाव लड़ेंगे अगर पार्टी हमें टिकट देगी तो मैं अखिलेश के खिलाफ चुनाव लडूंगी। पूरा का पूरा किन्नर समाज भाजपा के साथ हैं तथा एक बार फिर से यूपी में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।

किन्नरों के कल्याण के लिए ही बोर्ड का गठन किया गया.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से ही कुछ दिन पहले ही सरकार ने किन्नरों के कल्याण के लिए किन्नर कल्याण बोर्ड गठित कर दिया है। कुल 23 सदस्यीय बोर्ड समाज कल्याण की अध्यक्षता में बनाया गया है। इसमें उपाध्यक्ष और पांच सदस्य किन्नर होंगे। बोर्ड किन्नरों की आवश्यकताओं, समस्याओं और मुद्दों पर काम करते हुए नीति एवं संस्थागत सुधारों के लिए सरकार को सुझाव देगा।

Share
Published by

Recent Posts