Sneha Biswas HARVARD SCHOOL में भारत की स्नेहा बिस्वास की पाकिस्तानी लड़की से दोस्ती हो गई. पहला semester खत्म होते-होते दोनों खास दोस्त बन गए. फिर ‘Flag Day’ के मौके पर इंडिया-पाकिस्तान की दोनों लड़कियों ने एक साथ अपने देशों का फ्लैग थामा. स्नेहा ने कहा कि पाकिस्तान की रहने वाली लड़की से पहली मुलाकात के 5 सेकंड बाद ही उनकी फ्रेंडशिप हो गई.
इस पोस्ट में
स्नेहा बिस्वास (Sneha Biswas) ने LinkedIn पर Pakastani लड़की के साथ अपनी अनूठी दोस्ती की कहानी शेयर की है. स्नेहा ने बताया उनकी पाकिस्तानी लड़की को देखते ही सिर्फ 5 सेकंड के अंदर दोस्ती हो गई. दोनों की AMERICA के प्रतिष्ठित हार्वर्ड बिजनेस SCHOOL में मुलाकात हुई थी.
स्नेहा के लिंक्डइन PROFILE के मुताबिक वह अर्ली स्टेप्स अकादमी की फाउंडर और CEO हैं. उन्होंने हार्वर्ड से MBA किया है और खड़गपुर से IIT की है.
स्नेहा ने अपने Post में बताया कि कैसे दोनों मिले और फ्रेंड बन गए. स्नेहा ने अपना और पाकिस्तानी दोस्त का PHOTO भी इस पोस्ट के साथ शेयर किया. इसमें दोनों ही लोग हार्वर्ड में ‘FLAG DAY’ पर अपने देशों का झंडा थामे हुए हैं. हालांकि, पूरे POST में उन्होंने अपनी पाकिस्तानी दोस्त का नाम को जाहिर नहीं किया.
Sneha Biswas ने लिखा- इंडिया के एक छोटे शहर में रहकर मैं बड़ी हुई. PAKISTAN को लेकर मेरी जानकारी केवल CRICKET, इतिहास की किताबों और मीडिया तक ही सीमित थी. दोनों देशों में आपसी द्वेष और नफरत विशेषकर झलकता था. कई सालों के बाद मैं इस लड़की से मिली. यह लड़की पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद की रहने वाली है. मेरी उससे मुलाकात हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के कैंपस में हुई. महज 5 सेकंड के अंदर हम दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और पहले SEMESTER के अंत होते-होते वह CAMPUS के अंदर मेरी सबसे करीबी दोस्त बन गई.
भाजपा के झंडे को तिरंगा बताने वाली ये महिलाएं राष्ट्र गान ऐसे गाती हैं, सुनकर आप हंसने लगेंगे
क्या आप जानते हैं? कुछ ऐसे देश है जो Independence Day नहीं मनाते
Sneha Biswas ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है- कई बार एक साथ चाय, बिरयानी लेने के बाद और फाइनेंशियल CASE STUDY की तैयारी के बाद हम दोनों ने एक दूसरे को जाना. वह पाकिस्तान के पिछड़े रुढ़िवादी माहौल में रहकर बड़ी हुई थी. लेकिन उनके पैरेंट्स ने उनका और उनकी छोटी बहन दोनों का बहुत सहयोग किया.
स्नेहा ने अपने पाकिस्तानी दोस्त की महत्वाकांक्षा की जमकर खूब तारीफ की, उन्होंने लिखा उनकी BOLD च्वाइस ने उन्हें भी काफी प्रभावित किया.
स्नेहा ने आगे लिखा- मेरे हिसाब से लोग हर जगह सैद्धांतिक रूप से एक जैसे ही होते हैं. बाउंड्री, बॉर्डर मजहब ये सब कुछ इंसान ने बनाया है.
अपने पोस्ट के अंत में उन्होंने लिखा- देखिए हम दोनों हार्वर्ड में FAMOUS ‘फ्लैग डे’ पर अपने देशों का झंडा थामे हुए हैं और कई बैरियर को भी खत्म कर रहे हैं. केवल इंडिया और पाकिस्तान के लिए ही नहीं, बल्कि दोनों देशों की छोटी लड़कियों के लिए भी. यह लड़कियां अब बड़े सपने पूरे कर पाएंगी.
स्नेहा बिस्वास ने यह पोस्ट TUESDAY को पोस्ट किया था. इस पोस्ट पर 50 हजार के करीब प्रतिक्रिया आ चुके हैं.