इस पोस्ट में
Smartphone: आपको अपने फोन की कुछ सेटिंग जरूर से देख लेना चाहिए। अगर कभी भी आपका फोन खो गया या चोरी हुआ, तो इसकी मदद से आप आसानी से उसे ट्रैक(Track) या लोकेट(Locate) कर पाएंगे। साथ ही आप अपने डेटा को भी रिस्टोर(Restore) कर सकेंगे। तो आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल।
एंड्रॉयड(Android) फोन्स में जरूर चेक करें ये सेटिंगफोन खो जाने पर आसानी से कर सकेंगे ट्रैकडेटा बैकअप भी है जरूरी, सब कुछ मिल जाएगा।
अक्सर हम किसी के स्मार्टफोन चोरी होने या फिर खोने या गुम होने की खबर सुनते ही रहते हैं। इस तरह के हादसे किसी के साथ कभी भी हो सकते हैं। चूंकि स्मार्टफोन हमारे रोजमर्रा के जीवन का बेहद ही अहम हिस्सा बन चुका है, इसलिए इसमें हमारा बहुत तरह का डेटा(Data) होता है। जो की बेहद हमारे काम का होता है।
इसके साथ ही इन्हें खरीदने के लिए हम काफी ज्यादा पैसे भी खर्च कर ही देते हैं। ऐसे में इनका खो जाना और वापस नहीं मिल पाना हमें बहुत ही निराश करता है, लेकिन कुछ सेटिंग है जिनको आप ऑन करके आप इस तरह के दिक्कत से खुद को बचा सकते हैं। आइए जानते हैं फोन में मौजूद ऐसी ही कुछ सेटिंग के बारे में जो आपके डेटा और फोन दोनों को ही बचा सकती हैं।
फाइंड माय डिवाइस का फीचर हर एंड्रॉयड स्मार्टफोन में मिलता ही है। आपको इस सेटिंग को ऑन ही रखना चाहिए, जिससे अगर कभी आपका फोन खो जाए या चोरी हो जाए, तो आप उसे ट्रैक(Track) कर सकते है।
यह फीचर ना सिर्फ फोन ट्रैकिंग में आपकी मदद करेगा बल्कि इसकी मदद से आप आपने फोन के डेटा को भी इरेज(Erase) कर सकते हैं। जिससे आपकी पर्सनल डिटेल(Personal details) किसी के भी हाथ लगने से बच जायेगी।
लॉकस्क्रीन पर नोटिफिकेशन ड्रॉर(Notification drawer) को ऑफ यानी बंद कर दें। अगर लॉकस्क्रीन पर यह सेटिंग ऑन(ON) रहती है, तो कोई भी आपका डेटा या वाईफाई(WiFi) को ऑफ कर सकता है, भले ही फोन की स्क्रीन लॉक हो। इसके लिए आपको इसे ऑफ कर देना चाहिए। इसके लिए आपको सेटिंग(Settings) में जाकर नोटिफिकेशन ड्रॉर सर्च(Search) करना है और उसे ऑफ यानी बंद कर देना है।
अपने फोन का डेटा बैकअप को भी जरूर ऑन कर दें। ऐसा इसलिए करना चाहिए, क्योंकि लोगों को फोन में बहुत तरह का डेटा होता है। अगर कभी भी आपका फोन खो जाएगा, तो आपके हाथ शायद वह डेटा फिर ना लगे। इस तरह की सेटिंग के ऑन होने पर आप आसानी से अपने डेटा को क्लाउड स्टोरेज से हासिल कर उपयोग कर सकते हैं।
इस स्कूल के मैडम को क्या तारीख है ये नही पता, देखिए कैसे पढ़ा रही हैं
रात में Bra पहनकर सोने से हो सकती हैं ये बीमारियां, जानिए डॉक्टर्स क्या कहते हैं
वैसे तो यह सेटिंग लगभग हर फोन में ऑन(ON) ही रहती है। फिर भी आपको इसे सेटिंग में जाकर चेक कर लेना चाहिए। अगर यह ऑफ हो, तो इसे तुरंत ही ऑन कर दें। इससे आपको आपके हैंडसेट( Handset) की लोकेश(Location) की जानकारी ज्यादा बेहतर तरीके से मिलती रहेगी।