टीवी इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ने वाले और बिग बॉस 13 के विनर रह चुके एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक के चलते बृहस्पतिवार को निधन हो गया। सिद्धार्थ शुक्ला ने महज 40 साल की उम्र में ही अंतिम सांस ली। आजकल के समय में हार्ट अटैक एक बहुत बड़ा समस्या बन गया है। जो बिल्कुल साइलेंट तरीके से लोगों को अपनी चपेट में ले रही हैं। वैसे तो ये बीमारी किसी को भी हो सकती हैं। लेकिन बात यह है कि उम्र बढ़ने के साथ ही इसका खतरा भी काफी ज्यादा बढ़ने लगता है।
एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने रात को सोने कुछ दवाइयां ली थी। उसके बाद से ही वह उठ ही नहीं पाए। अस्पताल में भी बाद में पुष्टि की है कि सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक होने से हुई है। इस तरह अचानक से सिद्धार्थ शुक्ला का निधन पूरी बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री शोक में है। सिद्धार्थ शुक्ला को आखरी बार उनकी मां के साथ रात में वर्क करते हुए देखा गया था। वो अपनी मां के बहुत ही ज्यादा गरीब थे। उनकी मौत के बाद उनकी सभी दोस्त उनकी मां के साथ मौजूद रहे।
इस पोस्ट में
इस खबर ने तो पूरी इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया है। सुनील ग्रोवर, रवीना टंडन सहित के सितारे उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सिद्धार्थ ने एक्टर फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी सीजन सेवन, इंडियाज गॉट टैलेंट व सावधान इंडिया में भी काम किया था। चूंकि बिग बॉस 13 से उन्हें बहुत ही ज्यादा लोकप्रियता मिली। एक पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल के साथ सिद्धार्थ शुक्ला की बॉन्डिंग को बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया।ये दोनों हाल ही में बिग बॉस ओटीटी में भी नजर आए थे। हालांकि बिग बॉस 13 में सद्धार्थ शुक्ला के दोस्त से दुश्मन बने आसिम रियाज भी उनके घर मौजूद रहे। बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ आश्रम को हराकर विनर बने थे। हालांकि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने भी टीवी कलाकार सिद्धार्थ की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने ये कहा कि जल्दी चले गए सिद्धार्थ। आपको हमेशा याद किया जाएगा। तथा परिवार के प्रति सांत्वना जताई।
एक रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हार्ट अटैक से हुई है। लेकिन ये बात हैरान कर देने वाली है कि सिद्धार्थ के आखिरी पोस्ट हार्टअटैक लाइन को दिखा रही हैं। सिद्धार्थ ने अपनी आखरी इंस्टाग्राम पोस्ट पर #TheHeroWeOwe करके फ्रंटलाइन वाॅरियर्स के लिए एक पोस्ट भी किया था। पोस्ट के साथ ही साथ उन्होंने कैप्शन भी लिखा था। उसके नीचे हार्टलाइन यानी दिल की धड़कनें बनी हुई थी। लेकिन सबसे दुख की बात यह है कि मेडिकल स्टाफ की सराहना करने वाले सिद्धार्थ शुक्ला आज अपनी दिल की धड़कनों को खो चुके हैं।
टीवी के फेमस एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को डेली शो बालिका वधू से पॉपुलर टिक हासिल हुई थी। उन्होंने दिल से दिल तक सीरियल में काम किया। सिद्धार्थ ने सीरियल में काम करते-करते अपने टैलेंट के दम पर बॉलीवुड में भी एंट्री मारी थी। बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म हम्टी शर्मा की दुल्हनिया थी।
12 दिसंबर 1980 को मुंबई में जन्मे सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी। सन् 2004 में उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू टीवी से किया था। सन् 2008 में वह बाबुल का अंगना छूटे ना नाम की टीवी सीरियल में दिखे थे। लेकिन उनकी असली पहचान तो बालिका वधू सीरियल से बनी थी। जिसने उन्हें हर घर तक पहुंचा दिया था। टीवी इंडस्ट्री में सफलता के बाद सिद्धार्थ ने बॉलीवुड का भी रुख किया। सन् 2014 आई हम्टी शर्मा की दुल्हनिया में वो दिखाई दिए। इसी साल 2021 में उनकी ब्रोकन बट ब्यूटीफल नाम की वेब सीरीज आई थी। जिसने काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी।