Categories: विवाद

Shubman Gill and Elon Musk: एलोन मस्क को सलाह देना शुभ्मन गिल को पड़ गया भारी, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर लगाई क्लास

Published by

Shubman Gill and Elon Musk: इंडियन क्रिकेट टीम के प्लेयर शुभ्मन गिल फूड डिलीवरी एप्स स्विगी की सिस्टम से कुछ खफा नजर आ रहे हैं। उन्होंने स्विगी में परिवर्तन के लिए एलोन मस्क से इसे खरीदने की अपील कर डाली है।

टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीद लिया है। ट्विटर को खरीदने के बाद उन्होंने कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल को बदलने से लेकर कंपनी में अन्य कई सारे परिवर्तन करने की एक संकेत भी दे दिए हैं। एलोन मस्क की इस घोषणा के बाद हमारी क्रिकेट टीम के प्लेयर शुभ्मन गिल को न जाने क्या सुझा कि उन्होंने शुक्रवार को ट्विटर पर एलोन मस्क से फूड डिलीवरी एप्स स्विगी को खरीदने की बात कह डाली। वैसे फूड की डिलीवरी में होने वाले विलंब को लेकर गिल से इस बात का अनुरोध किया है।

ट्विटर के साथ हुए 44 बिलियन डॉलर की डील एलोन मस्क सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है। मस्क को लेकर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर पोस्ट की भी बाढ़ आ गई है। अब इस बाढ़ में इंडियन क्रिकेट टीम के प्लेयर शुभ्मन गिल भी शामिल हो चुके हैं। शुभमन गिल ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करके स्विगी को खरीदने की अपील की थी।

एलन मस्क, कृपया स्विगी खरीदें ताकि वे समय पर डिलीवरी कर सकें – शुभ्मन गिल

Shubman Gill and Elon Musk

शुभमन गिल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि  ‘एलन मस्क, कृपया स्विगी खरीद लें ताकि वे समय पर डिलीवरी कर सकें।’
शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किए गए इस पोस्ट से इस बात का अंदाजा होता है कि शुभमन गिल स्विगी के समय पर फूड डिलीवरी नहीं कर पाने से काफी परेशान है। इस कारण ही उन्होंने बड़े ही मजाकिया लहजे में यह पोस्ट शेयर की है। फिलहाल तो उनकी यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और उनकी इस पोस्ट पर यूजर्स अपने अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं।

प्रधानाचार्या स्कूल में क्यों नहीं जाने दे रहीं थी फिर बाद में स्कूल में जो मिला वो देखिए

भारतीय शिक्षा क्षेत्र साइबर हमलों का सबसे बड़ा लक्ष्य, तीन महीने में 20% की वृद्धि

खफा हुए यूजर्स

Shubman Gill and Elon Musk

इस खबर को लिखे जाने तक शुभ्मन गिल की इस पोस्ट पर 62 हजार से भी अधिक लाइक्स और 3 हजार से अधिक रिट्वीट भी आ चुके हैं। इस बीच यूजर्स ने शुभमन गिल की इस बात से नाराजगी जताते हुए कहा कि “अपनी राय रख रहे हैं।” एक यूजर का तो यह भी कहना है कि मुझे पक्का यकीन है कि “अगर चीजें थोड़ी देर से आती है तो आप नहीं मरेंगे। अपने डिलीवरी पार्टनर के लिए कुछ सहानुभूति रखने की कोशिश करें।”

Share
Published by

Recent Posts