buldozer action: यह चौंकाने वाली घटना उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में हुई है जहां फर्नीचर के एक कारोबारी ने बिलारी के SDM धनश्याम वर्मा पर यह आरोप लगाया कि उन्होंने उनकी दुकान से फर्नीचर की खरीदारी की थी। किंतु, जब कारोबारी ने उनसे पैसे मांगे तो SDM ने कारोबारी का घर गिरा दिया।
इस पोस्ट में
मुरादाबाद शहर के जाहिद अहमद नामी फर्नीचर के कारोबारी के पास से बिलारी के एसडीएम ने दो लाख 67 हजार रुपये का फर्नीचर खरीदा था लेकिन जब इस कारोबारी ने अपना बकाया मांगा तो उप-जिलाधिकारी ने उनके घर पर Bulldozer action देखने को मिला। पीड़ित द्वारा इस मामले की शिकायत मिलने पर मुरादाबाद शहर के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार ने जिलाधिकारी को इस सारे मामले की स्पष्ट तौर पर जांच करने का आदेश दिया है। इसके अलावा जिला का जिला अधिकारी ने यह आदेश भी दिया है कि यह सारी जांच एडीएम स्तर के अधिकारी से ही करवाई जाए।
मुरादाबाद जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से की गई शिकायत में बिलारी के स्टेशन रोड पर रहने वाले फर्नीचर के कारोबारी जाहिद अहमद ने कहा कि बिलारी के SDM घनश्याम वर्मा ने बेड, कुर्सी, मेज, सोफा आदि फर्नीचर पसंद कर अपने घर पर भिजवाने के लिए कहा था। जाहिद अहमद ने SDM के घर पर फर्नीचर के साथ ही एक लाख 48 हजार रुपये का बिल भी भेज दिया था। जाहिद अहमद की शिकायत के अनुसार एसडीएम घनश्याम वर्मा ने उनसे 3 जुलाई को दीवान और सोफा समेत एक लाख 19 हजार रुपये का फर्नीचर खरीदा और इसे हरदोई में अपनी बेटी के यहां भेज दिया था।
फर्नीचर के कारोबारी जाहिद अहमद ने अपनी शिकायत में कहा है कि जब उन्होंने एसडीएम से फर्नीचर के बकाया दो लाख 67 हजार रुपये मांगे तो उन्होंने उन्हें बर्बाद कर देने की धमकी दी थी। उसके बाद कारोबारी ने 11 जुलाई को मंडलायुक्त से इस मामले की शिकायत की थी लेकिन 12 जुलाई को SDM ने अपनी सत्ता का दुरुपयोग करते हुए उनके घर पर बुलडोजर के साथ एक तहसीलदार को भेज दिया और घर की दीवार गिरा दी थी। जाहिद अहमद ने आगे कहा कि उन्होंने जब वरिष्ठ अधिकारियों को फोन कर मदद की गुहार लगाई तो बुलडोजर की कार्रवाई रोक दी गई थी। अब इस सिलसिले में घनश्याम वर्मा का पक्ष नहीं मिल सका है।
पुलिस ने क्यूं मार- मार कर जोम्बी बना दिया, हीरा हुवा रोटी से सस्ता
Bahubali Thali का सारा भोजन खत्म करें, पाए 1 लाख इनाम जीतने का मौका
मामले को तूल पकड़ता हुआ देख मंडलायुक्त ने कहा कि जिलाधिकारी ने एडीएम (प्रशासन) को जांच सौंप दी है और शुक्रवार को जांच अधिकारी ने जांच शुरू कर दी है. उन्होंने आगे यह भी कहा,
‘‘मैंने एक सप्ताह के दरमियान ही जांच रिपोर्ट मांगी थी और आजकल में यह रिपोर्ट मिल भी जाएगी, जांच रिपोर्ट के आधार पर ही अगली कार्रवाई की जाएंगी।’’
SDM की इसे दबंगई के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने सरकार पर निशाना साधा है। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी नेतृत्व करते हुए कहा कि,
’’योगी जी के अधिकारी बुलडोजर से जनता का शोषण कर रहे हैं।” मुरादाबाद में फर्नीचर का बकाया मांगने पर SDM बिलारी ने कारोबारी के घर पर बुलडोजर चलाया, निंदनीय एवं शर्मनाक।’’
इसी ट्वीट में सपा ने यह भी कहा कि ’’मामले का संज्ञान लें CM। एसडीएम घनश्याम वर्मा के खिलाफ हो कार्रवाई।कारोबारी को हुए नुकसान की भरपाई करे सरकार।’