Patna Teacher: शिक्षक नहीं शैतान, बच्चे को ऐसा पीटा कि रूह कांप जाए, बेहोश हुआ छात्र, केस दर्ज.. विडियो Viral

Published by
Patna Teacher

Patna Teacher: राजधानी पटना से एक खौफनाक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कोचिंग टीचर ने पांच साल के मासूम बच्चे की इतनी बेरहमी से पिटाई की जिसे देखकर आपकी भी रूह कांप उठेगी। अब इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

पटना के धनरूआ थाना क्षेत्र के कोचिंग क्लासेस में ट्यूशन पढ़ने गए एक 5 साल के मासूम छात्र को बेरहमी से पीटा। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों में काफी गुस्सा है जो कि लाजमी है। लोग सोशल मीडिया पर इस शिक्षक के नाम पर कलंक समान व्यक्ति के खिलाफ तुरंत कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं।
इस बेरहम शिक्षक ने बच्चे को पहले बुरी तरह से डंडे से मारा। जब मारते-मारते डंडा टूट गया तो उसे पलट कर दूसरी तरफ से मारना शुरू किया। बच्चे के चहेरे ओर पीठ पर लात-घूंसे भी बरसाए।

इस हयवान बन चुके शिक्षक द्वारा पिटाई के दौरान बच्चा जमीन पर गिर गया, लेकिन फिर भी टीचर का दिल नहीं पसीजा और वह उसे लगातार पीटता रहा। बेचारा मासूम बच्चा चीखता रहा और छोड़ने की मिन्नतें करता रहा। लेकिन टीचर पर हेवानीयत इस कदर हावी हो गई थी कि उसने बच्चे को इतना मारा कि बच्चा बेहोश हो कर गिर गया। साथ ही बच्चे पर इस प्रकार जुल्म और सितम करते वक्त शिक्षक बच्चे को धमकी भी दे रहा था कि,


“घर जाकर किसी को बताया तो जान से मार दुंगा।”

सोशल मीडिया पर लोगों का फूटा गुस्सा

Patna Teacher

बिहार की राजधानी पटना के इस खौफनाक मामला में बेहोश मासूम को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मामला संज्ञान में लेते हुए केस दर्ज किया है। वहीं, इस मामले की जांच भी की जा रही है।

आखिर क्यों शिक्षक बन गया जल्लाद

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मामला बिहार की राजधानी पटना के धनरूआ थाना क्षेत्र के जया कोचिंग क्लास का है। कोचिंग सेंटर में बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर रहे जल्लाद टीचर मासूम बच्चे को पहले एक डंडे से पीटा। यहां तक की लकड़ी तक टूट गई है लेकिन फिर भी इस शिक्षक का गुस्सा शांत नहीं हुआ। शिक्षक उस मासूम से बच्चे के मुंह पर चांटे और घूंसे मारते हुए बाल खींचने लगता है। इस दौरान बच्चा दर्द से तड़पता रोता-रोता बिलखता रहेम की भीख मांगते हुए जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया।

दरअसल जांच में यह मामला सामने आया है कि यह शिक्षक किसी छात्रा के साथ अयोग्य व्यवहार कर रहा था और इस मासूम से बच्चे ने शिक्षक को देख लिया था। यही वजह थी कि शिक्षक के नाम पर कलंक समान इस व्यक्ति ने हैं 5 साल के मासूम बच्चे की क्रूरता पूर्वक पिटाई की और तब तक पीटता रहा जबतक बच्चा बेहोश नहीं हो गया।

Patna Teacher द्वारा बेरहमी से छात्रा की पिटाई के दौरान वहां मौजूद सभी छात्र सहम गए। हालांकि यहां हैरान करने वाली एक और बात भी है कि वहां मौजूद दूसरे शिक्षक के कानों में इस मासूम से बच्चे की चीखों की आवाज नहीं पहुंची थी? इस शिक्षक ने जैसे अपने कान और आंखें बंद कर लिए हैं क्योंकि उसने पिटाई करने वाले शिक्षक को रोकने की जहमत ही नहीं उठाई। कंप्यूटर स्क्रीन पर नजरें गाडे हुए बैठा हुआ यह शिक्षक भी इस जुर्म में बराबर का शरीक है क्योंकि बच्चे की इस प्रकार बेरहमी से पिटाई होते देख पर भी उसके कानों पर जूं नहीं रेंगती।

वहीं थोड़ी बहुत गलती वीडियो बनाने वाले व्यक्ति की भी है। यह बात सही है कि उसने वीडियो बनाकर जनता को खबर दी। यह बात सराहनीय है लेकिन उसे वीडियो बनाने के कुछ समय बाद उस हैवान बन चुके शिक्षक को रोकना चाहिए था। यदि क्या उसकी नजरों के सामने उसके बच्चे को कोई इस प्रकार कोई पीटता तो वह चुप बैठा रहता। इस वीडियो देखने के बाद उस कोचिंग में पढ़ने वाले बच्चे और अभिभावक दहशत में हैं ।

Patna Teacher आरोपी शिक्षक की लोगों ने जमकर पिटाई की

Patna Teacher

बच्चे के बेहोश होने की खबर मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने कोचिंग के शिक्षक छोटू की भी जमकर पिटाई की थी। खबरों के अनुसार धनरूआ के वीर ओरियारा स्थित जया पब्लिक स्कूल में जया क्लासेस के तहत बच्चों को ट्यूशन देकर नवोदय, नेतरहाट और सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए तैयारी करवाई जाती है।

कोचिंग वाले राक्षस बने शिक्षक का कर रहे बचाव

जिस शिक्षक ने मासूम से बच्चे की इतनी बेरहमी से पिटाई की है, उसकी पहचान छोटू के तौर पर हुई है। कोचिंग संचालक ने शिक्षक का बचाव करते हुए कहा कि,


“शिक्षक छोटू को हाई बीपी की समस्या है इस वजह से उसे बच्चे पर गुस्सा आ गया था।”

Patna Teacher आरोपी शिक्षक फरार- पुलिस

Patna Teacher

Patna Teacher, इस मामले में धनरूआ थाना प्रभारी ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस वीडियो की सूचना मिली है उन्होंने फौरन ही जांच शुरू की थी। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ है कि वीडियो शनिवार का है। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल शिक्षक फरार हो चुका है।

बहन के लिए PAD लेने भाई जाता है, Periods पर बाप बेटी बात करते हैं, मिलिए ऐसे परिवार से

स्ट्रीट डॉग्स के लिए AC Room, सुबह शाम खाने का प्रबंध, बिहार के अनोखे परिवार, जिसको आप देख के दंग रह जायेंगे..

ब्लड प्रेशर नहीं, जानबूझकर बच्चे को पीटा

इस सिलसिले में पटना के फिजीशियन डॉक्टर राणा एसपी सिंह ने बताया कि,

“ब्लड प्रेशर बढ़ जाने के बाद जब कोई भी इंसान गुस्सा होता है तो उसके हाथ पैर कांपने लगते हैं। किसी की पिटाई करना या जान से मार देने का तो सवाल ही नहीं है। अगर टीचर ने मासूम से बच्चे की इस प्रकार दिल दहलाने की हद तक पिटाई की है तो यह उसकी उदंडता ही है।”

Patna Teacher, ज्यादातर कामकाजी लोगों को ऐसी समस्या होती ही है, लेकिन ऐसी घटनाएं कभी नहीं होती है। इस घटना में यह साफतौर पर शिक्षक की मनमानी है, जो बिल्कुल ही माफ करने के लायक नहीं है। अगर वह बीपी का बहाना बना रहा है तो सरासर गलत है। बीपी से इस तरह से पिटाई का कोई भी संबंध नहीं है। इसे शिक्षक की दबंगई ही कहा जाएगा।

मूड डिसऑर्डर का शिकार
वहीं पटना की मनोचिकित्सक डॉक्टर विवेक विशाल ने बताया कि,


” ऐसी घटना में अक्सर मूड डिसऑर्डर का मामला होता है। शिक्षक भी इसी घटना से शिकार हो सकता है। ऐसे में अगर बीपी की बात कही जा रही है तो यह बिल्कुल ही गलत है। शिक्षक को बीपी बढ़ने की बात कहकर उसे साफतौर पर बचाया ही जा रहा है। बच्चों को पिटना शायद टीचर की आदत में होगा।”

इस घटना के पीछे जिम्मेदार कौन?

इस विडियो को देखकर लोग का गुस्सा फुट पड़ा है। लोग इस शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बात शायद कड़वी लग सकती है लेकिन इसमें भी एक सच्चाई ही है कि,


“इस मासूम की इस कदर पिटाई के पीछे हम अभिभावक भी जिम्मेदार हैं क्योंकि हम ही हैं जो हमारे बच्चों को उम्र से पहले स्कूल कोचिंग के चक्कर में व्यस्त कर उनसे उनका बचपन छीन लेते हैं। जरा गौर करे और कि जब इस मासूम से बच्चे को शिक्षक ने पीटा होगा तो उसे कैसे दर्द हुआ होगा और अगर वीडियो सामने नहीं आता तो यह बच्चा दूसरे दिन भी कोचिंग जाता और शायद फिर इस हैवान बने शिक्षक के हाथों से मार खाता। जब इस वीडियो को इस बच्चे के माता-पिता ने देखा होगा तो उनके दिल पर क्या गुजरी होगी इस बात का हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं।

अंत में एक गुजारिश है कि इस शिक्षक के साथ ही वीडियो में नजर आ रहे दूसरे शिक्षक के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी ही चाहिए क्योंकि वह भी इस जुर्म में बराबर का हिस्सेदार है।

Recent Posts