Shraddha Sharma
Shraddha Sharma: बिग बॉस में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस श्रद्धा शर्मा आजकल फिर से सुर्खियों में है । वैसे तो अक्सर वह सुर्खियों में रहती है हैं पर इस बार वह पर्सनल लाइफ से रिलेटेड वजहों से खबरों में हैं । वजह है हाल ही में उनका अपने ex बॉयफ्रेंड के साथ रिश्तों के बारे में खुलासा करना । बता दें कि बिग बॉस कंटस्टेंट रह चुकीं श्रद्धा शर्मा ने हाल ही में खुलासा किया है कि उनका अपने बॉयफ्रेंड राजा चौधरी से ब्रेकअप क्यों हुआ । श्रद्धा ने इस बारे में खुलकर बात की है और राजा चौधरी संग रिलेशनशिप के बारे में कई खुलासे किए हैं ।
श्रद्धा ने बताया है कि राजा चौधरी के साथ उनकी अनबन क्यों हुई और उनसे उन्होंने ब्रेकअप क्यों किया । साथ ही श्रद्धा ने इस बात का खुलासा भी किया है कि वो पहली बार राजा से कब और कैसे मिली थीं । बता दें कि राजा चौधरी बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुकीं एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के पति थे ।
इस पोस्ट में
Shraddha Sharma ने अपनी लव लाइफ के बारे में बात करते हुए राजा चौधरी संग रिलेशनशिप को लेकर खुलासे किए हैं । उन्होंने बताया है कि वह राजा से कब और कैसे मिली। श्रद्धा ने दिल के राज खोलते हुए बताया कि राजा से उनकी मुलाकात एक पार्टी में हुई थी । उन्होंने बताया कि राजा ने उन्हें कॉफ़ी पर चलने को कहा और वह राजी हो गईं । दोनो में बातें होने लगीं । उन्होंने बताया कि हम दोनों बातचीत करते हुए कम्फर्टेबल हो गए थे ।
इन्ही बातों के दौरान उन्होंने राजा से बताया कि उन्हें मछली से बनी डिशे पसन्द है । ये बात जानकर राजा ने उन्हें उन रेस्टोरेंट में ले जाना शुरू किया जो खास तौर पर फिश डिशेज बनाते थे । श्रद्धा ने बताया कि इसी बीच हम दोनों के बीच प्यार हो गया ।
13 साल की उम्र में BBC की एंकर, और Motivational Speaker Janhavi की बातों से आप बहुत कुछ सीख सकते हैं
दिन में पढ़ाई और रात में फ़ूड डिलीवरी करती है यह लड़की, जज्बे को लोग कर रहे सलाम
ई टाइम्स टीवी के साथ इंटरव्यू में Shraddha Sharma ने राजा चौधरी संग ब्रेकअप को लेकर भी राज खोले हैं । श्रद्धा ने इंटरव्यू में बताया कि राजा दिल के बहुत अच्छे इंसान थे लेकिन कहते हैं न कि सबमे कोई न कोई कमी होती है सो राजा में भी एक कमी थी । उन्होंने बताया कि राजा शराब बहुत पीते थे । इतना ही नहीं वह शराब पीने के बाद हिंसक हो जाते थे। उन्होंने उनसे शराब की लत छोड़ने को कहा लेकिन वो छोड़ नहीं पाए ।
Shraddha Sharma ने बताया कि शराब छोड़ने के लिए राजा ने प्रयास भी किये। वह रिहैब में गए लेकिन तब भी वह ये लत छोड़ नहीं पाए । एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी इसी लत की वजह से उन्हें दिक्कत थी क्योंकि वो लाइफ में शांति चाहती थीं जबकि राजा शराब पीकर वायलेंट हो जाते थे । उन्होंने आगे बताया कि शराब के नशे में उन्होंने राजा से सच उगलवा लिया था । हालांकि बाद में इसके लिए राजा ने माफी भी मांगी थी । श्रद्धा ने कहा कि उसने मुझे धोखा दिया है हालांकि बाद में उसने माफी भी मांगी ।
एक्ट्रेस Shraddha Sharma ने बताया है कि वह अब टीवी इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी बल्कि अब उनका इरादा फिल्मों में काम करने का है । बता दें कि श्रद्धा शर्मा अपने पिछले धारावाहिक ‘हर शाख पे उल्लू बैठा है ‘ में नजर आईं थीं ।