Categories: News

Share Market: Reliance के शेयर में कमाई का शानदार मौका, जानिए क्या कहते है एक्सपर्ट

Published by

Share Market: Reliance Industries Ltd. Share Price, SMC Global Securities के Derivative Head न‍ित‍िन मुरारका (Nitin Murarka) के मुताबिक इस हफ्ते द‍िसंबर में र‍िलायंस इंडस्‍ट्रीज (Reliance Industries) का शेयर 2700 रुपये के भी पार जा सकते है। न‍ित‍िन ने कहा क‍ि इस शेयर पर 2575 रुपये का स्‍टॉप लॉस भी रख सकते है।

र‍िलायंस इंडस्‍ट्रीज ल‍िम‍िटेड के शेयर में तेजी

इंडियन स्टॉक मार्केट में निवेशकों की चांदी होने वाली है। न‍िवेशकों के लिए अच्‍छे द‍िन फ‍िर से लौट आए हैं क्योंकि मार्केट में तेजी का माहौल बरकरार है।क्षशुक्रवार को हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन सेंसेक्‍स तेजी दर्ज करते हुए र‍िकॉर्ड हाई पर पहुंचा था और न‍िफ्टी (Nifty) भी 18500 के पार बंद हुआ था।
शेयर मार्केट के एक्सपर्ट के अनुसार इस हफ्ते भी मार्केट में तेजी बने रहने की उम्मीद है। निवेशकों के लिए यह हफ्ता बड़ा ही शानदार होगा क्योंकि एक्सपर्ट के मुताबिक इस हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd.) के शेयरों में दमदार उछाल देखने को मिल सकता है।

2700 रुपये का है टारगेट प्राइस

Share Market

न‍ित‍िन मुरारका (Nitin Murarka) के मुताबिक द‍िसंबर में र‍िलायंस इंडस्‍ट्रीज (Reliance Industries) का शेयर 2700 रुपये के भी पार जा सकता है। उन्‍होंने यह भी कहा क‍ि र‍िलायंस के शेयर (RIL Share) पर 2575 रुपये का स्‍टॉप लॉस रख सकते हैं और इस शेयर का टारगेट प्राइस 2700 रुपये है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भी र‍िलायंस का शेयर 34.50 रुपये (1.34 प्रत‍िशत) की तेजी के साथ 2617 रुपये के पार पहुंच चुका है।

52 हफ्ते में बना दिया 2,855 रुपये का हाई

Share Market

जाने क्यूँ मैडम जी भड़क गईं, जब हमने स्कूल की गंदगी दिखाई

भारतीय लड़के ने दी पाकिस्तानी वायरल लड़की को टक्कर, रीक्रिएट किया ‘मेरा दिल ये पुकारे’, लोग बोले “कट टु कट कॉपी”

शुक्रवार को कारोबारी सत्र में भी शेयर (Reliance Industries Ltd. Share Price) ने 2624 रुपये का हाई भी टच क‍िया था। वहीं प‍िछले 52 हफ्ते में र‍िलायंस के शेयर का हाई 2,855 रुपये और लो लेवल 2,181 रुपये है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप प‍िछले हफ्ते से बढ़त के साथ 17,70,532.20 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। इस बात से यह कहना गलत नहीं है कि मार्केट कैप के लिहाज से मुकेश अंबानी की कंपनी आरआईएल (RIL) देश की सबसे बड़ी कंपनी है।

न‍िवेशकों के ल‍िए बेस्ट रहा प‍िछला हफ्ता

Share Market Today Live

Share Market, प‍िछले हफ्ता स्टॉक मार्केट के साथ ही इन्वेस्टर्स के लिए भी अच्‍छा रहा। स्‍टॉक मार्केट के प्रमुख सूचकांकों में तेजी दर्ज हुई थी।‌वहीं 30 अंक वाले सेंसेक्स (Sensex) ने पांच कारोबारी सत्र के दौरान 1,087.91 अंक (1.78 %) की तेजी दर्ज की की थी और यह 62,293.64 रिकॉर्ड हाई पर क्लोज हुआ था। इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी ने भी पांच कारोबारी सत्र में 338.30 अंक (1.86 फिसदी) की तेजी दर्ज की और यह 18512 अंक पर बंद हुआ था। आने वाले कुछ ही समय में यह 18700 प्‍वाइंट के लेवल को भी क्रॉस कर सकता है।

Recent Posts