Nitin Gadkari: भारत में पार्किंग की समस्या से आये दिन हम लोग जूझते ही हैं । पार्किंग की व्यवस्था न होने से लोग अपनी गाड़ियां सड़क पर ही खड़ी कर देते हैं जिससे सड़क तो घिरती ही है , निकलने को भी जगह नहीं बचती और देखते ही देखते वहां जाम जैसी स्थिति पैदा हो जाती है । अब इसी समस्या को देखते हुए सरकार एक कानून लाने जा रही है । अब गाड़ी सड़क पर या गलत जगह पार्किंग करने पर गाड़ी मालिक को 1000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा । वहीं गलत जगह पर खड़ी गाड़ी की फ़ोटो अपने मोबाइल से खींचकर भेजने वाले को 500 रुपये का इनाम दिया जाएगा ।
इस पोस्ट में
गुरुवार 16 जून को दिल्ली में एक निजी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वह अब जल्द ही एक ऐसा नियम लाने जा रहे हैं जिससे भारत मे गलत पार्किंग की आदत में सुधार आ जायेगा । उन्होंने कहा कि वह सड़क पर अवैध पार्किंग के खिलाफ एक कानून लाने पर विचार कर रहे हैं । अब यदि कोई भी वाहन मालिक सड़क पर गलत पार्किंग करके गाड़ी खड़ी करता है तो उसे जुर्माना भरना पड़ेगा ।
केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने कहा कि ऐसा करने पे वाहन मालिक से 1 हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा । यही नहीं सड़क, राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री ने इस भावी योजना के बारे में आगे कहा कि गलत पार्क की हुई गाड़ी की जो व्यक्ति अपने मोबाइल से फ़ोटो खींचकर हमे भेजेगा उसे 500 रुपये का इनाम दिया जाएगा । केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार इस पर विचार कर रही है इसके सुखद परिणाम आएंगे ।
केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने कहा कि सड़क पर लोगों के गाड़ियां खड़ी कर देने से तमाम तरह की दिक्कतें आती हैं । उन्होंने कहा कि गाड़ियों की बढ़ती तादाद और जगह की कमी के चलते ऐसी समस्या आती है । लोग व्यावसायिक संस्थान तो बनवा लेते हैं किंतु गाड़ियां पार्क करने के लिए कोई जगह नहीं रखते ऐसे में लोग गाड़ियां सड़क पर ही खड़ी कर देते हैं जिससे आम लोगों को दिक्कतें होती हैं । उन्होंने कहा कि एक परिवार में 4 लोगों पर 6 गाड़ियां तक मौजूद रहती हैं। गाड़ियों की इतनी संख्या समस्या का कारण बनती है ।
केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने अवैध पार्किंग की समस्या पर चुटकी लेते हुए कहा कि दिल्ली में ऐसी समस्या नहीं आती । उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली में पार्किंग के लिए अलग से सड़क बनवाई है जहां गाड़ियां खड़ी होती हैं ऐसे में वहां इस तरह की समस्या नहीं आती । जबकि और शहरों में ये समस्या आम है । केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसीलिए हम इस समस्या पर कानून लाने जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही इस पर कानून बनाने जा रही हैं,
जिसके अनुसार गलत पार्किंग करके इधर उधर गाड़ी खड़ी करने वाले वाहन मालिक से 1 हजार रुपये तो जुर्माना वसूल किया ही जायेगा साथ मे इस योजना को प्रोत्साहन देने के लिए 500 रुपये का इनाम उस व्यक्ति को दिया जाएगा जो गलत जगह पर खड़ी गाड़ी की फ़ोटो खींचकर हमे भेजेगा । उन्होंने कहा कि इस नियम के लागू होते ही अवैध पार्किंग की समस्या अपने आप सुलझ जाएगी । लोग जुर्माने के डर से गलत जगह पर गाड़ी खड़ी करने से बचेंगे ।
अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कारियों ने ऐसी ट्रेन जलाई की सब धूं धूं करके जल गया
लांच से पहले ही धड़ा-धड़ बुक हुई इस क्यूट कार की 30,000 यूनिट्स, TATA की नैनो को भी पछाड़ा
आज के बदलते समय मे जहां वाहनों की मांग तेजी से बढ़ी है और लोग धड़ाधड़ दो पहिया/ चार पहिया वाहन खरीदने में लगे हुए हैं ऐसे में सड़क पर जगह जगह पर खड़ी गाड़ियां दिख जाना आम बात है । दिल्ली जैसे शहर में तो और भी बुरी समस्या है । यहां दुकानों के सामने जगह न होने से लोग सड़क पर ही गाड़ी खड़ी कर देते हैं जिससे राहगीरों को चलना दूभर हो जाता है और सड़क जाम हो जाती है । कुछ समय पहले तक जब कोरोना महामारी से देश प्रभावित था तब कारों की बिक्री जरूर घटी लेकिन अब फिर से चार पहिया वाहनों की बिक्री में तेजी देखी जा रही है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल मई तक ढाई लाख कारों की बिक्री हुई है जबकि पिछले वर्ष से तुलना करें तो यह आंकड़ा 1 लाख से भी कम था । जाहिर है कि जब गाड़ियों की तादाद सड़क पर इतनी मात्रा में रहेगी तो उसका असर आम आदमी पर पड़ेगा ही । ऐसे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पार्किंग के सम्बंध में नया नियम लाने की घोषणा की है जिससे काफी हद तक इस समस्या से निजात मिल सकती है ।