North India: जहां उत्तर भारत में अप्रैल का महीना लोगों को झुलसा रहा है वहीं भारत के कुछ राज्यों में मौसम सुहाना हो चला है और बारिश हो रही है । पूर्वोत्तर राज्यों सहित तमिलनाडु में भी भारी बारिश होने के समाचार मिले हैं । बता दें कि तमिलनाडु के कुछ इलाकों में कल बारिश हुई जबकि कहीं कहीं अधिक बारिश से जलभराव की समस्या भी हुई है ।
बता दें कि कल तमिलनाडु के रामेश्वरम इलाके में भारी बारिश हुई जिससे मौसम सुहाना हो गया है । इलाके के लोगों का कहना है कि काफी समय से चली आ रही भीषण गर्मी से उन्हें राहत मिली है । जानकारी के मुताबिक बौछारें पड़ते ही लोग घरों से बाहर मौसम का आनंद लेने निकल पड़े।
इस पोस्ट में
बता दें कि उत्तर भारत इस वक्त भीषण गर्मी की चपेट में है । ग्लोबल वार्मिंग के कारण उपजे हालात से अप्रैल का महीना ही झुलसाने लगा है । दिन का तापमान 47-48 ℃ तक चढ़ जा रहा है,दोपहर में हीट वेव भी चल रही है। जानकारों के मुताबिक अप्रैल माह में इतनी गर्मी अक्सर नहीं पड़ती ।
अप्रैल के महीने में पड़ रही भीषण गर्मी की एक प्रमुख वजह मौसम का अनिश्चितता भरा होना भी है। जहां आज के कुछ साल पहले तक वृक्षों की कटान उतनी नहीं थी और ग्लोबल वार्मिंग उतनी नहीं थी सो टेम्परेचर भी नॉर्मल रहता था लेकिन इधर के कुछ सालों में कंक्रीट के जंगल उगाने और सभ्य बनने की चाह में मनुष्य धरती को गर्म तवा बनाने पे आमादा है। जानकारों के मुताबिक यही कारण है कि तापमान अनियमित हो चला है । उत्तर भारतीय राज्य इससे पहले शायद ही कभी अप्रैल में इतना झुलसे हों । वृक्षों की अंधाधुंध कटान ने लोगों को तकरीबन 50 ℃ तापमान में झुलसने को मजबूर कर दिया है।
उधर पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश अपना कहर बरपा रही है। असम में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश,तूफान और बिजली गिरने से जन जीवन बुरी तरह प्रभावित है । असम के राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण(ASDMA) के अनुसार अब तक राज्य में भारी बारिश और बिजली गिरने से 14 लोगों की मृत्यु हुई है जबकि हजारों लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं। फिलहाल मौसम विभाग के अनुसार अभी बारिश अपना कहर जारी रख सकती है । गर्मी के मौसम में बेमौसम होने वाली बारिश को असम में बोरदोइसिला कहा जाता है ।
फिलहाल अभी बारिश का कहर थमने के आसार नहीं हैं और मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है । बता दें कि बीती 15 अप्रैल को राज्य में भारी बारिश और तूफान आया था । जबकि डिब्रूगढ़ में तेज आंधी ने 1 बच्चे सहित 4 लोगों की जान ले ली। पिछले 2 दिनों में हुई बारिश और आंधी तूफान ने बड़ी तबाही मचाई है । करीब 14 लोगों की मृत्यु के अलावा 7 हजार से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार देश के 4 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है । केरल,असम,अरुणाचल प्रदेश और तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन राज्यों में आज छिटपुट वर्षा के साथ ही मूसलाधार बारिश भी हो सकती है।
आर्थिक संकट से घिरे श्रीलंका में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज,देखें तस्वीरें
जहां पूर्वोत्तर राज्यों और देश के कुछ अन्य हिस्सों में बारिश और आंधी आने से लोगों को गर्मी से निजात मिली है वहीं उत्तर भारतीय राज्य प्रचंड गर्मी का सामना कर रहे हैं ।अघोषित बिजली कटौती से लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं । तापमान 45 से 50 ℃ तक चढ़ जा रहा है ।बता दें कि इतना तापमान अक्सर मई-जून में चढ़ता देखा गया है जबकि इस वर्ष यह हाल अप्रैल महीने में ही है। फिलहाल अभी झुलसती गर्मी से निजात पाने के आसार नहीं दिख रहे हैं। मौसम की इस झुलसन से बचने के लिए लोग घरों में पंखे, कूलर के साथ दोपहर काट रहे हैं ।