Categories: Viral News

Ratan Tata: सुप्रीम कोर्ट राडिया टेप लीक से जुड़ी रतन टाटा की अर्ज़ी पर सुनवाई करेगा

Ratan Tata

क्या है पूरा मामला

Ratan Tata की बातचीत नीरा राडिया के साथ साल 2010 में मीडिया में सामने आई थी.

8 साल के बाद सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

नीरा राडिया से जुड़े साल 2010 में ऑडियो टेप के लीक होने की जांच की मांग करने वाली उद्योगपति Ratan Tata की याचिका पर 8 साल के बाद सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. रतन टाटा ने बोला है कि टेप लीक उनके निजता के अधिकार का उल्लंघन है.

‘मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय न भेजें’, कस्टमर के मैसेज पर भड़कीं महुआ और कांग्रेस नेता, कहां- ऐसे लोगों को ब्लैक लिस्ट किया जाए

कैसे बन गयी एक लड़की 16 साल में Miss teen India

नीरा राडिया की पत्रकारों, उद्योगपतियों, सरकारी अधिकारियों और प्रमुख पदों पर बैठे अन्य लोगों के साथ फोन पर हुई बातचीत को करीब एक दशक पहले की जांच के हिस्से के रूप में टैप किया गया था.

क्या था राडिया टेप विवाद

Ratan Tata

अगस्त, साल 2012 में रतन टाटा ने सुप्रीम कोर्ट से सरकार द्वारा दाखिल की गई रिपोर्ट की एक प्रति भी मांगी थी, जिसमें यह बताया गया था कि कैसे टेप लीक हुई है. इस पूरे विवाद को बाद से ही “राडिया टेप” विवाद के तौर पर जाना गया.

नीरा राडिया के साथ रतन टाटा की बातचीत वर्ष 2010 में मीडिया में सामने आई थी. इसके बाद से वे सरकार के खिलाफ कोर्ट में पहुंचे और बोला कि इन टेपों को जारी करना उनके निजता के अधिकार का उल्लंघन है.

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts