Categories: News

Safest Place in The Earth: अगर विश्वयुद्ध होता है तो ये 6 जगहें रहेंगी सबसे सुरक्षित

Published by
Safest Place in The Earth

Safest Place in The Earth: जब से रूस ने यूक्रेन पर हमला किया है, तब से ही दुनिया में डर और दहशत का माहौल है. शुरुआत में तो यूक्रेन Ukraine ने काफी यातनाएं झेलीं मगर अब जब रूस Russia को यूक्रेन Ukraine से टक्कर मिल रही है तो जानकारों का मानना है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन Vladimir Putin परमाणु हमला nuclear attack भी कर सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो दुनिया में तबाही मच जाएगी क्योंकि यूक्रेन Ukraine का साथ अमेरिका America दे रहा है और ऐसे में वो चुप नहीं रहेगा. हालांकि यह सब सिर्फ जानकारों द्वारा लगाए जा रहे अंदाजे हैं और इनके बारे में सोचकर घबराने की जरूरत नहीं है,

लेकिन अगर हम ये मान भी लें कि धरतीवासी परमाणु युद्ध (Nuclear war) के मुहाने पर आकर खड़े हो जाती हैं तो उस मौके पर लोग अपनी जान कैसे बचाएंगे।आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर दुनिया में तीसरा विश्व युद्ध third world war परमाणु हथियारों के दम पर होता है तो धरती पर मौजूद सबसे सुरक्षित Safe जगहें कौन सी होंगी।

1961 में हुई थी एक संधि

इस लिस्ट में सबसे प्रमुख है एनटार्कटिका (Antarctica). साल 1961 में एक संधि के तहत दुनिया के 12 देशों ने एनटार्कटिका को वैज्ञानिक रिसर्च (scientific preserve) के लिए जगह मान ली थी. इसी संधि की वजह से इस जगह पर किसी भी तरह की सैनिक गतिविधी नहीं हो सकती है. युद्ध war के वक्त भी देश यहां हमला नहीं कर सकता.

इस एग्रीमेंट agreement को साइन करने वाले देशों में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, चिली, फ्रांस, जापान, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, साउथ अफ्रीका, सोवियत संघ, यूनाइटेड किंगडम, यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका, शामिल थे Argentina, Australia, Belgium, Chile, France, Japan, New Zealand, Norway, South Africa, Soviet Union, United Kingdom, United States of America, included. बाद में चीन, ब्राजील, जर्मनी, उत्तर कोरिया और पोलैंड China, Brazil, Germany, North Korea and Poland ने भी इस प्रस्ताव को मान लिया था।

*अमेरिका के कोलोराडो( Colorado of America ) में चेयेने Cheyenne पहाड़ पर मौजूद है एक विशाल बंकर bunker जिसमें 25 टन का ब्लास्ट डोर है. इस बंकर के अंदर नॉर्थ अमेरिकन एरोस्पेस डिफेंस कमांड और यूनाइटे स्टेट्स नॉर्दर्न कमांड हेडक्वार्टर North American Aerospace Defense Command and United States Northern Command Headquarters स्थित है.

जो इस जगह को सुरक्षित भी बनाती है और यहां रहकर दुनिया की हर गतिविधि पर नजर भी रखी जा सकती है. साल 1966 में इसका निर्माण रूसी न्यूक्लियर हमले nuclear attack, बैलिस्टिक मिसाइल ballistic missile, और लॉन्ग रेंज सोवियत बॉम्बर्स long range soviet bombers से बचने के लिए किया गया था।

*अगर आप पहाड़ों mountains या बर्फ ice के बीच जाकर नहीं छुपना चाहते तो आइसलैंड आपके लिए सबसे अच्छी जगह होगी क्योंकि यहां जनसंख्या Population कम है और सरकार न्यूट्रल है. इस देश ने खुद को अंतर्राष्ट्रीय international राजनीतिक मुद्दों से दूर कर रखा है. ऐसे में इस देश पर परमाणु हमले nuclear attack की संभावना बहुत कम है।

Safest Place in The Earth

गुआम आइलैंड

*प्रशांत महासागर Pacific Ocean में स्थित गुआम आइलैंड (Guam island), युनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका का एक स्वशासी क्षेत्र है. यहां कि कुल आबादी करीब 1.6 लाख है और इसकी करीब हजार लोगों की छोटी सी आर्मी है जिसमें 300 लोग ही फुल टाइम काम करते हैं. ऐसे में इस छोटे आइलैंड पर हमला करने का कोई तुक नहीं बनता है और यहां परमाणु हमले nuclear attack के दौरान छुपा जा सकता है।

*पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की राजधानी पर्थ (Perth) भी इस लिस्ट में शामिल है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस इलाके को राजनीतिक मुद्दों political issues से बिल्कुल दूर कर दिया गया है. यहां बीस लाख से ज्यादा आबादी है और कई लोग यहां रह सकते हैं. अंग्रेज, स्कॉटिश, वेल्श मूल English, Scottish, Welsh descent के लोग यहां ज्यादा संख्या में रहते हैं।

5000 वर्ष बाद भी कैसा है भगवान श्री कृष्ण का घर, यशोदा मैया की रसोई

भैंस का दूध बेचकर 72 लाख रुपये कमा रही ये  छात्र

Safest Place in The Earth

इजराइल

अब बात करते हैं उस देश की जिसे भारत का सबसे अच्छा दोस्त friend कहा जाता है. इजरायल (Israel) और भारत India की दोस्ती काफी पुरानी है और राजनीतिक political स्तर पर भी रिश्ते मजबूत हैं. ऊपर बताई गई सारी जगहों में से भारत से सबसे नजदीक इज़रायल israel ही है. ऐसे में भारतीयों Indians के लिए यहां जाना आसान और मुमकिन भी है. इज़रायल israel के सुरक्षित होने का कारण ये है कि दुनिया के कई धर्मों के प्रमुख धार्मिक स्थल religious place यहां मौजूद हैं। इसलिए कोई भी देश यहां हमला assault करने के बारे में नहीं सोचेगा।

Recent Posts