Categories: News

Seema Haider Pakistan: सूरह फातिहा या सुना दें कोई कलमा , पत्रकार के सवाल ने खोल दी सीमा की पोल

Published by

Seema Haider Pakistan: पाकिस्तान के कराची की सीमा हैदर और भारत के ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा (Seema Haider Love Story) की प्रेम कहानी सुर्खियों में है। नेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार हुई सीमा हैदर इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं। भले ही सीमा हैदर को बेल कप दी जा चुकी है लेकिन सोशल मीडिया पर कई लोग सीमा हैदर को लेकर सवाल उठा रहे हैं। इसी दरमियान सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक रिपोर्टर सीमा से सूरह फातिहा या कलमा सुनाने को कहता है, लेकिन वह जवाब नहीं दे पा रही है।

नमाज के बारे में भी नहीं है कोई जानकारी

Seema Haider Pakistan

सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद अब लोगों को सीमा के मुसलमान होने पर शक हो रहा हैं। वीडियो में सीमा यह भी कहती है कि वो सिर्फ अपने पति और ससुर को जानती थी। ससुर की दो बीवियां हैं, जिसमें से एक से बेटी और दूसरे से बेटा है।

वीडियो में आगे पत्रकार सीमा से सवाल करता है कि,

” क्या आपने कभी भी नमाज पढ़ी है…?

सीमा ने जवाब देते हुए कहा, ‘रमजान में पढ़ी थी। लेकिन मैं नॉर्मल नहीं पढ़त सकती।’

पत्रकार के सवाल पर सॉरी सर कहने लगी Seema Haider Pakistan

उस बाद रिपोर्टर इस्लाम से जुड़े हुए सवाल पूछते हुए सीमा से कहता है,

आप सूरह फातिहा सुना दीजिए…? सीमा जवाब देती है, ”सॉरी सर, नहीं जानती हूं।”

सीमा का यह जवाब सुनते हुए रिपोर्टर फिर से कहता है,

” कोई बात नहीं आप मुस्लिम धर्म का कोई भी कलमा ही सुना दीजिए…?

सीमा कहती है, ”सुना दूं, जी सूरह तो आती है लेकिन अब मैं भूल गई हूं। सॉरी सर।”

जाने क्या कहते हैं यूजर्स

Seema Haider Pakistan

Seema Haider Pakistan, सीमा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है। सीमा का रवैया लोगों को शक करने पर मजबूर कर रहा है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर कमेंट करते हैं कि,

” मुसलमान का छोटा सा बच्चा भी इस्लाम से जुड़े हुए बेसिक सवालों के जवाब दे देता है लेकिन पाकिस्तान से आई हुई है महिला सीमा हैदर को सूरह फातिहा तक नहीं मालूम। जांच एजेंसियों को चाहिए कि इस मैडम की गहनता से जांच करें कहीं ऐसा तो नहीं कि जो यह छिपाई जा रही हो।”

वहीं अन्य एक यूजर कहते हैं,

” सरकार को इस महिला की जांच करवानी चाहिए , जो मुस्लिम होने का दावा कर रही है, उसे तो सूरह फातिहा तक नहीं आती , हम्दो सना भी नही आती है, हालांकि मुस्लमान के छोटे से छोटे बच्चो को भी सूरह फातिहा तो याद होती है।”

वहीं एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘सूरह फातिहा नहीं आता तो ये मुस्लिम कैसे हो सकती है।’ एक यूजर ने लिखा,’देश के लिए ये औरत खतरा है।’

उर्दू भाषा का इस्तेमाल

पाकिस्तान में उर्दू का माहौल मिलता है और शुद्ध हिंदी का इस्तेमाल नहीं होता है। लेकिन सीमा का मामला बिल्कुल ही उल्टा है क्योंकि उनके मुंह से तो उर्दू का एक लफ्ज़ भी नहीं निकल रहा है बल्कि वह शुद्ध हिंदी का इस्तेमाल कर रही है।

Seema Haidar का पाकिस्तान से भारत आने की असल वजह ये है

‘आलोक ने समाज में उछाली ज्योति मौर्य की इज्जत, इस चरित्र हनन से क्‍या होगा बेटियों का…’

सीमा का बोलने का लहजा

Seema Haider Pakistan Seema Haider Pakistan

सीमा( Seema Haider And sachin meena News) अपने इंटरव्यूज में कह रही हैं कि वह पाकिस्तान से सिंध से ताल्लुक रखती हैं। हालांकि ना तो वह सिंधी बोल रही है और ना ही सिंध में रहने वाले लोगों के जैसा उसका लहजा है। इसी वजह से सीमा पर सवाल खड़े होते नजर आ रहे हैं।

परफेक्शन के साथ पूजा करने का अंदाज

कुछ इंटरव्यूज ने सीमा ने यह कहा कि उन्होंने महज दो या तीन बार ही पूजा की है। लेकिन कुछ मीडिया में वह बड़े ही परफेक्शन के साथ पूजा करती हुई नजर आ रही है। इतना परफेक्शन पाकिस्तानी मुसलमान में नजर आना बहुत ही मुश्किल है।

Recent Posts