Women Driving E-Rickshaw: परिवार पर कोई संकट का समय आता है यहां कोई भी अनहोनी होती है तो सबसे पहले मां ही अपने परिवार के लिए सुरक्षा का कवच बनकर खड़ी हो जाती है। ममता की अनोखी भावना एक मां (e-rickshaw driver) के अंदर हमेशा से जूझते रहने वाली हिम्मत और कभी न टूटने वाली सहनशीलता से भर देती है। हम अपने आसपास कई सारे ऐसे उदाहरण देखते भी हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अनोखा उदाहरण वीडियो की शक्ल में वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला छोटा सा बच्चा गोद में लिए हुए ई-रिक्शा चला रही है। बच्चा बड़े ही सुकून से मां की गोद में सोया हुआ है।
इस पोस्ट में
इस वीडियो को ‘viralbhayani’नाम के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है। वायरल भयानी ज्यादातर सेलिब्रिटीज के वीडियो और फोटो को शेयर करते हैं और उनके लाखों फॉलोअर्स भी है। दरअसल, ये पेज़ सेलिब्रिटी पैपराज़ी का पेज है। यह वीडियो कब का और कहां का है इस बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं है लेकिन जिसने भी यह वीडियो देखा वह भावुक हो गए हैं।
Seema Haidar का पाकिस्तान से भारत आने की असल वजह ये है
सूरह फातिहा या सुना दें कोई कलमा , पत्रकार के सवाल ने खोल दी सीमा की पोल
वीडियो में हम देख सकते हैं कि महिला ई-रिक्शा (women driving e-rickshaw) से सवारियों से कुछ बात कर रही है पहली बार में वीडियो देखते हैं तो समझ में नहीं आता है लेकिन वीडियो को हम पास से देखते हैं तो हमें पता चलता है कि महिला की गोद में एक बच्चा भी सो रहा है। वह महिला दोनों लड़कियों को ही रिक्शा में बैठा कर ले जाती है और एक हाथ से रिक्शा चलाती है और एक हाथ से बच्चे को पकड़ती है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है,
“इस वीडियो को कैप्शन की आवश्यकता नहीं है, मां।”
Women Driving E-Rickshaw, सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देखकर काफी भावुक हो गए हैं। कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की काफी लंबी लाइन लग चुकी है। लोग महिला का सम्मान कर रहे हैं। लोगों ने इस महिला का पता भी पूछा है ताकि वह उसकी कुछ आर्थिक सहायता कर पाए। सभी लोग इस महिला के साहस और उसके संकल्प की सराहना कर रहे हैं।