Categories: News

SDM Jyoti Maurya Case: ‘आलोक ने समाज में उछाली ज्योति मौर्य की इज्जत, इस चरित्र हनन से क्‍या होगा बेटियों का…’

Published by

SDM Jyoti Maurya Case: उत्तर प्रदेश के SDM ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य का विवाद हर दिन उलझता ही जा रहा है। अब इस पर यूपी की पूर्व वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी और समाजसेवी सत्या सिंह ने अपना पक्ष रखा है। सत्या सिंह ने कहा कि ज्योति के पति आलोक ने न सिर्फ ज्योति की इज्जत समाज में उछाली है बल्कि उसके चरित्र का भी हनन किया है। इसके अलावा आलोक ने खुद अपने हाथों ही अपना मजाक बनवाया है। इस सारे विवाद के बाद अब सोचना यह है कि बच्चों का क्या होगा?

पति-पत्नी के बीच का मामला

SDM Jyoti Maurya Case

खबरों के अनुसार ज्योति (Jyoti Maurya News) के पति आलोक अपनी जुड़वा बेटियां के खातिर माफी मांगने के लिए तैयार हैं। इस पूरे प्रकरण पर सत्या सिंह ने अपनी बात रखते हुए कहा कि पति-पत्नी के बीच का मामला जब तक निजी रहता है, तब तक सुलझने के आसार ज्यादा होते हैं। आलोक ने जिस प्रकार से सोशल मीडिया और मीडिया से इस मामले को पेचीदा करने का प्रयास किया है उससे न सिर्फ ज्योति की इज्जत समाज में उछली है बल्कि उसके चरित्र का भी हनन हुआ है। इतना ही नहीं आलोक ने ज्योति पर तरह-तरह के आरोप लगाकर अपना भी मजाक बनवा लिया है।

मानसिक और शारीरिक तौर पर मजबूत है ज्योति

SDM Jyoti Maurya Case

वरिष्ठ पुलिस अफसर सत्या सिंह ने ज्योति को लेकर यह भी कहा कि,

ज्योति मौर्य शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत महिला अधिकारी है। इसलिए कि उस पर इतना कीचड़ उछाले जाने के बावजूद भी उसने किसी भी तरह का गलत कदम नहीं उठाया। ज्योति की जगह अन्य कोई महिला अधिकारी होती तो इस तरह से चारों ओर उंगली उठने पर और मजाक और गाने बनने पर आत्महत्या जैसा कदम उठा सकती थी। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि आलोक को ऐसा कदम उठाने से पहले अपनी दोनों बेटियों के बारे में भी सोचना चाहिए था।

ज्योति और आलोक की दोनों बेटियों के सामने पूरा भविष्य पड़ा हुआ है। क्या जब बेटियां बड़ी हो जाएगी और शादी होगी या समाज में कहीं भी जाएगी तो यह मामला उनके सामने एक बड़ा रोड़ा बनकर सामने नहीं आएगा? क्या लोग बेटियों से सवाल-जवाब नहीं करेंगे? भले ही लोग मुंह पर कुछ ना बोले लेकिन पीठ पीछे बेटियों को ताने सुनने ही पड़ेंगे। आलोक ने जो रास्ता अपनाया है उसे देखते हुए ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा है कि आलोक और ज्योति के बीच अब मामला सुलझेगा।

ज्योति मौर्या के आशिक़ मनीष ने ऐसा के बोला की गरियाने लगें लोग

रिश्वत और अफेयर के आरोपों में घिरी एसडीएम ज्योति मौर्य की जा सकती है नौकरी, कमांडेंट मनीष दुबे की नौकरी भी खतरे में

इस रिश्ते में माफ करने जैसा कुछ नहीं

SDM Jyoti Maurya CaseSDM Jyoti Maurya Case

SDM Jyoti Maurya Case, सत्या सिंह के अभी कहां इस सारे विवाद में महत्वपूर्ण बात यही की है कि जब आलोक ने सोशल मीडिया और मीडिया पर बेखौफ होकर ज्योति पर जो आरोप लगाए हैं, इससे पहले अगर उन्होंने हिम्मत जुटाकर ज्योति और अपने परिवार को इकट्ठा करके बैठ कर बात की होती तो दोनों का रिश्ता शायद सुलझ भी जाता। लेकिन आलोक ने ऐसा नहीं किया और सीधा मीडिया में जाकर एक महिला का चरित्र हनन किया जो बहुत ही गलत है।

अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि दोनों के जीवन में कुछ सुलझने के लायक बचा हो, दोनों एक दूसरे का सामना भी कभी नहीं कर पाएंगे। अगर आलोक माफी मांग लेता है तब भी इस रिश्ते में माफ करने जैसा कुछ नजर नहीं आ रहा है। अगर ज्योति अपनी बेटियों के लिए माफ करना चाहे तो वह माफ कर सकती हैं क्योंकि यह दोनों का निजी मामला है।

आधी आबादी को टारगेट करना भी बहुत ही गलत

SDM Jyoti Maurya Case

सत्या सिंह (SDM Jyoti Maurya Case) ने यह भी कहा कि एक महिला को टारगेट करते हुए जिस प्रकार समाज के सभी पुरुषों और सभी लोगों ने अन्य महिलाओं को टारगेट किया है, यह भी अनुचित है। आने वाले कुछ ही समय में इसका परिणाम भी नजर आएगा। पूर्व वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी सत्या सिंह यह भी कहती है कि कानूनी नजरिए से एक पति या पत्नी होने के बावजूद भी यदि आप दूसरी शादी करते हैं तो यह सरासर अपराध है। इसमें बहुत ही लंबी सजा होती है, लेकिन सारे सबूत होने भी चाहिए।

Recent Posts