Categories: News

RRB Group D Exam: UPSTF ने सॉल्वर गैंग के सरगना समेत 4 लोगों को किया अरेस्ट, परीक्षार्थी से वसूलते थे 10 लाख रुपये

Published by

RRB Group D Exam: RRB Group D Recruitment 2022, युपी के गोरखपुर (Gorakhpur) में पुलिस (Police) और एसटीएफ (STF) ने रेलवे ग्रुप डी (Railway Group-D ) की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा (Online Recruitment Exam 2022) में दूसरे की जगह परीक्षा दिला रहे सॉल्वर गैंग (Solver Gang) के आठ सदस्यों को अरेस्ट किया है। सॉल्वर गैंग के इन 4 सदस्यों में से 4 लोगों की गिरफ्तारी एसटीएफ और 4 लोगों की गिरफ्तारी गोरखपुर पुलिस ने की है।

सभी सदस्यों की मंगलवार को परीक्षा के दौरान गीडा थानाक्षेत्र के नौसड़ स्थित स्वस्तिक ऑनलाइन सेंटर से गिरफ्तारी की गई थी। आरोपियों में दो बिहार (Bihar), चार गोरखपुर (Gorakhpur), दो आरोपी देवरिया (Deoria) और रायब‍रेली (Raebareli) के हैं। हालांकि मुख्य आरोपी श्रीराम पुलिस की गिरफ्त से फरार हो चुका है।

गैंग का लीडर रेलवे का लोकोपायलट श्रीराम

बुधवार को गोरखपुर के एसपी नार्थ मनोज अवस्‍थी ने पुलिस लाइंस सभागार में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित ग्रुप डी की ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा में साल्‍वर गैंग के चार सदस्‍यों को स्‍वाट टीम और गीडा पुलिस ने अरेस्ट किया है। सॉल्वर गैंग का लीडर आगरा में तैनात रेलवे का लोकोपायलट श्रीराम है, जो अभी फरार है। मंगलवार को इनमें से एक पंकज कुमार को दबोचा गया जो बिहार के नवादा जिले का रहने वाला है।

दीपचंद की जगह परीक्षार्थी बना था पंकज

RRB Group D Exam, RRB Group D Exam

RRB Group D Exam, बिहार का पंकज, (RRB Group D Recruitment 2022) फर्जी दस्‍तावेजों के आधार पर प्रवेश पत्र पर फोटो बदलकर दीपचन्‍द की जगह पर परीक्षा दे रहा था। पुलिस ने दीपचन्‍द (गोरखपुर खोराबार थानाक्षेत्र के सिसवा चनकापुर) को भी गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके अलावा दो अन्‍य आरोपी संदीप पासवान और इन्‍द्रजीत पासवान को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से बरामद किए फर्जी दस्तावेज और आधार कार्ड पर किसी दूसरे का नाम है। इसके साथ ही पुलिस को इनके पास से नौ प्रवेश पत्र, फर्जी हस्ताक्षर की photocopy, आधार कार्ड, मोबाइल स्‍क्रीन शॉट की photocopy, दो मोटरसाइकिल और पांच मोबाइल भी बरामद हुए हैं।

इंजिनियरिंग की मिसाल, पेट्रोल पंप पर बना झरना बरस रहा है पेट्रोल?

नामीबिया से मोडिफाइड विमान से भारत आ रहे हैं Cheetah, ग्वालियर में उतरेगी फ्लाइट

परीक्षार्थी से वसूलते थे 10 लाख रुपये

पुलिस ने सॉल्वर गैंग कए आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। ये परीक्षार्थीयों से 10 लाख रुपये वसूलते थे और परीक्षा देने वाले सॉल्‍वर को डेढ़ लाख रुपये दिए गए थे।

सॉल्वर गैंग के चार और सदस्य भी पुलिस की गिरफ्त में

RRB Group D Exam

बुधवार (RRB Group D Exam Recruitment 2022) को ही एसटीएफ की गोरखपुर यूनिट ने भी सॉल्वर गैंग के चार सदस्‍यों को भी गीडा थानाक्षेत्र के नौसड़ स्‍वास्तिक आनलाइन परीक्षा केन्‍द्र से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गोरखपुर के खोराबार थानाक्षेत्र के मिथिलेश कुमार, पटना के रंजीत कुमार, रायबरेली के रामनरेश और देवरिया के अखिलेश्‍वर सिंह के रूप में हुई है। इन चारों में मिथिलेश परीक्षार्थी है। इनके पास से भी पुलिस को फर्जी प्रवेश पत्र,फर्जी पहचान पत्र, आधार कार्ड, रफशीट, फेविकोल और मेकअप का सामान, 6 मोबाइल, और विग बरामद हुआ है।

Recent Posts