RRB CBT 2 EXAM DATE: RRB CBT Exam आरआरबी ने सीबीटी-2 परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। अभ्यर्थियों की पहचान, आधार आधारित बायोमिट्रिक(Biometric) प्रमाणीकरण के माध्यम से की जाएगी। रेलवे भर्ती बोर्ड का यह एग्जाम 12 जून से शुरू किया जाएगा और देश के 13 शहरों में आयोजित किया जाएगा।
इस पोस्ट में
दोस्तो इंतजार अब हुआ खत्म आरआरबी ने होने वाली परीक्षाओं के लिए तिथि घोषित कर दी है इसके लिए उन्होंने अधिसूचना भी जारी कर दी है। तो चलिए जानते है की परीक्षाएं कब से चालू होंगी और साथ ही साथ इन परीक्षाओं की तिथि क्या निर्धारित की गई और ये परीक्षाएं कितने शहरो में आयोजित की जाने वाली है। ये सारी जानकारी आपको इसी पोस्ट की माध्यम से दे दी जाएंगी।
पटना : रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी-2) के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी है। 12 जून से यह परीक्षा शुरू होकर पटना सहित देश के 13 शहरों के अंदर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों की पहचान को आधार आधारित बायोमिट्रिक प्रमाणीकरण के जरिए किया जायेगा। ऐसा करने से परीक्षा के दौरान किसी भी अभ्यर्थी के बदले दूसरे अभ्यर्थी के बैठने या अन्य प्रकाण के कदाचार से बचाव व निष्पक्ष परीक्षा संचालन को बढ़ावा भी मिलेगा।
नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) भर्ती की वेतन स्तर पांच, तीन और दो है। जिसके लिए द्वितीय चरण की परीक्षा 12 जून से 17 जून तक आयोजित करवाई जाएगी। आरआरबी सीबीटी-2 की परीक्षा के लिए भुवनेश्वर, बिलासपुर, गोरखपुर, मुजफ्फरपुर, मुंबई, चंडीगढ़, रांची और सिकंदराबाद में 12 जून को लेवल पांच, 13 जून को लेवल दो और 14 जून को लेवल तीन के लिए परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी। इसके अतिरिक्त 15, 16 और 17 जून को पटना के अतिरिक्त अजमेर, भोपाल, चेन्नई, गुवाहाटी, बेंगलुरु, जम्मू-श्रीनगर, कोलकाता, सिलीगुड़ी, अहमदाबाद, प्रयागराज, मालदा और तिरुवनंतपुरम में भी लेवल पांच, तीन और दो के लिए परीक्षा आयोजित होगी।
UPSI SCAM 2021, कौन कौन शामिल हैं इसमें, कैसे main center से केबल खीच कर बाहर exam दिलाया गया
‘पुड़िया’ बेचकर पंचरवाला बन गया करोड़पति, हैरान करने वाला मामला आया सामने
सीबीटी-2 के लिए अभ्यर्थियों को हर स्तर व तिथि के लिए अलग-अलग ई-प्रवेश पत्र भी जारी किए जाएंगे जिसके माध्यम से वे परीक्षा में बैठने पात्र होंगे। एक उम्मीदवार को संभव हो कि उसकी सभी परीक्षाओं में शामिल होने का अवसर मिले। इसमें उनका परीक्षा केंद्र का शहर एक ही होगा, लेकिन इसमें परीक्षा केंद्र अलग हो सकता है।
एससी-एसटी उम्मीदवारों के लिए 10 दिन पहले आरआरबी की वेबसाइट पर यात्रा प्राधिकार पत्र व ई-प्रवेश पत्र डाल दिए जाएंगे जहा से वे उन्हें डाउनलोड कर प्राप्त कर सकेंगे। परीक्षा के चार दिन पहले ई-प्रवेश पत्र भी डाउनलोड किया जा सकता है। अभ्यर्थियों का आधार लिंक्ड बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण परीक्षा केंद्र में पहले ही करवाया जाएगा।