Rocket Boys 2: The Teaser Of Rocket Boys Season 2, आजादी के 75वें पर्व के मौके पर सोनी लिव (Sony Liv) ने पॉपुलर वेब सीरीज ‘रॉकेट बॉयज सीजन 2’ ( Rocket Boys Season 2) का टीजर रिलीज किया है। इस सीरीज में बताया गया है कि 1947 में आजादी मिलने के बाद कैसे हम दुनिया भर में परमाणु शक्ति के रूप में उभरे और देश को इस ऊंचाईयों तक पहुंचाने में वैज्ञानिक डॉ होमी जे भाभा और डॉ विक्रम साराभाई ने क्या अहम भूमिका निभाई है।
इस सीरीज का पहला सीजन इस साल फरवरी में टेलीकास्ट हुआ था। अब उम्मीद है कि सीजन 2 ( Rocket Boys Season 2) इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरूआत तक टेलीकॉस्ट हो सकता है।
इस पोस्ट में
इस टीजर की शुरुआत में 18 मई 1974 में पोखरण का दृश्य दिखाया गया है। सबटाइटल के साथ एक महिला की आवाज आती है, जो कहती हैं, अब भारत को कोई भी खतरा नहीं होगा। हम सभी आवश्यक कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं।” इसके बाद स्क्रीन पर एक टेक्स्ट में लिखा होता है, “इस दिन के बाद, किसी ने भी भारत की संप्रभुता को चुनौती देने की हिम्मत नहीं की।”
इस सीरीज के पहले सीजन में दिखाया गया था कि भारत को परमाणु शक्ति बनाने की दिशा में कैसे देश के दो प्रख्यात वैज्ञनिक भाभा और साराभाई दोस्त बने थे लेकिन ये दोस्ती टिक नहीं पाई। सीरीज में दिखाया गया है कि परमाणु उर्जा को लेकर दोनों की मुख़्तलिफ़ राय दोनों को अलग कर देती है। अब यह उम्मीद की जा रही है कि सीजन 2 (The Teaser Of Rocket Boys Season 2) में इसके आगे की कहानी यानि 1960 से लेकर 1966 (जिस समयकाल में वैज्ञानिक भाभा का निधन हुआ था) को दिखाया जाएगा
होमी और विक्रम के किरदार को जिम सरभ और इश्वाक सिंह ने बड़े ही शानदार तरीके से अपनी भूमिकाएं निभाई थी।जिम सरभ अपने अंदाज से दिल और दिमाग में बस जाते हैं जबकि इश्वाक सिंह की सादगी बड़ी ही मन मोहने वाली थी। इस ‘रॉकेट बॉयज सीजन 2’ ( Rocket Boys Season 2) को रॉय कपूर फिल्म्स, निखिल आडवाणी और एम्मे एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया गया है।
पेट्रोल पंप पर ऐसे होती है चोरी, ठगे जाने से पहले जान लीजिए
Pakistani संगीतकार की ‘जन गण मन’ की प्रस्तुति ने ऑनलाइन दिल जीत लिया…
वहीं मोनिशा आडवाणी, सिद्धार्थ रॉय कपूर, निखिल आडवाणी औरक्षमधु भोजवानी ने इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। अभय पन्नू डॉयरेक्शन गेट डायरेक्शन में बन रही इस सीरीज में दिब्येंदु भट्टाचार्य, रेजिना कैसेंड्रा, रजत कपूर, और सबा आज़ाद मुख्य भूमिकाओं में हैं।
इस सीरीज के टीजर (The Teaser Of Rocket Boys 2) के अंत में बुजुर्ग सारा भाई और भाभा, तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राधाकृष्णन और दिवंगत एपीजे अब्दुल कलाम को भी दिखाया गया है।