Rajya Sabha Election 2022: भारत मे चुनाव का चक्र हर वक्त चलता रहता है। कभी आम चुनाव, कभी प्रदेश के चुनाव, कभी स्थानीय निकाय तो कभी पंचायत के चुनाव। अभी उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम भी नहीं आए हैं कि निर्वाचन आयोग ने एक और चुनाव का ऐलान कर दिया। निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की रिक्त होने वाली सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा की है। राज्यसभा की 13 सीटों जो 6 विभिन्न प्रदेशों में फैली हैं के लिए 31 मार्च को मतदान होगा।
इस पोस्ट में
6 राज्यों की कुल 13 सदस्य रिटायर होने वाले हैं। इन 13 सदस्यों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी और आनंद शर्मा भी शामिल हैं।
पंजाब की पांच, केरल की तीन, असम की दो, हिमाचल प्रदेश नागालैंड और त्रिपुरा की एक-एक सीटें अप्रैल महीने में खाली हो रही है।
निर्वाचन आयोग ने इन 13 सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है। इन सीटों के चुनाव की अधिसूचना 14 मार्च को जारी होगी और मतदान 31 मार्च को होगा। तय परिपाटी के हिसाब से उसी दिन शाम 5 बजे के बाद मतगणना होगी और परिणामों का ऐलान कर दिया जाएगा। निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा है कि पंजाब में रिक्त हो रही पांच सीटों में से तीन के लिए एक चुनाव होगा,जबकि दो सीटों के लिए अलग चुनाव होगा क्योंकि ये सीटें दो अलग-अलग द्विवार्षिक चक्र से संबंधित हैं।
झूठ बोलते है झूठी सरकार है हर घर में रोजगार नहीं बेरोजगार है
काउंटिंग के दिन गड़बड़ी करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा, गोली मारने के आदेश
निर्वाचन आयोग ने उन सदस्यों का नाम भी जारी किया है जिनका कार्यकाल खत्म होगा।
असम से रानी नाराहा और रिपुण बोरा, हिमाचल प्रदेश से आनंद शर्मा, केरल से ए के एंटनी, एमवी श्रेयम्स कुमार और सोमाप्रसाद के, नगालैंड से केजी केन्ये, त्रिपुरा से झरना दास और पंजाब से सुखदेव सिंह, प्रताप सिंह बाजवा, श्वेत मलिक, नरेश गुजराल और शमशेर सिंह दुलो शामिल हैं। इन सभी सांसदों का कार्यक्रम 2 से 9 अप्रैल के बीच पूरा हो रहा है।
बता दें कि इस साल राज्यसभा के 78 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इनमे राज्यसभा के कई कद्दावर चेहरे भी शामिल हैं, जिनमे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, औऱ बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी जैसे बीजेपी के प्रमुख चेहरे हैं।
वहीं कांग्रेस की तरफ से पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी, सांसद प्रतापसिंह बाजवा और कांग्रेस में जी 23 समूह के नेता माने जाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा और सीनियर कांग्रेस लीडर कपिल सिब्बल शामिल हैं।