Bulldozer Baba: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद से पार्टी के समर्थकों में जश्न का माहौल है। हालांकि लोग इस जीत को सेलिब्रेट करने के लिए अलग-अलग तरीके खोज रहे हैं। इसी क्रम में वाराणसी में कुछ ऐसा देखने को मिला है जो सबसे हटकर था। वहां पर बीजेपी समर्थक ने अपने हाथ में बुलडोजर बाबा का टैटू गुदवा लिए। लोगों में भी इस टैटू की मांग खूब हो रही है। भाजपा समर्थक द्वारा अपने हाथ में बुलडोजर बाबा का टैटू बनवाने वाला वीडियो वायरल हो गया है।
जबकि टैटू आर्टिस्ट्स सुमित नहीं बताया कि भाजपा की प्रचंड जीत के बाद लोग बुलडोजर का टैटू तथा बुलडोजर बाबा का नाम लिखवा रहे हैं तथा इसकी मांग भी काफी बढ़ गई है।
इस पोस्ट में
Bulldozer Baba प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में अपराधियों तथा माफियाओं के खिलाफ “बुलडोजर” चलाने का स्लोगन देकर बहुमत से सत्ता में लौटे सीएम योगी आदित्यनाथ को उनके समर्थकों ने “बुलडोजर बाबा” का नाम दिया है। लखनऊ में पीएम मोदी के संसदीय जिला वाराणसी तथा योगी के अपने क्षेत्र गोरखपुर श्रमिक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में जीत से उत्साहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला तथा “बुलडोजर बाबा जिंदाबाद” का नारा लगाते हुए सीएम को नया नाम देते दिखे थे।
कैसे बन गए सीएम योगी आदित्यनाथ, क्या कह रहे Manish Kashyap
दहेज नहीं मिला तो शादी के मंडप में नहीं पहुंचा आर्मीमैन दूल्हा, अब धरने पर बैठी दुल्हन
राजधानी लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के बाहर कुछ उत्साहित समर्थकों ने बुलडोजर पर सवार होकर भगवा झंडा पारा कर जीत का जश्न मनाया। बीजेपी के प्रबल समर्थक सुमंत कश्यप ने जीत की खुशी में अपने सिर पर बुलडोजर का खिलौना भी रखा था। योगी की निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर में समर्थकों ने बुलडोजर के बेड़े के साथ एक विजय जुलूस भी निकाला। इसी दौरान समर्थक ‘बुलडोजर बाबा जिंदाबाद’ और “गूंज रहा है एक ही नाम बुलडोजर बाबा जय श्री राम” के नारे भी लगा रहे थे।
हालांकि वाराणसी में भी समर्थकों ने बुलडोजर पर सवार होकर जीत का जश्न मनाया। जबकि प्रदेश में पार्टी की जीत के बाद से जनता को धन्यवाद देते हुए उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने एक बयान में यह कहा कि लोगों ने कट्टर वंशवाद, जातिवाद और अपराधीकरण तथा विरोधियों के क्षेत्रवाद पर वोटो का बुलडोजर चलाया है।