यूएस डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन भारत की सीमा के अंदर घुस आया है । चीन ने भारतीय क्षेत्र में अपना गांव बसा लिया है। और यह मामला आज का नहीं है। इस मामले को लगभग 1 साल हो गया है। लेकिन भारत के राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री और अन्य राजनेता चुनाव की तैयारी में लगे हैं । देश की सीमा के अंदर दुश्मन देश घुस आया है लेकिन इसकी क्या चिंता है। देश के राजनेताओं को भारत का चुनाव जीतना देश की सुरक्षा से भी अधिक महत्वपूर्ण है। देश के अंदर तथाकथित देशप्रेमी जो हमेशा जहर उगलते रहते है तथा कंगना राणावत जैसी तथाकथित देश प्रेमी को देश का यह मुद्दा नहीं दिखता।
इस पोस्ट में
अरुणाचल प्रदेश की सीमा के लगभग 43 किलोमीटर तक चीन ने अपना गांव बसा लिया है। देश की जनता भी मूर्ख है। रोबोट की तरह नाचे जा रही है । कोई यह नहीं पूछ रहा कि लगभग 1 साल पहले चाइना ने जो अपना गांव भारतीय सीमा क्षेत्र के अंदर बसा लिया था उसे हटाया गया या नहीं। वहीं चीन के सीमा पर कब्जे को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को कहा हमने अमेरिकी संसद को सौंपे गए । अमेरिका की रक्षा विभाग की रिपोर्ट का संज्ञान लिया है । जो भारत चीन सीमा क्षेत्रों में खास तौर पर पूर्वी सेक्टर में चीनी पक्ष द्वारा निर्माण गतिविधियों का संदर्भ देती है। विदेश मंत्रालय ने यह स्वीकार किया है कि चीन भारतीय सीमा क्षेत्र के अंदर घुसा है। लेकिन CDS प्रमुख रक्षा अध्यक्ष बिपिन रावत ने यह साफ तौर पर मना कर दिया है कि चीन भारतीय सीमा के अंदर नहीं होता है। विदेश मंत्रालय कहता है कि चीन भारतीय सीमा क्षेत्र के अंदर होता है । CDS कहता है कि चीन भारतीय सीमा क्षेत्र के अंदर नहीं घुसा है। विदेश मंत्रालय और सीडीएस के बयानों में विरोधाभास है।
इस पर कांग्रेस ने निशाना साधा है कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बताएं कि सत्य क्या है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्या बताएंगे उन्होंने तो पहले भी कह दिया था कि भारतीय सीमा के अंदर कोई नहीं घुसा है। फिर नरेंद्र मोदी ने बयान दिया कि चीनी सेना पीछे हट गई। तो इस बात का तो मतलब यही हो सकता है कि या तो चीनी सेना भारतीय क्षेत्र में घुसी थी या फिर चीनी सेना पीछे हट गई। मतलब चीन ने अपने भूमि का कुछ हिस्सा भारत को दे दिया। लेकिन ऐसा हो नहीं सकता क्योंकि चीन को एशिया का अजगर कहा जाता है वह अन्य देशों की भूमि पर कब्जा करता है अपनी भूमि किसी को देता नहीं इसका मतलब चीनी सेना भारतीय सीमा के अंदर घुसी थी। इस बात से पता चल गया कि प्रधानमंत्री मोदी जी झूठ बोल रहे थे। वैसे भी राजनेताओं का झूठ बोलना कोई बड़ी बात नहीं है। ऐसे तो वे हजारों झूठ बोलते हैं यहां तक की उनका आधार ही झूठ होता है।
पिछले वर्ष जब चीन द्वारा भारतीय सीमा क्षेत्र के अंदर गांव बसने की सूचना मिली थी। और सैटेलाइट तस्वीर द्वारा यह बात स्पष्ट हो गई थी कि यहां यह कोई गांव चीन द्वारा बसा लिया गया है। फिर भी सरकार सतर्क नहीं हुई , कोई एक्शन नहीं लिया और अपने प्रचार प्रसार में मगन रहे। क्योंकि सरकार को चुनाव के अलावा कुछ नहीं दिखता।