रायपुर रेडियों स्टेशन में अघोषित प्रतिबंध, पाकिस्तानी गायकों के गीत नहीं बजाया जा रहा है।

Published by

एक श्रोता ने अपनी पहचान न बताने पर कहा कि पिछले कई महीनों से फरमाइश के बाद भी पाकिस्तानी गायकों के गीत नहीं बजाया जा रहा है।

क्या रायपुर रेडियों स्टेशन में पाकिस्तानी गायकों पर अघोषित प्रतिबंध लगा दिया गया है क्यूंकि आकाशवाणी केंद्र से गुलाम आली, आतिक आसलाम, राहत फतेह आली खान समेत 25 गायकों के गाने अब कार्यक्रमों में नहीं बजाया जा रहा है। यहां तक कि म्यूजिक लाइबेरी से भी उनके कैसेट्स भी हटा दिए गए है।

आकाशवाणी केंद्र ने बताया कि दिल्ली से ही इस तरह के निर्देश है, बताया जा रहा है कि पुलवामा हमले के बाद से ही पाकिस्तानी गायकों गानों पर बैन लगाया गया है ,

आकाशवाणी केंद्र ने माना कि देश की भावना को ध्यान में रखकर ही प्रसार किया जाता है,निर्देश दिखने पर उन्होंने कहा कि कई बार आधिकारिक रूप से नहीं , बल्कि मौखिक रूप से निर्देश आते हैं

सहायक प्रोग्राम आधिकार एल एल मोर्य ने बताया कि हम हिन्दुस्तान में रहते है, ऐसे में देश की भावना को ध्यान में रखना जरूरी होता है, प्रसारण और कार्यक्रम में देश के मोहल को ध्यान में रखकर किया जाता है।

मौर्य कि बातों से साफ है कि पाकिस्तानी गायकों पर अधोषित बैन लगाया गया है। जानकारी ये भी है कि ना सिर्फ रायपुर ही, बल्कि देशभर के आकाशवाणी केंद्र को पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान गायकों के गाने नहीं बजाने का निर्देश दिया गया है।

हमारी ये राय है कि साहित्य ,कला ,भाषा , संगीत, किसी एक कि नहीं होती है, ना किसी जाति की, ना किसी वर्ग की, ना किसी धर्म की बल्कि सब के लिए होता है, और वैसे भी अगर कोई किसी देश में अभिनय करता है तो उस देश का ही विकास होता है मुनाफ भी होता है ।

नासा में पता नहीं कितने भारतीय है और दिन रात मेहनत करते है और नाम अमेरिका का होता है कोई ये नहीं कहता कि भारतीय करते है और अमेरिका में भारत के लोगो को नौकरी देने से मना कर दे तो घाटा अमेरिका का ही होगा, हमारा ही फायदा होगा कि हमें अच्छे लोग सस्ते में मिलेगे

अगर पाकिस्तान से नाराज़ है तो उन के कलाकारों को क्यों बैन  करते है अगर हम उनको मौका नहीं देंगे तो वो पाकिस्तान में काम करेगे और पाकिस्तान को सस्ते में अच्छे काम करने वाले मिल जाएंगे। गुस्से में अपने पैर पर कुल्हाड़ी क्यों मारे, समझदारी से काम लें

गाना तो मनोरंजन का माध्यम है उसको वैसे ही देखना चाहिए तो आराम से गाना सुनिए और मन  बहलाइए और फालतू कि बात पर ध्यान मत दीजिए।

Brijendra Kumar

Founder and Chief Editor

Share
Published by

Recent Posts