railway exports from india: माल ढुलाई से रेलवे को कितना मिल रहा राजस्व..किसका कितना योगदान, देखें पूरी रिपोर्ट

Published by
railway exports from india

railway exports from india: आपने रेलवे ट्रैक पर माल गाड़ी को दौड़ते तो देखा ही होगा ,क्या आपको पता है कि यह रेलगाड़ी किन किन चीजों की धुलाई करती है और उसको बदले में किससे कितना राजस्व प्राप्त होता है,अगर आपको नही पता है तो यह पूरा लेख पढ़ें आपको सभी जानकारियाँ डिटेल में मिल जायेगी।

किसने जारी की रिपोर्ट

आंकड़ो की तरफ बढ़ने से पहले आपको यह बता दें कि यह रिपोर्ट जिसके बारे में हम बात करने वाले हैं वह किसने जारी की है ,तो आपको बता दें कि सन 2018 से 2019 तक कि अवधि की यह रिपोर्ट भारतीय railway exports from india ने जारी की है जिसमे यह बताया गया है कि माल ढुलाई से भारतीय रेल को जो राजस्व प्राप्त होता है उसमें कितना हिस्सा किसका होता है,इसी बारे में हम आगे पूरी बात करने वाले हैं।

कंटेनर सेवाओं से मिलता है लाभ

क्या आपको पता है कि मालगाड़ी क्या ढोती है?शायद आपमे से अधिकांश लोगो का जवाब होगा कोयला,परंतु माल गाड़ी सिर्फ कोयला ही नहीं ढोती बल्कि इससे इतर अन्य भी कई चीजों को एक जगह से दूसरी जगह माल गाड़ी द्वारा पहुंचाया जाता है,उन्ही में से एक हैं कंटेनर..जब किस बड़े कन्टेन्टर को कहीं दूर ले जाना होता है तो माल गाड़ी का प्रयोग किया जाता और रेलवे की इस सेवा के बदले रेलवे को माल धुलाई से प्राप्त होने वाले कुक राजस्व का 6.01 प्रतिशत प्राप्त होता है।

क्या है खाद्यान का प्रतिशत

आपको पता है कि खाद्यान का स्थानांतरण भी मालगाड़ी द्वारा किया जाता है अब आपको यह बताते हैं कि माल ढुलाई से भारतीय रेल को प्राप्त होने वाले राजस्व का कितना प्रतिशत खाद्यानों की ढुलाई से प्राप्त होता है,तो आपको बता दें कि यह प्रतिशत कुल राजस्व का 6.21 प्रतिशत होता है।

अर्थात माल ढुलाई से भारतीय रेल को प्राप्त होने वाले राजस्व का 6.21प्रतिशत खाद्यानों की धुलाई से मिलता है।

कच्चा लोहा अथवा स्टील और लौह अयस्य की क्या है हिस्सेदारी

कच्चा लोहा/स्टील तथा लौहायस्को को भी एक जगह से दूसरी जगह माल गाड़ी द्वारा ही के जाया जाता है अतः जाहिर सी बात है कि इसके द्वारा भी रेलवे को कुछ न कुछ राजस्व अवश्य प्राप्त होता है,आंकड़ो की बात करें तो आपको बता दें कि कच्छ लोहा अथवा स्टील की ढुलाई से प्राप्त होने वाला राजस्व कुल राजस्व का 6.87 प्रतिशत होता है जबकि जबकि लौह अयस्कों की ढुलाई से प्राप्त होने वाला राजस्व कुल राजस्व का 7.64 प्रतिशत होता है।

बहराइच विधानसभा में किसकी बह रही हवा

Supertech Twin Towers को गिराने का काम बहुत जल्द ही शुरू होगा, सुप्रीम कोर्ट से सुपरटेक ग्रुप को बड़ा झटका

कोयला और सीमेंट का क्या है योगदान

रेलगाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा ढुलाई कोयले की की जाती है और उसके बाद सीमेंट की अतः रेलवे के राजस्व में भी इनका हिस्सा बड़ा है,आंकड़ों की बात करें तो आपको बता दें कि भारतीय रेलवे मालढुलाई से प्राप्त होने वाले कुल राजस्व का 8.29 प्रतिशत सीमेंट की ढुलाई से प्राप्त करता है जबकि 46.47 प्रतिशत हिस्सा कोयले की ढुलाई से अर्जित होता है।
यह थी रेलवे को माल ढुलाई से प्राप्त होने वाले राजस्व की रिपार्ट,उम्मीद है आँकड़े आपके लिये सहायक सिध्द होंगे।

railway exports from india

Recent Posts